e vehicles

फोटो: DNA India

कार और बाइक चालकों की होने वाली है चांदी, कम होंगे इलेक्ट्रिक व्हिकल के दाम

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि एक वर्ष में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल कारों के बराबर हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने जून 17 को कहा कि सरकार पेट्रोल और डीजल की जगह एथनॉल के प्रोडक्शन पर जोर दे रही है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम भी कम होंगे। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर कम खर्च कर हमें विदेशी मुद्रा बचाने में मदद मिलेगी।

शनि, 18 जून 2022 - 12:41 PM / by रितिका

Tags: Nitin Gadkari, Minister Nitin Gadkari, Road transport and highways, Electronic vehicles

Courtesy: Zee News

Road

फोटो: Mint

पहली बार बनाई गई स्टील से सड़क: गुजरात

गुजरात में हजीरा पोर्ट के पास देश की पहली छह लेन की स्टील की सड़क का निर्माण हुआ है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के आधार पर इंजीनियर्स और रिसर्च टीम ने एक किलोमीटर लंबी इस सड़क को ट्रायल के लिए बनाया है जिसकी सफलता के बाद अन्य राज्यों में इसे बनाया जाएगा। इस सड़क पर ट्रायल के तौर पर रोज 1000 से अधिक ट्रल 18 से 30 टन वजन लेकर गुजरे मगर सड़क में कोई बदलाव नहीं आया।

रवि, 27 मार्च 2022 - 11:20 AM / by रितिका

Tags: Gujarat, Gujarat Government, Road Development, Road transport and highways

Courtesy: News 18 Hindi

toll plaza

फोटोः DNA India

मध्य प्रदेश सरकार का ऐलान, अब निजी वाहनों मिलेगी को टोल टैक्स देने राहत

PWD के द्वारा 200 सड़कों का सर्वे कराने के बाद MP सरकार ने नीति बदलाव किया है। ऐसे सभी वाहन जिनका इस्तेमाल बतौर कमर्शियल वाहन नहीं होता है, वो टोल टैक्स में रियायत के दायरे में आएंगे। नए नीति के तहत अब संचालन और हस्तांतरण के द्वारा बनाई गई सभी सड़कों पर अब टोल नहीं लगेगा, जनता को इससे काफी राहत मिलेगी। मध्य प्रदेश सरकार ने टोल टैक्स से जुड़ी पॉलिसी में बदलाव के बाद ये फैसला सुनाया है।

शनि, 26 फ़रवरी 2022 - 07:25 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Madhya Pradesh Government, toll tax, Road transport and highways

Courtesy: Zee News

Nitin Gadkari

फोटो: ABP News

अगले दो वर्षों में होगा 60 हजार किमी के विश्व-स्तरीय हाईवे का निर्माण- नितिन गडकरी

भारत में सड़क विकास पर 16वें वार्षिक सम्मेलन में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान किया है। इस सम्मेलन में उन्होंने अगले दो वर्षों यानि 2024 तक 60 हजार किलोमीटर विश्व-स्तरीय हाईवे के निर्माण का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हम अगले दो वर्षों में प्रतिदिन 40 किलोमीटर की दर से 60 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण करेंगे। इसके लिए अगले दो वर्षों में 15 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

सोम, 12 जुलाई 2021 - 10:00 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Nitin Gadkari, Highway, Central Government, Road transport and highways

Courtesy: Drivespark News

Yamuna Expressway

फोटो: Indian Express

तय से कम समय में सफर करने पर यमुना एक्सप्रेस-वे पर कटेगा चालान

यमुना प्राधिकरण एक्सप्रेस-वे के दोनों छोर पर टाइम बूथ लगायेगा, जिससे एक्सप्रेस-वे पर वाहन के चढ़ने और दूसरे छोर पर पहुंचने के समय का पता चलेगा। अगर वाहन तय समय से पहले दूसरे छोर पर पहुंचता है तो ऑनलाइन माध्यम से वाहन का चालान काटा जायेगा। कार व अन्य हल्के वाहनों के लिये यह सीमा 99 मिनट तथा भारी वाहनों के लिये समय सीमा 124 मिनट रखी गयी है। आगरा और ग्रेटर नोएडा ज़ीरो प्वॉइंट की दूरी 165 किलोमीटर की है।

read-more

सोम, 05 जुलाई 2021 - 01:20 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Yamuna Expressway, Greater Noida, Agra, Road transport and highways, Expressways, Road Accidents

Courtesy: The Mint

Delhi-Meerut Expressway

फोटो: The Financial Express

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के द्वारा 2.5 घंटे की जगह सिर्फ 45 मिनट में होगी यात्रा

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को आम जनता के लिए खोलने की घोषणा की है। जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2018 में रखी थी, जो 2020 में आम नागरिक के लिए बनकर तैयार है। इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली-मेरठ के बीच का सफर 2.5 घंटे से कम होकर सिर्फ 45 मिनट हो… read-more

शुक्र, 02 अप्रैल 2021 - 08:46 PM / by Shruti

Tags: Nitin Gadkari, Road transport and highways, Road & Transport ministry, Delhi-Meerut Expressway

Courtesy: Drivespark News

NHAI Project

फोटो: Momspresso

NHAI की 888 सड़क परियोजनाएं हैं पीछे, सड़क मंत्रालय ने कहा नई की बजाए अधूरे पर ध्यान दें

संसद के पटल पर मार्च 9 को पेश की गयी एक रिपोर्ट के अनुसार हाई-वे विस्तार कार्यक्रम को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा 888 परियोजनाएं देरी से चलाया जा रहा है। जिसको देखकर यातायात, पर्यटन और संस्कृति पर स्थायी समिति ने कहा कि सड़क परियोजनाओं का बजट 3,15,373.3 करोड़ रुपए है जिनकी कुल लंबाई 27,665 किलोमीटर है एवं आने वाले वर्षों में एनएचएआई के 97,000 करोड़ के ऋण सेवा दायित्व को देखकर ‘परेशान’ है। इस पर मंत्रालय ने एनएचएआई को नई… read-more

गुरु, 11 मार्च 2021 - 12:22 PM / by Shruti

Tags: Road Development, NHAI, Road transport and highways, National Highway Project

Courtesy: The Print News

Fastag

फ़ोटो: Jagran.com

फास्टैग के बहुउद्देश्यीय मूल्यों पर हो रहा काम, डीज़ल-पेट्रोल भरने में भी आएगा काम

फरवरी 15 से टोल से गुजरने वाले वाहन पर लगे फास्टैग के बहुउद्देश्यीय इस्तेमाल पर केंद्र सरकार काम कर रही है। जानकारी के अनुसार कुछ तकनीकी सुधार के बाद फास्टैग की मदद से ही गाड़ी में पेट्रोल-डीज़ल भरवा सकेंगे व पार्किंग सुविधा भी ले सकेंगे। पार्किंग सुविधा में फास्टैग को लाने की बात करते हुए सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- "ट्रायल के तहत हैदराबाद, बेंगलुरु एयरपोर्ट में पार्किंग प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। इसकी सफलता… read-more

बुध, 03 मार्च 2021 - 09:13 AM / by आकाश तिवारी

Tags: FASTag, parking, Modi Government, Road transport and highways

Courtesy: Live hindustan

Toll Plaza

फ़ोटो: Getty Images

गाड़ी में नहीं होगा फास्टैग तो आज से लगेगा दोगुना टोल टैक्स

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने आदेश जारी किया है कि फरवरी 15 से राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों में फास्टैग होना अनिवार्य होगा। वहीं, अगर कोई वाहन टोल प्लाजा से बिना फास्टैग के गुज़रता है तो उसे दोगुना टोल टैक्स देना होगा। राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार यह व्‍यवस्‍था टोल प्‍लाजाओं पर शुल्‍क भुगतान की प्रक्रिया को डिजिटल बनाने, प्रतीक्षा समय को घटाने, ईंधन की बचत करने और यात्रियों को टोल प्‍लाजाओं से आसानी से निकलने… read-more

सोम, 15 फ़रवरी 2021 - 11:37 AM / by आकाश तिवारी

Tags: FASTag, Toll Plaza, toll tax, Road transport and highways

Courtesy: Outlook Hindi

National Highways

फोटो: Google

जल्द ही पूरे होंगे राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य व परियोजना, मोदी सरकार की पहल 

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य में आ यही अड़चनों के दूर होने के बाद केंद्र सरकार ने राज्य सड़कों को दो लेन राष्ट्रीय राजमार्ग  में बदलने की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) लागू कर दी है। इसमें पिछले छह साल में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड आदि राज्यों की 10,000 किलोमीटर सड़कों को राजमार्ग बनाने की घोषणा की गई थी। सड़क परिवहन मंत्रालय ने अक्टूबर 26 को सभी निर्देश राज्यों के प्रमुख सचिवों व विभागाध्यक्षों को भेज दिए है‌।

 

गुरु, 29 अक्टूबर 2020 - 11:02 AM / by तूलिका स्वाति

Tags: Road Development, Modi Government, Highway, Road transport and highways

Courtesy: Live Hindustan