फोटो: India TV News
सरकार ने HAL से 70 टेन-40 बेसिक ट्रेनर विमान खरीदने के लिए दी 6,828 करोड़ रुपये मंजूरी
रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि मोदी सरकार ने भारतीय वायु सेना के लिए 6,828.36 करोड़ रुपये की लागत से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 70 HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की खरीद को मंजूरी दी है। अधिकारियों ने कहा कि विमान की आपूर्ति छह साल की अवधि में की जाएगी।Ten-40 एक टर्बोप्रॉप विमान है और इसे कम गति से निपटने के गुणों के लिए डिज़ाइन किया गया है और बेहतर प्रशिक्षण प्रभावशीलता प्रदान करता है।
Tags: Modi govt, HAL, Deal, aircraft
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: One India
मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट की विंडशील्ड में दरार, सुरक्षित लैंड
मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान SG 3324 (मुंबई-कांडला) की विंडशील्ड FL230 पर क्रूज के दौरान टूट गई। विमान गुजरात के कांडला से आ रहा था। इस घटना के बारे में बात करते हुए, स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया, "5 जुलाई, 2022 को, स्पाइसजेट Q400 विमान SG 3324 (कांडला - मुंबई) का संचालन कर रहा था। FL230 पर क्रूज के दौरान, P2 साइड विंडशील्ड बाहरी फलक टूट गया। दबाव सामान्य पाया गया। विमान मुंबई में… read-more
Tags: SpiceJet, aircraft, LANDING, Mumbai, windshield cracked
Courtesy: Live Hindustan
फ़ोटो: NewsNCR
उत्तर प्रदेश के अमेठी में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट में आई तकनीकी खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
उत्तर प्रदेश के अमेठी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी फुरसतगंज का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की खैरना गांव में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इसे एक ट्रेनी पायलट चला रहा था। प्रशिक्षु पायलट अभय पटेल इस एयरक्राफ्ट को उड़ा रहे थे, इसी दौरान उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने सूझ बूझ दिखाते हुए एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। बताया जा रहा है कि हादसे में विमान के आगे का हिस्सा कुछ डैमेज हो गया है।
Tags: aircraft, emergency, LANDING, aeroplane
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Jagran Images
हवाई अड्डों पर अनिवार्य हुआ मास्क पहनना, डीजीसीए ने विमान के लिए जारी किये नए कोविड मानदंड
देश भर में कोविड -19 मामलों में वृद्धि के बीच, विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (डीजीसीए) ने जून 8 को हवाई अड्डों और विमानों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए। नवीनतम कोविड मानदंडों के अनुसार, हवाई अड्डों और विमानों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है, और विमानन नियामक के अनुसार, जो यात्री पालन करने से इनकार करते हैं उन्हें टेक-ऑफ से पहले डी-बोर्ड किया जा सकता है या उन्हें "अनियंत्रित… read-more
Tags: Mask necessary, Airport, aircraft, rules
Courtesy: News 24 Online
फोटो: Hindustan
मेक इंडिया के तहत अब टाटा कंपनी बनाएगी सैन्य विमान, उत्तर प्रदेश में लगेगा एयरबस प्लांट
टाटा ग्रुप मेक इन इंडिया के तहत सैन्य विमान बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में एयरबस का प्लांट लगाएगा। योजना के तहत एयरफोर्स को 56 एयरबस मिलेंगे। वहीं राज्य के लगभग छह हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है। बता दें कि सैन्य विमानों को बनाने के लिए टाटा ग्रुप और केंद्र सरकार के बीच 22 हजार करोड़ रुपये की डील हुई है। टाटा कंपनी ऐसा करने वाली पहली निजी कंपनी है।
Tags: Tata groups, Airbus, aircraft, make in india
Courtesy: Zee Business
फोटो: Russian Aviation Insider
अफगानिस्तान में हाइजैक हुआ यूक्रेन का विमान, ईरान की तरफ हुआ रवाना
अफगानिस्तान में फंसे अपने देश के लोगों को एयरलिफ्ट करने गए यूक्रेन के विमान को हाईजैक कर लिया गया है। इसकी जानकारी यूक्रेन के उप विदेशमंत्री येवगेनी येनिन ने दी है। येनिन ने बताया कि, अगस्त 22 को हमारे प्लेन को अज्ञात लोगों द्वारा हाईजैक कर लिया गया है। अगस्त 24 को इस विमान को ईरान ले जाया गया है। इसके बाद ईरान के मंत्री ने भी दावा किया है कि, ये विमान नार्थ-ईस्ट के एयरपोर्ट पर फ्यूल लेने आया था।
Tags: Afghanistan, Taliban, Ukraine, aircraft
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: 100 Knots
महाराष्ट्र में क्रैश हुआ एविएशन एकेडमी का एयरक्राफ्ट
महाराष्ट्र के जलगांव में जुलाई 16 को शाम 4:30 बजे MNIMS एविएशन एकेडमी का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया, जिसमें फ्लाइट इंस्ट्रक्टर की मौत हो गई, जबकि महिला ट्रेनी अंशिका गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला ट्रेनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एयरक्राफ्ट के क्रैश होने की वजह अब तक सामने नहीं आई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने… read-more
Tags: Aircraft Crash, aircraft, Maharashtra, National
Courtesy: Dainik Bhaskar News
फोटो: Naval Technology
आग की लपटों में घिरा भारतीय नौसेना का एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य
भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रमादित्य में मई 8 की सुबह आग लगने की खबर सामने आई है। नौसेना के एक प्रवक्ता के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने नौसैनिकों के रहने के स्थान से धुआं उठता देखा, जिसके तुरंत बाद जहाज पर तैनात कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग से किसी बड़े नुकसान की अभी खबर नहीं मिली है। बता दें , INS विक्रमादित्य फिलहाल कारवार बंदरगाह पर है।
Tags: INS vikramaditya, Fire, Indian Navy, aircraft
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो: News18
बांग्लादेशी एयरलाइन्स पर भारत करेगा कार्रवाई
बांग्लादेश एयरलाइंस यूनाइटेड एयरवेज का विमान अगस्त 2015 में एक दुर्घटना के बाद से रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पार्क किया गया था। अब तक इस विमान के पार्किंग व अन्य तकनीकी शुल्क कुल 1.5 करोड़ रुपये हो गए है। यूनाइटेड एयरवेज को शुल्क चुकाने के लिए 15 दिन का अंतिम मौका दिया गया है। अगर कंपनी भुगतान करने में असफल रहती है तो मामला एएआई के कानूनी विभाग में जाएगा और इस विमान को जब्त करने की प्रक्रिया की जाएगी।
Tags: Bangladesh, Airlines, United Airlines, aircraft, parking, charge free
Courtesy: Amarujala News
फोटो: Google
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए आ रहा दूसरा VVIP विमान
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तैयार बोइंग 777 एअरक्राफ्ट का दूसरा विमान अक्टूबर 24 को अमेरिका से भारत आ रहा है। इस विमान का नाम Air India One है। भारत ने 2008 में बोइंग से डील की थी जिसके अनुसार डील का पहला विमान B777 अक्टूबर 1 को भारत पहुंच चुका है। यह विमान जुलाई महीने में ही भारत को सौंपा जाने वाला था पर कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हुई।
Tags: India, Boeing US, aircraft
Courtesy: Live Hindustan