फ़ोटो: Republic Bharat
ब्रिटिश मूल की सिख आर्मी ऑफिसर प्रीत चंडी ने पहली "गैर श्वेत महिला" बनकर रचा इतिहास
ब्रिटिश मूल की सिख सेना में 32 वर्षीय अधिकारी प्रीत चंडी ने अकेले दक्षिणी ध्रुव का सफर पूरा करके पहली "गैर श्वेत महिला" बनकर इतिहास रच दिया। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, चंडी का साहसिक कार्य पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था। चंडी ने अंटार्कटिका के हरक्यूलिस इनलेट से अपनी इस यात्रा की शुरुआत की थी। उन्होंने जनवरी 3 को घोषणा करते हुए बताया 700 मील लगभग 1126 किलोमीटर लंबे ट्रेक को 40 दिन में पूरा किया है।
Tags: Travel, south pole, army officers, British, Created history
Courtesy: Aajtak News
फोटोः ZEE News
इंदौर में एक साथ 30 अफसर हुए कोरोना पॉजिटिव
इंदौर के चीफ मेडिकल और हेल्थ अफसर बीएस सेतिया ने इंदौर स्थित आर्मी वॉर कॉलेज महू में 30 अफसरों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। इन अफसरों ने सितंबर 23 को कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने बताया कि ये सभी अफसर अलग-अलग राज्यों से ट्रेनिंग लेकर आए थे और इन सभी ने कोरोना टीकाकरण के दोनों डोज़ ले लिए थे। ये सभी मिलिट्री अस्पताल में निरीक्षण में है।
Tags: army officers, Infected, corona positive, MP news
Courtesy: Hindustan News Hindi