BMC Guidline

फ़ोटो: TV9 Bharatvarsh

BMC कमिश्नर ने लगाया मुंबई में नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते दिसंबर 24 को मुंबई महानगरपालिका आयुक्त ने नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किये है। आदेशानुसार खुली या बंद जगहों पर लोगों के इकट्ठा होने की मनाही है। ये आदेश दिसंबर 25 रात 12 से मुंबई मैं लागू कर दिया गया है। बीएमसी कमिश्नर IAS चहल ने कहा, अगर इन आदेशों का उल्लंघन किया गया तो संबंधित पर आईपीसी की धाराओं और आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

शनि, 25 दिसम्बर 2021 - 09:40 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Covid-19, New Year Celebration, Banned, BMC

Courtesy: Aajtak News

Taslima Nasrin

फोटो: Shortpedia

तसलीमा नसरीन ने फेसबुक पर लगाया उनका फेसबुक अकाउंट 7 दिनों के लिए बैन करने का आरोप

प्रसिद्ध बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने नवंबर एक को आरोप लगाया कि सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने उनके फेसबुक अकाउंट को एक बार फिर सात दिनों के लिए बैन कर दिया है। तस्लीमा ने ट्विटर पर कहा, "सच बोलने के लिए फेसबुक ने मुझे फिर से 7 दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया।" इस साल मार्च 16 को नसरीन ने आरोप लगाया था कि फेसबुक ने उन्हें 24 घंटे के लिए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने से रोक दिया है।

सोम, 01 नवंबर 2021 - 12:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: taslima nasreen, facebook account, Banned

Courtesy: News24 Online

Whatsapp

फोटो: Hipertextual

व्हाट्सएप ने 30 लाख 27 हजार भारतीय अकाउंट्स पर लगाया प्रतिबंध

सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने जून और जुलाई के दौरान भारत के 30 लाख 27 हजार अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। व्हाट्सएप की यूजर सेफ्टी मंथली रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन दुरुपयोग को रोकने और यूजर्स की सुरक्षा के लिहाज से ये कदम उठाया गया है। भारत के शिकायत अधिकारी द्वारा 316 अपीलों में से 73 अकाउंट को बैन हुए। वहीं व्हाट्सएप ने अपने स्वयं के स्वचालित टूल का उपयोग कर बाकी के अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया है।

गुरु, 02 सितंबर 2021 - 05:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: whatsapp policy, Banned, Social Media, Digital safety

Courtesy: Gadget360

Online Game

फोटो: Film Daily

ऑनलाइन गेमिंग को लेकर चीन सरकार ने अपनाया अनोखा तरीका

चीन की सरकार ने बच्चों के बीच बढ़ते ऑनलाइन गेम के क्रेज को देखते हुए नए नियम बनाए हैं। अब बच्चे सप्ताह में केवल 3 घंटे ऑनलाइन गेम खेल पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने यह नए नियम बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए बनाए हैं। नए नियमों के तहत ऑनलाइन गेम प्रोवाइडर बच्चों को सप्ताह के अंतिम 3 दिनों में हर दिन केवल 1 घंटे के लिए सर्विस दे सकते हैं।

बुध, 01 सितंबर 2021 - 08:45 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: China, Online Games, gaming industry, Banned

Courtesy: Gadget360

drone

फोटो: Dronelife

श्रीनगर में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर लगाया गया ड्रोन पर बैन

जम्मू एयर फोर्स बेस पर हमले के बाद सुरक्षा कारणों के मद्देनजर श्रीनगर में ड्रोन के रखने, बिक्री करने और इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया गया है। प्रशासन का आदेश है कि जिनके पास भी ड्रोन अथवा कोई भी ऐसा उपकरण हो तो उसे पास के पुलिस स्टेशन में जमा करायें। सरकारी विभाग जो ड्रोन का इस्तेमाल कृषि, मौसम या आपदा प्रबंधन में करते हैं, उन्हें भी ड्रोन के इस्तेमाल से पहले स्थानीय थाने में सूचना देनी होगी है।

रवि, 04 जुलाई 2021 - 09:35 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Drone Attack, jammu airforce station, Terrorist attack, Banned, Security threat, High Alert, Srinagar, Shrinagar

Courtesy: Ndtv Hindi News

Olly Robbinson play once again for england

फ़ोटो: The Guardian

ओली रॉबिंसन खेल सकते हैं इंग्लैंड के लिए मैच, पिछले महीने लगा था प्रतिबंध

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के पुराने नस्लीय ट्वीट्स की वजह से उनपर  लगे प्रतिबंध को लेकर ईसीबी ने जून 30 को सुनवाई की, जिसके बाद आयोग ने यह फैसला किया कि रॉबिंसन को आठ मैचों के लिए निलंबित किया जाए। ईसीबी ने बयान में कहा, वह पहले ही तीन मैच से बाहर रह चुके हैं। अब वह तत्काल प्रभाव से क्रिकेट खेलने के लिए स्वत्रंत हैं। ओली रॉबिन्सन इस मामले के बाद पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके थे।

रवि, 04 जुलाई 2021 - 07:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Olly robbinson, England, fast bowler, Banned

Courtesy: Zee News

PRESIDENT

फोटो: Al zazeera

राष्ट्रपति इब्राहिम की जीत के बाद अमेरिका और ईरान में बढ़ा तनाव

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की जीत पर अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ रहा है। जून 22 को अमेरिकी अधिकारियों ने ईरान सरकार से संबंधित कई न्यूज वेबसाइट पर रोक लगाई है। अमेरिका और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच यह जरुरी कदम है, जिसे ईरानी मीडिया पर अमेरिकी कार्रवाई के रूप में देख सकते हैं। ईरानी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने अमेरिकी सरकार के द्वारा वेबसाइट बंद करने की सूचना दी है।

बुध, 23 जून 2021 - 12:02 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: America, Iran, World news, Banned

Courtesy: ZEE NEWS

Donald Trump

फोटो: THE ECONOMIC TIMES

फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट दो साल के लिए किया निलंबित

हिंसा को बढ़ावा देने के मामले में फेसबुक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को दो साल के लिए निलंबित करने का फैसला लिया है। कंपनी का कहना है कि उसकी जांच में जनवरी 6 को कैपिटल बिल्डिंग पर हमले से पहले उन्होंने हिंसा को बढ़ावा देने का प्रयास किया। ट्रंप ने फेसबुक के इस फैसले को उन 7.5 करोड़ वोटरों का अपमान बताया जिन्होंने उनको वोट दिया।

शनि, 05 जून 2021 - 11:30 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Facebook, Banned, Donald Trump, Mark Zuckerberg

Courtesy: NavBharat Times

facebook-instagram-twitter

फोटो: MPNRC

नए दिशा-निर्देशों का पालन करने की डेडलाइन खत्म, तो क्या बैन होंगे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम!

भारत सरकार ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम को नई दिशा-निर्देशों की मंजूरी देने के लिए मई 25 तक की डेडलाइन दी थी, ऐसे में मई 26 से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लागू हो जाएंगे। हालांकि फेसबुक ने डेडलाइन खत्म होने से पहले बयान जारी करके कहा कि, वो नई दिशा-निर्देशों का सम्मान करती है और उनको लेकर सरकार से बातचीत चल रही है। इसके साथ ही कंपनी दिशा-निर्देशों लागू करने की दिशा में काम कर रही है।

बुध, 26 मई 2021 - 10:15 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Facebook, Twitter, Instagram, Social Media, Banned

Courtesy: Jagran

Battle ground India

फोटो: 91MOBILES

PUBG के बाद Battleground Mobile India गेम पर मंडरा रहा बैन का खतरा

यूनियन मिनिस्टर और मौजूदा अरूणाचल प्रदेश के एमएलए निनोंग एरिंग ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर PUBG के नये वर्जन  Battleground Mobile India को बैन करने की बात की है। एरिंग ने आरोप लगाया है कि Krafton India ने Tencent के ही कर्मचारियों की हायरिंग की है, जो कि एक चाइनीज टेक्नोलॉजी फर्म है। जिस पर शिकायत के बाद गेम को प्रतिबंधित करने की माँग की गयी है। ये पुराने PUBG गेम का नया वर्जन हैं, जिसे दोबारा लाँन्च किया जा रहा है।

सोम, 24 मई 2021 - 12:02 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Batttle ground India, PUBG, Banned, Central Government

Courtesy: Dainik Jagran