Indian army

फ़ोटो: the print

कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने किया दो आतंकियों को गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने भारी हथियार व गोला बारूद के साथ दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आतंकवादियों की पहचान हमपोरा निवासी ऐजाज अहमद भट उर्फ हिलाल और सागीपीरा निवासी नसीर अहमद मीर के रूप में हुई है। इनके पास से दो पिस्तौल, पिस्तौल की चार मैगजीन, 58 गोलियां और छह ग्रेनेड बरामद किये गए है। बता दें कि इससे पहले हंदवाड़ा में भी सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था।

शनि, 20 अगस्त 2022 - 11:01 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Jammu and Kashmir, Terrorists, भारतीय सेना, arrest

Courtesy: News18hindi

Indian Army

फोटो: OneIndia

चीन की सीमा पर भारतीय सेना लगाएगी 5जी नेटवर्क

भारतीय सेना ने फैसला किया है कि अब चीन की सीमा पर भी संचार प्रणाली को बढ़ाया जाए। भारतीय सेना अब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर 4जी और 5जी नेटवर्क प्रणाली विकसित करने जा रही है। इसके लिए भारतीय सेना रिक्वेस्ट फॉर इंफॉर्मेशन जारी कर चुकी है। इसके बाद मोबाइल कंपनियां हाई स्पीड नेटवर्क स्थापित कर सकेंगी। इस नेटवर्क का उपयोग पहाड़ी, अर्ध पहाड़ी और 18 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात जवान करेंगे।

बुध, 27 जुलाई 2022 - 10:50 AM / by रितिका

Tags: भारतीय सेना, 5G Network, china border, border

Courtesy: AajTak

Hundred Feet High Tricolor Nation Flag

फोटो: One India

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में लगाया गया 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

एक रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना ने जुलाई 14 को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया। उन्होंने कहा कि कुलीद चौक पर ध्वज की स्थापना 40 दिनों के रिकॉर्ड समय में पूरी हुई और यह जम्मू क्षेत्र में अपनी तरह का एक अनूठा कार्यक्रम है। सेना द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, शहीद स्मारक किश्तवाड़ के उन लोगों को समर्पित है जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान की है।

शुक्र, 15 जुलाई 2022 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Hundred feet high tricolor nation flag, Jammu and Kashmir, Kishtwar, भारतीय सेना

Courtesy: Live Hindustan

Jammu And Kashmir

फोटो: India TV News

भारतीय सेना ने पुंछ में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की; गश्त तेज: जम्मू-कश्मीर

भारतीय सेना ने जुलाई 12 और 13 की दरम्यानी रात पुंछ में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। रक्षा अधिकारियों ने कहा, "मध्यरात्रि (12/13 जुलाई) के दौरान पुंछ सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास किया गया था, जिसे हमारे सतर्क सैनिकों ने उपयुक्त रूप से विफल कर दिया।" आतंकवादियों द्वारा अपनाए गए अधिकांश मार्गों का पर्दाफाश हो जाने के बाद, वे एक सुरंग और नदी के इलाकों से घुसपैठ… read-more

बुध, 13 जुलाई 2022 - 11:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, भारतीय सेना, foils, poonch border

Courtesy: Jagran News

AgnepTh

फ़ोटो: TimesNow

भारतीय सेना ने अग्निपथ योजना के तहत पहले दौर की भर्ती के लिए एक अधिसूचना की जारी

भारतीय सेना ने पहले दौर की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है।नोटिफिकेशन में योग्‍यता शर्तें, भर्ती प्रक्रिया, वेतन-भत्‍तों से लेकर सर्विस रूल्‍स तक का ब्‍योरा है। अग्निवीरों की भर्ती के लिए पंजीकरण 22 जुलाई से शुरू होगा। केंद्र की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया था कि यह योजना वापस नहीं होगी। ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।

सोम, 20 जून 2022 - 03:25 PM / by Pranjal Pandey

Tags: भारतीय सेना, agnipath, Agniveer, Centre

Courtesy: Hindustan

Drugs

फ़ोटो: The statesman

एलओसी पर सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, जप्त की 44 किलोग्राम ड्रग्स

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मालती-बगलदरा में सुरक्षा बलों ने तस्करों पर दबिश देकर करीब 200 करोड़ मूल्य की 44 किलो ड्रग्स जप्त की है। मिली जानकारी के अनुसार यह नशीले पदार्थ आतंकी गतिविधियों को वित्तपोषित करने के लिए सप्लाई किए जा रहे थे। हालांकि सुरक्षा बलों द्वारा घाटी में चलाए गए इस संयुक्त ऑपरेशन में ड्रग्स की जप्ती के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

रवि, 29 मई 2022 - 12:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Drugs, LOC, भारतीय सेना

Courtesy: Live hindustan

Made in India Radars

फोटो: One India

भारतीय सेना चीन सीमा के लिए ख़रीदगी 12 और 'स्वाति' हथियार खोजने वाले मेड-इन-इंडिया रडार

चीन के मोर्चे पर भारतीय सेना को एक बड़ा बढ़ावा देने के लिए, बल ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित 12 स्वाति हथियार खोजने वाले रडार खरीदने के लिए रक्षा मंत्रालय को एक प्रस्ताव रखा है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने लगभग 1,000 करोड़ रुपये के स्वाति डब्ल्यूएलआर के इस प्रस्ताव को शुरू किया है। इसे उच्च स्तरीय रक्षा मंत्रालय की बैठक में विचार के लिए रखा जाएगा।

शुक्र, 13 मई 2022 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: भारतीय सेना, Made in India, swathi weapon, radars, china border

Courtesy: Amar Ujala News

Jammu And Kashmir

फोटो: India TV News

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, 1 की मौत

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर के लाम इलाके में नियंत्रण रेखा पर एक घुसपैठिए को मार गिराया और आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। अधिकारियों ने बताया कि, "मारे गए घुसपैठिए का शव बरामद कर लिया गया है।" सेना ने लाम इलाके में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को रोका और आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए गोलियां चलाईं, जिसमे आतंकी की मौत हो गयी। 

रवि, 08 मई 2022 - 09:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: भारतीय सेना, Jammu and Kashmir, terrorist killed

Courtesy: NDTV Hindi

Indian army

फोटो: The New Indian Express

सरकार भारतीय सेना के लिए खरीदेगी नए फील्ड गन

भारतीय सेना का आधुनिकरण हो रहा है। रक्षा मंत्रालय ने 105MM/37  कैलिबर माउंटेड गन सिस्टम की खरीद के लिए  RFI जारी कर दिया है। सैन्य उपकरण की खरीद को लेकर रिक्वेस्ट फॉर इंफॉर्मेशन में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना की जरुरतों के बारे में जानकारी दी है। आरएफआई के आधार पर भारतीय सेना में अप्लाई किया जा सकता है। गन सिस्टम नॉर्दन बॉर्डर के पहाड़ और हाई ऑल्टीट्यूड एरिया में तैनात करने में सक्षम होना चाहिए।

शुक्र, 29 अप्रैल 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Indian Army Chief, भारतीय सेना, Defence Ministry

Courtesy: News 18 Hindi

Indian army

फोटो: India.com

सुरक्षा बलों ने घाटी में 2 आतंकी किए ढेर, सर्च ऑपरेशन भी जारी

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां कई नागरिकों की हत्या के आरोपी दो आतंकियों को सेना ने मार्च 29 की रात मार गिराया है। वहीं दोनों के पास से सुरक्षा बलों को बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है और कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी हासिल की गई है। बता दें कि सुरक्षा बलों ने घाटी में सर्च ऑपरेशन चला रखा है जिसके तहत ये कार्यवाही की गई है।

बुध, 30 मार्च 2022 - 10:30 AM / by आकाश तिवारी

Tags: भारतीय सेना, Terrorists, Jammu and Kashmir

Courtesy: AmarUjala