फोटोः NewsClick
दिल्ली में डेंगू के कारण मल्टी ऑर्गन फेल्योर के मामले बढ़े
इस वर्ष भारत की राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण मल्टी ऑर्गन फेल्योर के मामले भी बढ़ रहे हैं। NDTV को इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलिएरी साइंसेस द्वारा यह जानकारी मिली है कि डेंगू से नवंबर 8 को तीन लोगों की मृत्यु हो गई है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक नवंबर 1 से 6 के बीच दिल्ली में डेंगू के कुल 1,171 मामले दर्ज किए गए हैं।
Tags: delhi news, organ failure, dengue cases, dengue spike
Courtesy: NDTV Hindi
फोटोः The Wire
यमुना नदी से झाग हटाने के लिए दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी ने 15 नावों को लगाया
दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी द्वारा यमुना नदी में प्रदूषण के कारण उत्पन्न झाग को हटाने के लिए 15 नावों को लगाया गया है। यमुना नदी में दो-दो नावों के बीच रस्सी बांधकर झाग को हटाने का काम किया जाएगा। इस बात का फैसला दिल्ली सरकार के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग, राजस्व विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा लिया गया है। छठ पूजा के समय इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार पर सफाई करवाने के दावों पर सवाल उठ रहे हैं।
Tags: dpcc, deploys boats, scum, Yamuna River, delhi news
Courtesy: Aajtak News
फोटोः Hindustan
दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 382 तक पहुंचा
दिल्ली एनसीआर में नवंबर 10 को वायु गुणवत्ता सूचकांक 382 हो गई है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली के मुताबिक वायु गुणवत्ता बहुत ही खराब स्थिति तक पहुंच गई है। इसके कारण लोगों को सांस लेने के साथ आंखों में जलन जैसी दिक्क्ते हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी अस्थमा और सांस संबंधि बीमारी वाले मरीजों को हो रही है। हवा की रफ्तार कम होने के कारण प्रदूषण का जहर और बढ़ गया है।
Tags: delhi ncr, Air Pollution, SAFAR, delhi news
Courtesy: newsnationtv
फोटो : TV9 Bharat
अफगानिस्तान मुद्दे पर पहली बार पहल करने जा रहा है भारत
अफगानिस्तान मुद्दे पर पहली बार भारत ने नवंबर 10 को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन करने का फैसला लिया है। इस सम्मलेन में अफगानिस्तान से सटे हुए देशों के साथ आसपास के एशियाई देशों को भी आमंत्रण दिया गया है। इस सम्मलेन की अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार NSA अजित डोवल द्वारा दिल्ली में किया जाएगा। जहां रूस, ईरान, मध्य पूर्व और सेंट्रल एशिया जैसे देशों ने इस सम्मेलन में शामिल होने की पुष्टि की तो वहीं पाकिस्तान ने शामिल होने से इनकार कर दिया।
Tags: NSA, conference, Afghanistan, delhi news
Courtesy: zeenews
फोटो : India Tv
दिल्ली में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है बीजेपी: गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिवाली के बाद हुए प्रदूषण का जिम्मेदार बीजेपी को बताया है। गोपाल राय ने कहा है कि बीजेपी वालों ने जानबूझकर बम पटाखे चलाने के लिए उकसाया जिससे दिल्ली सरकार बदनाम हो। साथ ही उन्होंने बम पटाखे नहीं चलाने वाले लोगों का धन्यवाद किया है। दिल्ली में दिवाली के बाद वाले दिन आतिशबाजी के कारण वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब हो गई है एवं आसमान में धुंध की मोटी चादर दिखाई दे रही है।
Tags: delhi governments, minister gopal rai, Firecrackers, delhi news
Courtesy: NDTV
फोटोः TV9 Bharat
दिवाली के अवसर पर दिल्ली में हो रहा है अयोध्या के 'राम मंदिर' की कॉपी का निर्माण
राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में अयोध्या के 'राम मंदिर' की एक कॉपी बनाई जा रही है। इस कॉपी को लगभग 30 फुट ऊंचा और 80 फुट चौड़ा बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के तमाम मंत्रीगण नवंबर 4 की शाम 7 बजे यहां होने वाली लक्ष्मी पूजा में शामिल होंगे। पूजा के आयोजन को सोशल मीडिया में बड़े स्तर पर लाइव टेलीकास्ट करने की तैयारी की जा रही है।
Tags: Diwali, Ram Mandir, Arvind Kejriwal, delhi news
Courtesy: Aajtak News
फोटोः Dainik Jagran
अरविंद केजरीवाल ने की रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ कैंपेन चलाने की घोषणा: दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने पर अक्टूबर 18 से रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ कैंपेन चलाने की घोषणा की है। इसकी जानकारी खुद अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अक्टूबर 12 को दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने दिल्ली की जनता से हफ्ते में कम से कम एक बार अपनी निजी गाड़ियों का उपयोग नहीं करने का निवेदन किया है। उसके बदले मेट्रो या बस का उपयोग करने को कहा है।
Tags: delhi pollution, Arvind Kejriwal, red light on vehicle off campaign, delhi news
Courtesy: AajTak
फोटोः Dainik Jagran
दिल्ली में नहीं है बिजली समस्या, ऊर्जा मंत्री ने किया दावा
ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कोयले की कमी पर कहा है कि दिल्ली में बिजली की कोई समस्या नहीं है एवं कोयले का भरपूर स्टॉक भी है। बिजली समस्या का प्रचार बेवजह किया गया है। उन्होंने कहा कि पावर की डिमांड बढ़ने के कारण कोयले का प्रोडक्शन भी बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली को आवश्यकता के अनुसार पावर की आपोरती करवाई जा रही है, और आगे भी इसे सुनिश्चित रखा जाएगा।
Tags: ministry of power, power crisis, coal shortage, delhi news
Courtesy: ndtv news
फोटोः Patrika
ऊर्जा मंत्री ने बिजली की समस्या टालने के लिए की बैठक: दिल्ली
दिल्ली में उत्पन्न हुए बिजली संकट का निदान ढूंढने के लिए दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन बिजली कंपनियों BSES राजधानी, BSES यमुना और TPDDL के साथ अक्टूबर 9 को बैठक की। इस बैठक में बिजली की समस्या को टालने पर चर्चा हुई। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को कोयले के कमी की जानकारी देते हुए चिट्ठी लिखी और केंद्र सरकार से इस मामले में दखल देने की गुजारिश… read-more
Tags: delhi news, minister satyendar jain, meeting, power companies, power crisis
Courtesy: Aajtak News
फोटोः Times of India
नई आबकारी नीति के कारण दिल्ली में बंद होंगी है निजी शराब की दुकानें
राजधानी दिल्ली में अक्टूबर 1 से निजी शराब की दुकानें डेढ़ महीने तक बंद रहेगी। नई आबकारी नीति के तहत 266 निजी शराब की दुकानों समेत कुल 850 शराब की दुकानें खुली निविदा द्वारा निजी कंपनियों को दे दी गयी है। निजी कंपनियों द्वारा नवंबर 17 से शराब की खुदरा बिक्री की जाएगी। हालांकि तब तक सरकारी शराब की दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन उन्हें नवंबर 16 तक बंद कर दिया जाएगा।
Tags: delhi news, private liquor shops, excise policy
Courtesy: NDTV