Google

फोटो: CNET

गूगल पर डाटा बेचने के चलते लगा 195 करोड़ का जुर्माना

फ्रांस एंटीट्रस्ट वॉचडॉग ऑथॉरिटी की जांच में पता चला है कि गूगल AdX डेटा को बोली लगाकर बेचता है, जिसके चलते गूगल पर 195 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। गूगल ने इसका विरोध नहीं किया है, इससे पता चलता है कि उसने जुर्माने को मान लिया है।  इससे पहले भी पिछले साल फ्रांस की CNIL ने गूगल पर करीब 900 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था, तब गूगल ने यूज़र की जानकारी के बिना उसकी कुकीज का इस्तेमाल किया था।

बुध, 09 जून 2021 - 01:20 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Google, Fine, France, watchdog

Courtesy: Jagran News

Fine

फोटो: NBC News

एप ना चलाने देने पर इटली ने गूगल पर लगाया 904 करोड़ का जुर्माना

इटली के द्वारा गूगल पर 904 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। आरोप है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन का पता बताने वाले एक सरकारी मोबाइल एप को अपने एंड्राइड ऑटो प्लेटफॉर्म पर चलने नहीं दिया जा रहा है। इटली की प्रतिस्पर्धा व बाजार अथॉरिटी ने एप जूसपास को एंड्राइड ऑटो पर तत्काल उपलब्ध करवाने का आदेश दिया है। एजीसीएम ने कहा कि एंड्राइड से मिले एकाधिकार का दुरुपयोग कर उसने प्रतियोगिता को खत्म करने का प्रयास किया है।

शुक्र, 14 मई 2021 - 09:42 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Google, Italy, Fine, Android

Courtesy: Amarujala News

Chan o cha

फ़ोटो: Dailysarah.com

मास्क नहीं पहनने के आरोप में 14,270 रुपये जुर्माना भरेंगे थाईलैंड के प्रधानमंत्री

कोरोना महामारी के दिशानिर्देशों के तहत मास्क ना पहनने के आरोप में थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा पर 14,270 रुपए (6000 बात) का जुर्माना लगाया गया है। बैंकाक पोस्ट की खबर के अनुसार थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था, लेकिन अप्रैल 26 के दिन टीका खरीद सलाहकारों के साथ हुई बैठक में प्रधानमंत्री चान-ओ-चा ने मास्क नहीं पहना था, जिसके बाद उन पर जुर्माना लगाया गया है।

मंगल, 27 अप्रैल 2021 - 01:22 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Thailand, Prime Minister, Fine, No-Mask

Courtesy: Punjab kesari

Virat kohli

फ़ोटो: Deccan Chronicle

स्लो ओवर रेट के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान पर लगा 12 लाख का जुर्माना

वानखेड़े स्टेडियम में अप्रैल 25 के दिन खेले गए मैच में स्लो ओवर रेट के चलते बोर्ड ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। ग़ौरतलब है कि आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के चलते अब टीम के कप्तान विराट कोहली को 12 लाख रुपये जुर्माना चुकाना होगा। बता दें कि 2021 के आईपीएल में स्लो ओवर रेट को लेकर मुम्बई के कप्तान रोहित शर्मा पर भी जुर्माना लग चुका है। 

सोम, 26 अप्रैल 2021 - 02:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Virat Kohli, Royal Challenges Bangalore, Fine

Courtesy: Amarujala News

Indian railway

फ़ोटो: Jagran.com

अब ट्रेन में बिना मास्क पाए जाने पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना

भारतीय रेलवे ने कोरोना के दिशानिर्देशों में मास्क लगाने की बात पर अधिक ध्यान देते हुए एक फैसला लिया है। रेल बोर्ड ने एक आदेश जारी कर जानकारी दी है कि रेलवे परिसर और ट्रेनों में मास्क न पहनने वालों पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। रेलवे अधिनियम के तहत अपराध के तौर पर संज्ञान में लिए जाने वाले इस फैसले को तत्काल प्रभाव से 6 महीने के लिए लागू कर दिया गया है।

रवि, 18 अप्रैल 2021 - 03:44 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Indian Railways, No-Mask, Fine

Courtesy: Live Hindustan