Lettuse

फोटो: Britannica

जानें सलाद के पत्ते यानी लेट्यूस के फ़ायदे

सलाद के पत्ते यानी लेट्यूस सलाद में बाकी सब्जियों की अपेक्षा में ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। वजन कम करने के लिए लेट्यूस जरूर खाना चाहिए क्योंकि इसमें कैलोरी कम होती है और पोषक तत्व अधिक होते हैं। इसमे पेंटोबार्बिटल होने के कारण तनाव दूर करने की क्षमता होती है जिससे बेहतर नींद आती है। लेट्यूस में लैक्टुक्सैन्थिन तत्व पाया जाता है जो डायबिटीज़ में फायदेमंद होता है और ब्लड शुगर कंट्रोल में रखता है। लेट्यूस से खून की कमी से होने वाली एनीमिया को… read-more

शुक्र, 26 मार्च 2021 - 03:14 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: lettuse, salad, healthy diet, Health News

Courtesy: News18

protein for vegan

फोटो: Hindi.Latestly

शाकाहारी हैं तो प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें

प्रोटीन हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी होता है। यह कोशिकाओं के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। शाकाहारी लोगों के लिए ड्राई फ्रूट, बादाम, अखरोट, मूंगफली और दालें- मसूर, अरहर और मूंग दाल हाई प्रोटीन के अच्छे सोर्स हैं। इसके अलावा ओट्स ,पीनट बटर, सोयाबीन, हरी मटर, दूध , पनीर और हरी पत्तेदार सब्जियों में प्रोटीन के साथ भरपूर मात्रा में आयरन, कैल्शियम के गुण भी पाए जाते हैं। आप अपनी डाइट में हरी सब्जियों में जैसे पालक, गोभी और ब्रोकली को शामिल कर… read-more

मंगल, 23 मार्च 2021 - 05:04 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: protein, Vegan Diet, healthy diet, Healthy Lifestyle

Courtesy: Aajtak News

Vitamin K

फोटो: Medical Dialogues

जानें क्यों अच्छी सेहत के लिए जरूरी है विटामिन K

विटामिन k की कमी होना सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इसकी कमी होने से हड्डियों का कमजोर होना, नाक, मसूड़ों और यूरिन से खून आना, घाव से अधिक रक्त बहना और दिल से जुड़ी गंभीर समस्यांए हो सकती है। चोट लगने पर खून का थक्का बनाकर ब्लीडिंग को रोकने का काम भी विटामिन K करता है। ऐंटी-इंफ्लेमन्ट्री गुण होने के कारण यह स्ट्रेस से भी निजाद दिलाता है। पालक, केला, चुकंदर, ब्रोकली, सेलेरी, खीरे, पत्‍तागोभी, मटर और बींस में विटामिन k पाया जाता है… read-more

रवि, 21 मार्च 2021 - 08:37 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Health Tips, vitamin K, healthy diet, vegetables

Courtesy: News18

Kishmish

फोटो: Pinterest

एनीमिया की समस्या से छुटकारा दिलाती है छोटी किशमिश

किशमिश खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है उतनी ही फायदेमंद भी होती है। किशमिश में प्रचुर मात्रा में फाइबर होता है जो हमारे पाचन तंत्र और कब्ज की समस्या को ठीक करता है। एनीमिया के मरीजों को किशमिश का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए, क्योंकि इसमें आयरन पाया जाता है जो खून की कमी को दूर करने में सहायक होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, फाइटोन्यूट्रिएंट्स और कैल्शियम जैसे तत्व पाए जाते हैं जो हड्डियों को मजबूत रखने और इम्यून सिस्टम को मज़बूत करने में मदद… read-more

रवि, 14 मार्च 2021 - 08:35 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: kishmish, health care, sweet dish, healthy diet

Courtesy: India Tv

Banana Shake

फ़ोटो: The Spruce Eats

जानिए अच्छी सेहत के लिए क्यों जरूरी है ‘बनाना शेक’!

केले के शेक में अनेकों गुणकारी पोषक तत्त्व होते हैं जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखते हैं। केले के शेक में विटामिन सी, विटामिन बी6 पाया जाता है। जिससे पाचन तंत्र को फायदा पहुंचता है और इम्यून सिस्टम मज़बूत बनता है। केले के शेक में पोटैशियम की मात्रा अधिक होती है जिससे किडनी और हार्ट की समस्याओं से बचा जा सकता है। इसीलिये आज ही केले के शेक को अपनी डाइट में शामिल करें। केले में ट्रिप्टोफैन पाया जाता है, जो सेरोटिनिन के स्राव में मदद करता है। यह… read-more

रवि, 14 मार्च 2021 - 05:35 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Banana, health care, shakes, healthy diet

Courtesy: News18

Healthy Diet

फोटो: Pinterest

आंखों की अच्छी सेहत के लिए डाइट में शामिल करें कुछ ख़ास चीज़ें

डिजिटलाइजेशन और प्रदूषण के कारण आंखों की रोशनी पर बुरा असर पड़ रहा है, इसलिए आंखों की रौशनी तेज़ रखने के लिए सही डाइट ज़रूरी है। आंखों की रोशनी तेज़ करने के लिए मछली, नट्स और चिया बीज का सेवन लाभदायक होता है, क्योंकि इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड का स्त्रोत पाया जाता है जो आंखों के लिए बहुत अच्छा होता है। अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्ज़ियां, गाजर और फलियां शामिल करें जो आंखों को मज़बूत करते हैं।

सोम, 08 फ़रवरी 2021 - 04:20 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: healthy diet, Dietician, healthy eyes, Lifestyle tips

Courtesy: Jagran News