Unemployment

फोटो: Zee News

कोरोना के चलते मई में 1.5 करोड़ भारतीयों ने गंवाई अपनी नौकरी

कोरोना महामारी के कारण पिछले महीने मई में 1.54 करोड़ लोगों ने नौकरी गंवाई है। देश में पिछले एक साल से आर्थिक सुधार नहीं हुआ है। वर्तमान बेरोजगारी के आंकड़ों से आगे भी कोई सुधार होने की संभावना नहीं नज़र आ रही है। भारत में जुलाई 2020 से उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति में काफी कमी देखी गयी है। इस साल अप्रैल में 39.7 करोड़ लोगों का रोजगार घटकर 37.5 करोड़ हो गया है। 

बुध, 02 जून 2021 - 12:06 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: jobs unemployment, ICMR, Coronavirus, Economy

Courtesy: ABP News

Cipla launches it's corona testing kit 'ViraGEN'

फोटो: republic world

अब रैपिड एंटीजन टेस्ट-किट 'विराजेन' से घर बैठे ही कर सकेंगे कोरोना टेस्ट

दवा कंपनी सिप्ला की कोरोना टेस्ट किट ‘विराजेन’ मई 25 से बाजार में उपलब्ध हो जाएगी, जिससे लोग घर बैठे ही आसानी से अपना कोरोना टेस्ट कर सकेंगे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से इसे इजाजत दे दी गई है, लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ उन्ही को करने को कहा गया है, जिनमें कोरोना के लक्षण हों| इस किट को यूबायो बायोटेक्नोलॉजी सिस्टम के साथ मिलकर भारत में ही तैयार किया गया है।

मंगल, 25 मई 2021 - 12:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Cipla, Corona Testing Kit, ICMR, ViraGen

Courtesy: news 18 hindi

Corona antigen kit

फोटो: Healthing

ICMR ने रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए दी COVISELF टेस्टिंग किट को मंज़ूरी

कोरोना टेस्टिंग पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। आईसीएमआर ने मई 19 को घर में कोरोना टेस्ट करने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट COVISELF (Pathocatch) को मंज़ूरी दे दी है। इस किट की मदद से नाक द्वारा सैंपल लेकर संक्रमण की जांच कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए नई एडवाइजरी भी जारी हुई है। आईसीएमआर के अनुसार होम टेस्टिंग किट सिर्फ… read-more

गुरु, 20 मई 2021 - 01:25 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: covid 19, Rapid Antigen Test, ICMR, Health Ministry

Courtesy: Dainik Bhaskar

Plasma Therapy

फोटो: The Hindu

कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से हटाई गई प्लाज़्मा थेरेपी

कोरोना की पहली लहर में प्लाज़्मा थेरेपी को कोविड मरीजों के लिए कारगर माना गया था, लेकिन दूसरी लहर में कारगर साबित नहीं होने की वजह से केंद्र सरकार ने प्लाज्मा थेरेपी को कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से हटा दिया है। हेल्थ मिनिस्ट्री के जॉइंट मॉनिटरिंग ग्रुप ने कोविड 19 मरीजों के मैनेजमेंट के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है। वहीं AIIMS और ICMR ने भी नई गाइडलाइंस में प्लाज़्मा थेरेपी को कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल में शामिल नहीं किया है।

मंगल, 18 मई 2021 - 12:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: plasma therapy, Coronavirus, ICMR, AIIMS

Courtesy: Aajtak News

Corona Patient

फोटो: BBC News

ICMR ने जारी कि ब्लैक फंगस के लिए एडवाइजरी

कोरोना के मरीजों में बढ़ते ब्लैक फंगस के खतरे को देखते हुए, सरकार ने इससे बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। ब्लैक फंगस के लक्षणों में नाक का बंद होना, आंख के आस पास दर्द व लाल होना और मानसिक रूप से अस्वस्थ होना शामिल है। ICMR का कहना है कोविड से ठीक हुए लोगों को स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए और मिट्टी में काम करते वक़्त जूते, ग्लव्स के साथ अपने पूरे शरीर को ढक कर रखना चाहिए।

सोम, 10 मई 2021 - 10:22 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: BLACK FUNGUS, Covid-19, ICMR, Health Advisory

Courtesy: ZeeNews

IMCR new study on covaxine

फोटो: Times Now

'कोवैक्सीन' सार्स-कोवि-2 और डबल म्यूटेंट स्ट्रेन के लिए प्रभावी: आईसीएमआर

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अध्ययन के अनुसार देश में निर्मित भारत बायोटेक की कोवैक्सीन सार्स-कोवि-2 के लक्षणों के साथ डबल म्यूटेंट स्ट्रेन के लिए भी प्रभावी है। आईसीएमआर ने कहा है कि नेशलन इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) ने कोवैक्सीन की मदद से यूके, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन्स को सफलतापूर्वक अलग किया है। भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को भारत के साथ अन्य देशों में आपातकालीन… read-more

बुध, 21 अप्रैल 2021 - 05:26 PM / by Shruti

Tags: ICMR, covaxine, new strain, Covid-19, Research Study

Courtesy: the print news

Corona Report

फोटो: ANI

भारत में 72 प्रतिशत कोरोना के मामले केरल और महाराष्ट्र में: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोविड-19 वैश्विक महामारी की स्थिति को लेकर कहा कि, भारत में पिछले सात दिनों के अंदर प्रति मिलियन जनसंख्या पर 56 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 72 प्रतिशत देश के सक्रिय मामले केरल (61,550) और महाराष्ट्र (37,383) में है। देश में कोविड के सक्रिय मामले अब 1,40,000 से भी कम हो गए हैं, जिसमें क्युमुलेटिव पॉजिटिविटी रेट 5.27 प्रतिशत है। पिछले 15 दिन के आकड़ों के अनुसार नए मामलों की रेंज 12,900… read-more

मंगल, 16 फ़रवरी 2021 - 06:13 PM / by Shruti

Tags: Health Ministry, ICMR, Covid-19, Active Case, press conference

Courtesy: Haribhoomi News

Corona Vaccine-Covaxin

फोटोः Express Phrama

अगले वर्ष फरवरी तक आ सकती है स्वदेशी कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन'

कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में बन रही स्वदेशी कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' अगले वर्ष फरवरी तक आ सकती है। भारत बायोटेक और ICMR द्वारा विकसित की जा रही इस वैक्सीन का अंतिम स्टेज का परीक्षण इस महीने से शुरू कर दिया जायेगा। आईसीएमआर के वैज्ञानिक रजनीकान्त के अनुसार यह वैक्सीन अपने सभी परीक्षणों में प्रभावी और सुरक्षित पायी गई है। आकड़ो के मुताबिक भारत अमेरिका के बाद कोरोना वायरस मामलो में विश्व में अभी दूसरे नंबर पर है। 

शुक्र, 06 नवंबर 2020 - 01:15 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, Covaxin, Bharat biotech, ICMR, Coronavirus Vaccines

Courtesy: ZEENEWS

Balram Bhargav-ICMR

फोटोः ThePrint

दोबारा बन सकते है कोरोना के शिकार, केवल 100 दिनों तक शरीर में रहती है एंटी-बॉडीज

भारतीय चिकित्सक अनुसन्धान परिषद (ICMR) के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बनी एंटी-बॉडी औसतन 100 दिन तक ही शरीर में रहती है जिसके बाद कोरोना संक्रमण का खतरा फिरसे बढ़ जाता है। परिषद के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा है कि WHO के अनुसार दुनियाभर में लगभग दो दर्ज़न लोग फिरसे कोरोना से संक्रमित हो चुके है। भार्गव ने यह भी बताया कि शोध में यह पाया गया है की कोरोना वायरस लगातार रूप बदल रहा है लेकिन इससे वैक्सीन की प्रभावशीलता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। … read-more

बुध, 14 अक्टूबर 2020 - 05:00 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, antibody, ICMR

Courtesy: LIVEHINDUSTAN

Corona vaccine

फ़ोटो: One india

जानवरों के ब्लड सीरम से कम होगी कोरोना की घातकता: आईसीएमआर

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने हैदराबाद की एक फार्मास्यूटिकल कम्पनी के साथ कोरोना के इलाज के लिए एक नए तरीके की खोज की है। इस नुस्खे में जानवरों के ब्लड सीरम से कोरोना संक्रमण की घातकता को कम किया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने जानवरों के ब्लड सीरम से हाइली प्योरिफाइड 'एंटीसेरा' विकसित किया है, जो कि काफ़ी कारगर है। आईसीएमआर ने यह भी बताया कि इस तरह के नुस्खों का इस्तेमाल  पहले भी कई वायरल बैक्टीरियल संक्रमणों को नियंत्रित करने में किया जा चुका… read-more

शुक्र, 02 अक्टूबर 2020 - 11:35 AM / by आकाश तिवारी

Tags: ICMR, Corona Virus Vaccine, Covid-19

Courtesy: Live hindustan