Vande Bharat

फोटो: Latestly

वंदे भारत ने तोड़े प्लॉट रिकॉर्ड, 52 सेकेंड में पार किया 0 से 100 तक का फ्रेम!

बुलेट ट्रेन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत का तीसरा ट्रायल अहमदाबाद और मुंबई के बीच सफलतापूर्वक पूरा हुआ। वंदे भारत ने 52 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ ली। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “यह उल्लेखनीय है कि तीसरे वंदे भारत की अधिकतम गति 180 किमी / घंटा है। यह बुलेट ट्रेन द्वारा लिए गए 55 सेकंड की तुलना में 52 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की… read-more

रवि, 11 सितंबर 2022 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Indian Railways, Vande Bharat Express, broke record, bullet train

Courtesy: Amar Ujala News

indian railway

फोटो: DNA India

भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका, 91000 रुपये हो सकती है सैलरी

भारतीय रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक छात्र रेलवे की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती प्रकिया के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अक्टूबर चार रखी गई है। इस भर्ती के जरिए कुल 16 पदों को भरा जाना है। आवेदनकर्ता की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। आवेदनकर्ताओं को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान भी करना होगा।

शनि, 10 सितंबर 2022 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: recruitment, Indian Railways, RAILWAYS

Courtesy: News 18 Hindi

Indian railways

फ़ोटो: National herald

रेलवे ने पहिया कारखाने के लिए जारी किया टेंडर, अब देश में ही बनेंगे ट्रेन के पहिए

"मेक इन इंडिया" प्लान के तहत अब देश में ही ट्रेन के पहिए बनाए जायेंगे। रेलवे ने प्राइवेट कंपनियों को पहिए बनाने के लिए कारखाना लगाने का टेंडर जारी किया है। इन कारखानों में हर वर्ष कम से कम 80000 पहिए बनाए जायेंगे, जिससे भारत आगामी समय में रेल पहियों का निर्यातक भी बन सकेगा। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने पहली बार रेल पहिया प्लांट लगाने के लिए निजी कंपनियों को आमंत्रित किया है।

शनि, 10 सितंबर 2022 - 04:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Indian Railways, Tender, train wheel, private company

Courtesy: Live hindustan

Indian railways

फ़ोटो: National herald

अब ट्रेन का कन्फर्म टिकट कैंसल करवाने पर लगेगा जीएसटी

वित्त मंत्रालय की टैक्स रिसर्च यूनिट द्वारा अगस्त तीन के अनुसार अब ट्रेन का कन्फर्म टिकट कैंसल करवाने पर कैंसिलेशन शुल्क के साथ साथ जीएसटी भी देना होगा। दरअसल किसी भी क्लास में टिकट को रद्द करवाने पर कैंसिलेशन शुल्क पर पांच फीसदी की दर से जीएसटी शुल्क लिया जाएगा, लेकिन सेकंड क्लास स्लीपर की टिकट रद्द करवाने पर कोई जीएसटी वसूल नहीं किया जाएगा। बता दें कि भारतीय रेलवे ने हाल ही में यात्रा के शुल्क पर भी इजाफा किया था।

सोम, 29 अगस्त 2022 - 05:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Indian Railways, GST, confirm ticket, seat

Courtesy: NDTV

Indore Delhi train

फ़ोटो: Mint

इंदौर से राजधानी दिल्ली का सफर हुआ और आसान, शहर को मिली नई ट्रेन की सौगात

मध्यप्रदेश के इंदौर से अब दिल्ली का सफर और आसान हो गया है। इस रूट पर एक और ट्रेन की शुरुआत हो गई है। दोनों दिशाओं से हफ्ते में तीन दिन चलने वाली नई दिल्ली-इंदौर त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अगस्त 24 के दिन इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि इंदौर से यह ट्रेन प्रति बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी।

गुरु, 25 अगस्त 2022 - 12:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Indore Delhi, train, Indian Railways

Courtesy: Amar ujala

Ramayana Yatra Train

फोटो: Tour My India

रद्द हुई अगस्त 24 को निकलने वाली रामायण यात्रा ट्रेन

भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रामायण यात्रा ट्रेन को अगस्त 24 को रवाना नहीं किया जाएगा। आईआरसीटीसी ने बयान जारी कर बताया कि यात्रियों की संख्या बेहद कम होने के कारण इस ट्रेन को रद्द किया गया है। भारत गौरव के तहत रामायण सीरीज की यह दूसरी ट्रेन है। बता दें कि अगस्त 24 को निकलने के बाद ये ट्रेन अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम आदि स्थानों पर जाती… read-more

सोम, 22 अगस्त 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: IRCTC, IRCTC Bookings, Indian Railways

Courtesy: News 18 Hindi

Kareena kapoor

फ़ोटो: pinkvilla

करीना कपूर पर भरी पड़ा इंडियन रेलवे को लेकर दिया गया बयान

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने हाल ही में भारतीय रेलवे को लेकर बयान दिया था कि उनकी वजह से इंडियन रेलवे को आर्थिक रूप से फायदा पहुंचता है। अब इस बयान के चलते करीना को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है और लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे है। बता दें कि करीना ने यह बयान टीवी शो "केस तो बनता है" में अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के दौरान दिया था।

शनि, 20 अगस्त 2022 - 07:55 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Kareena Kapoor, Indian Railways, Trolling, Lal Singh Chadha

Courtesy: Zeenews

railway apprentice

फोटो: The Indian Express

भारतीय रेलवे में 1654 पदों पर निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

भारतीय रेलवे ने नॉर्थ सेंट्रेल रेलवे में अप्रेंटिस के 1654 पदों पर वेकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार अगस्त एक तक इन पदों पर आवेदन कर सकते है। आवेदनकर्ताओं को 10वीं पास और ITI का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। दोनों के रिजल्ट के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के मुताबिक सफल उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदनकर्ताओं की अधिकमत उम्र 24 और न्यूनतम उम्र 15 वर्ष होनी चाहिए।

सोम, 01 अगस्त 2022 - 01:50 PM / by रितिका

Tags: Indian Railways, recruitment, northern railway, Government Jobs

Courtesy: Zee News

Vande Bharat

फोटो: Navbharat Times

पीएम नरेंद्र मोदी दिखाएंगे वंदे भारत की नई ट्रेन को हरी झंडी

भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेन के नए संस्करण को शुरू करने जा रही है। वंदे भारत की ये तीसरी सेवा होगी, जिसका परिक्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर अगस्त 12 को चेन्नई में किया जाएगा। इसे चेन्नई से इंटिग्रल कोच फैक्ट्री से रवाना किया जाएगा। संभावना है कि ये ट्रेन नवंबर से दक्षिण भारत में विशेष मार्ग पर चलाई जाए। ट्रेन का परिक्षण 100-180 किमी प्रति घंटा से किया जाएगा।

बुध, 27 जुलाई 2022 - 01:00 PM / by रितिका

Tags: Indian Railways, Vande Bharat, vande bharat train, PM Narendra Modi

Courtesy: Zee News

Indian Railways

फोटो: Paliwalwani

रेलवे ने रद्द की 149 ट्रेनें, कई हैं कारण

भारतीय रेलवे ने जुलाई 26 को अलग अलग कारणों से कुल 146 ट्रेनों को रद्द और 11 ट्रेनों को रिशिड्यूल भी किया है। रेलवे ने 34 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया है। ऐसे में रेलवे ने अपील की है कि यात्री अपने गंतव्य पर निकलने से पहले रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट देखें। लिस्ट ना देखना यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। रद्द की गई ट्रेनों में एक्सप्रेस, मेल और प्रीमियम ट्रेनें शामिल है।
 

मंगल, 26 जुलाई 2022 - 01:45 PM / by रितिका

Tags: Indian Railways, RAILWAYS, Trains reschedule

Courtesy: ABP Live