130 kidney disease death in 15 year

फोटो: Depcedcenter.org

सुपेबेड़ा गाँव में सी.के.डी की चपेट में आने से 15 सालों में हुई 130 मौतें

छत्तीसगढ़ के रायपुर से करीब 250 किलोमीटर दूर देवभोग हीरा खदान के पास स्थित सुपेबेड़ा और आस-पास के 9-10 गावों में क्रोनिक किडनी डिसीज़ (सीकेडी) से पिछले 15 सालों में 130 मौतें हो चुकी है। वहीं इन इलाकों के करीब 10-15 हजार की आबादी भी इसकी गिरफ़्त में आ चुकी है जो सरकार के लिए भी एक पहेली बनी हुई है। इस बीमारी के कारणों का पता लगाने का निरंतर प्रयास जारी है। सुपेबेड़ा के ग्रामीणों के अनुसार यहां सी.के.डी से ग्रस्त 80% घरों में एक या एक से… read-more

मंगल, 30 मार्च 2021 - 07:57 PM / by Shruti

Tags: Chattisgarh, Kidney, Kidney disease death, Chattisgarh Government, T.S. Singh Dev

Courtesy: The Print News

Kidney Beans

फ़ोटो: Vinayak Food Group

World Kidney Day 2021: राजमा से रखे किडनी को स्वस्थ

वर्ल्ड किडनी डे पर जानिए कैसे आप अपनी किडनी का बेहतर ख्याल रख सकते हैं वो भी अपने पसंदीदा राजमा से बनी डिशेस खा कर। राजमा में मौजूद फाइबर बिना कैलोरी बढ़ाए पेट भर देता है जिससे आपका वजन कंट्रोल में रहता है। इसमे मौजूद मैग्नेशियम ब्लड प्रेशर को मेंटन रखता है जिससे दिल स्वस्थ रहता  है और हड्डियां मजबूत होती हैं। राजमा प्रोबायोटिक की तरह काम करता है जो डाइजेशन को बेहतर बनता है। राजमा को सब्जी के बजाय उबालकर खाने की सलाह दी जाती है।

गुरु, 11 मार्च 2021 - 01:04 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: rajma, Kidney, world kidney day, health care

Courtesy: Jagran News

Provide Kidney Dialysis to poor people in low rate

फोटो: DPCE Centre

मुंबई के शशांक मोधिया ने "द रीनल प्रोजेक्ट" शुरू कर हेमोडायलिसिस की सुविधा को बनाया किफायती

मुंबई के शशांक मोधिया ने साल 2019 में अपने स्टार्टअप ‘द रीनल प्रोजेक्ट’ की शुरुआत कर टियर 1 और टियर 2 शहरों में रहने वाले 150 किडनी मरीजों को नियमित रूप से किफायती हेमोडायलिसिस की सुविधा प्रदान की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में हर साल लगभग दो लाख किडनी के मरीज़ देखे जाते हैं जिसमें हेमोडायलिसिस के लिए सालाना 3.4 करोड़ सत्र की जरूरत पड़ती है, लेकिन आधे ही पूरे हो पाते हैं। इसके मद्देनजर शशांक ने ये सेवा शुरू की जिससे कुल लागत में 40 फीसदी… read-more

सोम, 08 मार्च 2021 - 08:03 PM / by Shruti

Tags: Kidney, Kidney Dialysis, Mumbai, the rural project

Courtesy: THE BETTER INDIA

kidney Dialysis hospital

फ़ोटो: News18

किडनी डायलिसिस अस्पताल दिल्ली में हुआ शुरू, मुफ्त होगा इलाज

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से शुरू किया गया देश का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल "गुरु हरकिशन किडनी डायलिसिस सेंटर" मार्च 9 से मरीज़ों का इलाज करना शुरू करेगा। अस्पताल में अभी 101 बेड हैं जिसे साल भर में 1000 तक कर दिया जाएगा। कमेटी के चेयरमैन मनजिंदर जीत सिंह ने बताया कि अस्पताल में केवल डायलिसिस होगा और इसके लिए मरीज को कोई पैसा नही देना होगा। दवाइयां भी फ्री में मिलेंगी। अस्पताल 24 घण्टे खुला रहेगा।

रवि, 07 मार्च 2021 - 04:28 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Hospitals, Kidney, Delhi Sikh Gurdwara Management Committee

Courtesy: NDTV

healthy kidney

फोटो: capecod.com

किडनी को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएँ ये तरीके

शरीर में पानी की मात्रा कम होने से किडनी से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए नियमित रूप से 2-3 लीटर पानी का सेवन करें। ऐसा करने से शरीर के अंदर मौजूद गंदगी बाहर निकल जाती है। किडनी को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से सलाद, रोटी, दाल, ताजे व विटामिन-सी से भरपूर फल, हरी-सब्जियां, जूस, ओट्स, सूखे मेवे, डेयरी प्रॉडक्ट्स का सेवन करें। अधिक मात्रा में नमक खाने से किडनी से जुडी समस्या हो सकती है। इसलिए कम मात्रा में नमक का सेवन करें।… read-more

शनि, 26 दिसम्बर 2020 - 03:04 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Kidney, salt, water

Courtesy: panjab kesari

Lalu yadav

फ़ोटो: Getty images

लालू यादव की सेहत से जुड़ी बड़ी खबर, लास्ट स्टेज पर पहुंची चुकी है किडनी

चारा घोटाले में सज़ा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव की सेहत बेहद नाजुक बनी हुई है। उनकी सेहत से जुड़ी बड़ी जानकारी देते हुए डॉ उमेश प्रसाद ने एक मेडिकल रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि लालू को डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि उनकी किडनी अब लास्ट स्टेज पर है। बताया जा रहा है कि लालू यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, तनाव समेत 16 बीमारियों से लड़ रहे हैं।

शुक्र, 25 दिसम्बर 2020 - 08:51 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Lalu Prasad Yadav, disease, Kidney

Courtesy: Aajtak news

Aditya pauwal

फोटो: JHALAK

अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य की किडनी फेल हो जाने के कारण हुई मौत

बॉलीवुड प्लेबैक और भक्ति गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल की मृत्यु हो गयी है। आदित्य की उम्र 35 साल थी। खबरों के अनुसार आदित्य पिछले कई महीनों से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे, जिसकी वजह से वह अस्पताल में एडमिट थे, लेकिन सितंबर 13 को किडनी फेल हो जाने की वजह से उनकी मृत्यु हो गयी। आदित्य पौडवाल भजन और भक्ति गायक थे, और साथ ही वो म्यूजिक कंपोजर भी थे। 

शनि, 12 सितंबर 2020 - 04:16 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Anuradha pauwal, Aditya paudwal, Death, Kidney

Courtesy: panjab kesri