फोटो: India Known
नुशरत बरूचा की फिल्म जनहित में जारी ने ओटीटी पर तोड़ डाले रिकॉर्ड्स
बॉक्स ऑफिस पर चार करोड़ का बिजनेस करने वाली फिल्म जनहित में जारी को ओटीटी प्लेटफार्म पर दर्शकों का अच्छा प्यार मिल रहा है। आंकड़ों के अनुसार नुसरत भरूचा की फिल्म ने आरआरआर और कश्मीर फाइल्स के रिकॉर्ड तोड दिए है। जी 5 पर रिलीज हुई फिल्म ने 100 मिलियन स्ट्रीमिंग मिनट्स का रिकॉर्ड काफी पहले हासिल कर लिया था। बता दें कि फिल्म कंडोम को लेकर जागरूकता अभियान पर बनाई गई है।
Tags: Bollywood, janhit me jaari, Nushrat Bharucha, Movie
Courtesy: Zee News
फोटो: 99lyricstore
"क्या यही प्यार है" का नया वर्जन हुआ रिलीज, अरमान-अमान का छाया जादू
दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर और आरडी बर्मन द्वारा कंपोज किए गए गाने का नया और लेटेस्ट वर्जन "क्या यही प्यार है" रिलीज हो गया है। अरमान मलिक द्वारा गाए और अमान मलिक द्वारा कंपोज किए गए इस गाने के वीडियो में सन्नी कौशल और नुसरत बरूचा नजर आ रहे है। सॉन्ग को टी सीरीज के हेड भूषण कुमार ने कहा कि ये बेहद खूबसूरत मेलोडी है, जिसे अरमान ने नया और फ्रेश नजरिया दिया है।
Tags: Nushrat Bharucha, Sunny Kaushal, Lata Mangeshkar, Armaan Malik
Courtesy: NDTV News
फोटो: NCR News
विशाल और नुसरत फिर करेंगे छोरी 2 में काम, रिलीज हुआ मोशन पोस्टर
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म छोरी 2 का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म के निर्माता टी सीरीज ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म को विशाल फुरिया ने निर्देशित किया है दोनों दूसरी बार साथ में काम कर रहे हैं। ये फिल्म वर्ष 2023 में रिलीज होगी। इसका पहला पार्ट अमेजन प्राइम पर नवंबर 26 को इस वर्ष रिलीज किया गया था, जिसकी… read-more
Tags: Nushrat Bharucha, Chhorii 2, T series
Courtesy: TV 9 Hindi
फोटो: Navbharat Times
नुसरत भरुचा की फिल्म 'छोरी 'का टीजर हुआ रिलीज
अमेजॉन की ओरिजिनल हॉरर मूवी 'छोरी' का टीजर रिलीज हो गया है। सितंबर 14 को अमेज़न प्राइम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा यह जानकारी जारी की है। यह फिल्म मराठी फिल्म 'लपछापी' की रीमेक है जिसका निर्देशन विशाल फुरिया द्वारा किया गया है। फिल्म में सौरभ गोयल, मीता वशिष्ठ और राजेश जायस सहित नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में… read-more
Tags: Amazon Prime, Nushrat Bharucha, Horror Movie, Bollywood
Courtesy: India TV news
फोटोः Indianexpress
छलांग फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़, कुछ ही घंटो में पार किया लाखो व्यूज का आकड़ा
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित राजकुमार राव और नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म 'छलांग' (Chhalaang) का ट्रेलर शनिवार को रिलीज़ हो चुका है। यह फिल्म एक सोशल कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में राजकुमार राव 'मोंटू' नाम के एक पीटी टीचर की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में नुसरत 'नीलू' नाम की एक टीचर के किरदार में दिखाई देंगी। तीन मिनट लम्बे ट्रेलर को दर्शको द्वारा बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा और देखते ही देखते इस ट्रेलर ने यूट्यूब पर लाखो व्यूज का आकड़ा पार कर… read-more
Tags: Rajkummar Rao, Chhalaang, Chhalaang Trailer, Youtube, Nushrat Bharucha
Courtesy: JAGRAN NEWS