Air India

फोटो: Agniban

सिडनी-नई दिल्ली उड़ान में एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी पर हमला

सूत्रों के मुताबिक, सिडनी-नई दिल्ली उड़ान में एक यात्री ने कथित तौर पर एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी पर हमला किया। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "9 जुलाई, 2023 को सिडनी-दिल्ली उड़ान भरने वाले विमान AI-301 पर एक यात्री ने मौखिक और लिखित चेतावनियों के बावजूद उड़ान के दौरान अस्वीकार्य तरीके से व्यवहार किया, जिससे अन्य यात्रियों को परेशानी हुई, जिससे इसमें हमारा एक कर्मचारी भी शामिल है।"

रवि, 16 जुलाई 2023 - 06:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Air India, official, sydney-new delhi, Flight, Assaulted, Passenger

Courtesy: Aajtak News

Dubai

फोटो: Guld Business

दुबई की सरकार हुई पेपरलेस, सालाना बचेंगे 2700 करोड़ रुपये

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए दुबई सरकार पूर्ण रूप से पेपरलैस हो गई है। अब यहां पेपर पर किसी तरह का काम नहीं किया जाएगा। दुबई सरकार के इस फैसले के बाद यहां के 45 ऑफिसों का काम डिजिटल तौर से किया जाएगा। क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इससे करोड़ों अमेरिकी डॉलर की बचत होगी, जो लगभग 2700 करोड़ रुपए हो सकता है।

 

सोम, 13 दिसम्बर 2021 - 08:05 PM / by रितिका

Tags: Dubai, Paperless, environment, official

Courtesy: Zee News

Central Government of India

फोटो: The India Saga

कोरोना की बढ़ती महामारी के कारण सरकार ने कुछ निश्चित मामलों में बढ़ाई समयावधि

पीआईबी में छपी खबर के मुताबिक विभिन्न हितधारकों को हो रही कठिनाइयों और उनके द्वारा प्राप्त हुए अभ्यावेदनों के मद्देनज़र, विभिन्न अधिसूचनाओं के माध्यम से पूर्व में बढ़ायी गई समय सीमा को अब जून 30, 2021 तक बढ़ा दिया है, जिसमें (i) आयकर अधिनियम, 1961 के 'कानून' के अंतर्गंत मूल्यांकन अथवा पुनर्मूल्यांकन के लिए किसी भी आदेश को पारित करने की समय सीमा जिसे धारा 153… read-more

शनि, 24 अप्रैल 2021 - 09:16 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Central Government, official, press release, Income Tax Department, Notification

Courtesy: brifly news