Super Computer

फ़ोटो: Hindustan Times

बिहार का आईआईटी पटना अब सुपर कंप्यूटर पावर से होगा लैस

बिहार का आईआईटी पटना अब सुपर कंप्यूटर पावर से लैस होगा। आईआईटी पटना के एसोसिएट डीन जावर सिंह ने बताया कि इससे न केवल शोध की गुणवत्ता निखरेगी बल्कि राज्य के सामाजिक आर्थिक विकास की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा। बिहार में शिक्षा, चिकित्सा, मौसम पूर्वानुमान, जलवायु परिवर्तन अध्ययन, बाढ़ का अध्ययन, बायोटेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स इस सुपर कंप्यूटर सकारात्मक उपयोग होगा।

मंगल, 28 जून 2022 - 05:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Patna, IIT, supercomputer, research

Courtesy: Hindustan

Heavy Rainfall In Bihar

फोटो: News 18

भारी बारिश से 33 लोगों की मौत; सीएम ने दी 4 लाख रुपये की राहत: बिहार

बिहार के 16 जिलों में भारी बारिश  और आंधी-तूफान से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। मई 20 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मरने वालों के परिवारों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा बिजली गिरने और गरज के साथ छींटे पड़ने के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

शनि, 21 मई 2022 - 06:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Patna, lightning, KILLED, Heavy Rain

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

patna high court

फोटो: The Times of India

पटना हाईकोर्ट में नौकरी पाने का मौका, ऐसें करें आवेदन

पटना हाईकोर्ट ने युवाओं के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए है। इच्छुक उम्मीदवार अप्रैल सात तक आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते है। वेबसाइट के जरिए ही उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। उन्हें फीस जमा कर फॉर्म सबमिट करना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 1000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन… read-more

मंगल, 05 अप्रैल 2022 - 05:30 PM / by रितिका

Tags: Patna, patna highcourt, computer operator, Government Jobs

Courtesy: News 18 Hindi

Patna School Students Hospitalised Bihar Diwas Celebrations

फोटो: India TV News

बिहार दिवस समारोह के दौरान भोजन करने के बाद 100 से अधिक छात्र अस्पताल में भर्ती, कई गंभीर: पटना

पटना में बिहार दिवस समारोह के दौरान दोपहर का भोजन करने के बाद 100 से अधिक स्कूली छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। विवरण के अनुसार, छात्रों में से अधिकांश ने बेचैनी की शिकायत के बाद पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक कई लोगों की हालत गंभीर है। बिहार दिवस समारोह का आयोजन मार्च 22 को किया गया था, जिसमें पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे। 

गुरु, 24 मार्च 2022 - 04:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Patna, Hospitalised, bihar diwas celebrations, School students

Courtesy: News Nation

Bihar

फोटो: Hari bhoomi

हर साल मार्च 22 को बिहार दिवस मनाया जाता है

बिहार दिवस हर वर्ष मार्च 22 को मनाया जाता है। इसी दिन सन 1912 में बिहार को बंगाल से अलग एक स्वतंत्र राज्य का दर्जा मिला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए सभी बिहार वासियों को इस अवसर पर बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में बिहार के वैभवशाली संस्कृति को तारीफ करते हुए तरक्की की कामना की है। इस अवसर पर बिहार की राजधानी पटना में भव्य आयोजन हो… read-more

मंगल, 22 मार्च 2022 - 03:40 PM / by Anand Mishra

Tags: Bihar, Bihar Government, 22March, Patna

Courtesy: Prabhatkhabar

bihar pollution

फोटो: Stuff Unknown

बिहार में खतरनाक स्तर पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स, दिल्ली जैसी हुई हवा

बिहार में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। राज्य के अधिकतर शहरों में प्रदूषण का स्तर दिल्ली के बराबर दिख रहा है। छपरा मे एयर क्वालिटी इंडेक्स 390 रहा जबकि दिल्ली 387 और एनसीआर में 321 दर्ज हुआ। गया में एयर क्वालिटी इंडेक्स 357 दर्ज हुआ। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड परिषद के मुताबिक कोहरा होने से परेशानी बढ़ रही है, जिससे आने वाले कुछ दिनों तक राहत नहीं मिलेगी। 

मंगल, 04 जनवरी 2022 - 07:20 PM / by रितिका

Tags: Bihar, Patna, WEATHER, environment, Air Pollution

Courtesy: News 18 Hindi

NIT Patna

फोटोः Change.org

एनआईटी पटना में शुरू होगी हिंदी में पढ़ाई

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार जैन ने बताया कि संस्थान के द्वारा सत्र 2021-22 बीटेक कोर्स के पहले सेमेस्टर से ही हिंदी में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। छात्र इसके अलावा अंग्रेजी माध्यम से भी पढ़ सकते हैं। प्रो. जैन ने कहा कि भविष्य में अन्य क्षेत्रीय भाषाओं का उपयोग भी पढ़ाई में किया जाएगा। यह देश का पहला संस्थान है जिसने बीटेक की पढ़ाई हिंदी में शुरू की है।

शुक्र, 17 सितंबर 2021 - 04:50 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Patna, engineering studies, Hindi Medium

Jewellery shop

फोटो: pakki khabar

बिहार में सोना कारोबारी की गोली मारकर हत्या

बिहार की राजधानी पटना में हत्या और लूट की एक और घटना सामने आई। अगस्त 10 की रात करीब आधा दर्जन बाइक सवार अपराधियों ने सोना कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में दुकान का एक कर्मी भी घायल हो गया। सूचना के मुताबिक तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने पहले दुकान कर्मी को बंदूक की बट से घायल किया। फिर दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर दुकान के मालिक की गोली मारकर हत्या की और लूट को अंजाम दिया।

बुध, 11 अगस्त 2021 - 07:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Patna, Bihar, Crime, murder

Courtesy: abp news Hindi

Golghar

फोटो: Bihar Story

पटना की ऐतिहासिक पहचान है 235 वर्ष पुराना गोलघर

राजधानी पटना के बीचो-बीच स्थित अपनी ऐतिहासिकता और संरचना के लिए पूरी दुनिया में मशहूर गोलघर की भव्य इमारत 235 वर्षों से पटना की पहचान है। शहर और गंगा के मनोहारी दृश्य को यहाँ से निहारा जा सकता है। बिहार और बंगाल के 1770 के अकाल के बाद अनाज भंडारण के लिये इसका निर्माण अंग्रेज़ी हुकूमत ने कराया था, यह निर्माण जुलाई 20,1786 को पूर्ण हुआ। परंतु अत्यधिक गर्मी होने के कारण इस गोलघर में कभी अनाज संग्रह नहीं किया गया।

बुध, 21 जुलाई 2021 - 08:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Patna, Tourism ministry, Bihar, go to travel, Travel Planning, Domestic Travel

Courtesy: Patna News Live

White Fungus

फोटो: The Hans India

बिहार: पटना में सामने आये व्हाइट फंगस के 4 मामले

बिहार के पटना में व्हाइट फंगस के 4 मामले सामने आए हैं। पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डॉक्टर एसएन सिंह ने बताया कि कोरोना के लक्षण होने के बाद भी इन मरीजों के टेस्ट निगेटिव आ रहे थे, जिसके बाद पता लगा इन्हें व्हाइट फंगस हुआ है। फिलहाल एन्टी-फंगल दवाई देने के बाद अब मरीज ठीक हैं। डॉक्टर के मुताबिक डायबिटीज, कमजोर इम्मयून सिस्टम वाले लोग और कोरोना मरीजों को इसका अधिक खतरा है।

गुरु, 20 मई 2021 - 07:30 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: BLACK FUNGUS, white fungus, Bihar, Patna

Courtesy: Amarujala News