Skin Care

फोटोः SkinKraft

पिंपल्स से बचाव चाहते हैं तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

पिंपल्स से बचाव के लिए चुकंदर, अनार, नींबू, दही, सेब और बेरीज का सेवन करना चाहिए। चुकंदर बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने के साथ स्किन में ग्लो लाता है। अनार खून की कमी दूर करने के साथ पिंपल्स को भी दूर रखता है। नींबू चेहरे पर लगाने से मुहांसों को आने से रोकता है। दही एक प्रोबायोटिक होता है जिसका इस्तमाल स्किन के लिए बहुत आवश्यक होता है। सेब और बेरीज स्किन की क्वालिटी को अच्छा बनता है।

शनि, 30 अक्टूबर 2021 - 09:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: skin care, skin care tips, Diet Plan, avoid pimples, Lifestyle news

Women entrepreneur Aishwarya Ravi

फोटो: Instagram

बेटी की स्किन एलर्जी बनी मां के एंटरप्रेन्योर बनने की वजह

बेटी की स्किन एलर्जी से परेशान बेंगलुरु में रहने वाली ऐश्वर्या आज बेबी प्रोडक्ट्स कंपनी 'नेचर्स डेस्टिनी' की एक सफल महिला उद्यमी है। 29 वर्षीय ऐश्वर्या की बेटी को सन् 2015 में स्किन एलर्जी  हुई थी। जिसके चलते डॉक्टर ने उन्हें स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करने की सलाह दी थी। सलाह को मानते हुए ऐश्वर्या ने घरेलू नुस्खों का सहारा लेकर घर पर ही बेबी… read-more

रवि, 12 सितंबर 2021 - 10:01 AM / by मेघा गुप्ता

Tags: Women Empowerment, Women entrepreneurs, Organic Products, skin care

Courtesy: India times

AC

फोटो: DNA India

एसी की हवा त्वचा को कर देती है रूखा, बचाव के लिए करें ये उपाय

गर्मियों में एसी का उपयोग त्वचा को रूखा बना देता है। इससे बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय किये जा सकते हैं। चेहरे पर 10 मिनट तक दही से मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। ये त्वचा की नमी को बनाए रखने में कारगर है। ज्यादा से ज्यादा पानी पियें, इससे त्वचा की नमी बनी रहेगी और त्वचा पर ग्लो आएगा। चेहरे पर शहद की मसाज भी त्वचा का रूखापन कम करती है।

मंगल, 18 मई 2021 - 07:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: AC, SKIN, skin care, Skin Protection

Courtesy: Boldsky

Beauty Tips

फोटो: World Grain

गर्मियों में त्वचा को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए चावल के आटें का करें उपयोग

गर्मी के मौसम में त्वचा को सुंदर, निखरा और चमकदार बनाने के लिए चावल के आटें का उपयोग करना चाहिए। चावल में कैल्शियम, विटामिन-डी और फाइबर के अलावा आयरन और थायमीन जैसे तत्व पाए जाते जिसके इस्तेमाल से हमारी त्वचा साफ़ और पोषण युक्त होती है। चावल के आटे को दही, शहद, ऑलिव-ऑयल, हल्दी में मिश्रित कर चेहरे और गर्दन पर लगाने से ये मृत कोशिकाओं को आसानी से हटा देता है साथ ही त्वचा को फ्री रेडिकल्स के कारण हुए नुकसान से बचाने में भी प्रभावी साबित होता है… read-more

रवि, 21 मार्च 2021 - 08:45 PM / by Shruti

Tags: skin care, Health & Lifestyles, rice flour, Beauty Tips

Broccoli

फोटो: Unsplash

जानिए ब्रोकोली खाने से होने वाले फायदे

गोभी जैसी दिखने वाली ब्रोकोली एक हरी पत्तेदार सब्जी है जिसमें भरपूर मात्रा में विटामिन्स, मिनरल्स, फाइबर, जैव सक्रिय यौगिक और एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक और फॉस्फोरस जैसे तत्व भी होते हैं जिनसे हड्डियाँ मज़बूत रहती हैं। इसमें मोजूद विटामिन के और एमिनो एसिड त्वचा को संक्रमित होने से बचाते है और प्राकृतिक चमक दिलाते है। ब्रोकोली आंखों के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके बीटा कैरोटीन, विटामिन ए… read-more

गुरु, 18 मार्च 2021 - 01:39 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Broccoli, health care, Health Tips, skin care

Courtesy: ABP Live

skin care in night

फोटो: skin care.com

रात को सोने से पहले अपनाएँ ये ब्यूटी टिप्स, स्किन में आएगी चमक

रोज़ रात को सोने से पहले अपने चेहरे को पानी से ज़रुरु धोएं। स्किन की चमक को बरक़रार रखने के लिए रात को सोने से पहले हर्बल फेस मास्क का इस्तेमाल करें। रोज़ रात को सोने से पहले अपनी आँखों पर क्रीम लगाएं और आँखों में आई ड्राप ज़रूर डालें। अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करें। रोज़ रात को सोने से पहले तेल से अपने बालों की मालिश करना ना भूले। 

रवि, 03 जनवरी 2021 - 06:52 PM / by सपना सिन्हा

Tags: skin care, eye drop, HAIR OIL

Courtesy: her zindagi