Paytm App

फोटो: The Economic Times

पेटीएम लेकर आया सभी यूज़र्स के लिए सिनेमा हॉल से जुड़े कुछ नए अनुभव

ई-वॉलेट कंपनी paytm ने यह एलान किया है कि, वह अब सिनेमा हॉल में फिल्म देखने वालों को एक नया अनुभव प्रदान करेगी। PVR सिनेमाज के साथ paytm कंपनी ने साझेदारी की है। अगर यूज़र्स paytm एप से PVR Cinemas की एक टिकट खरीदते हैं, तो दूसरी टिकट बिल्कुल मुफ्त प्राप्त होगी। कंपनी ने कहा है कि, '''वह दर्शकों को सभी सुरक्षा और कॉन्टेक्ट लैस उपायों के साथ सशक्त बना रही है, जिसमें Mini App Store से लेकर अभिनव सुविधाओं को प्रदान करना शामिल है।''

शनि, 17 अक्टूबर 2020 - 06:17 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Paytm, PVR Cinemas, Unlock 4.0

Courtesy: JAGRAN NEWS

School

फोटो: Research Matters

मध्य प्रदेश में फिलहाल नहीं खोले जाएंगे प्राथमिक और मध्य विद्यालय

कोरोना वायरस महामारी के कारण बहुत सी प्रक्रियाओं में बदलाव किये गए हैं। केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 के चलते स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा है कि, ''अभी प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और मध्य (कक्षा 6 से 8) के स्कूलों को अक्टूबर 15 के बाद नहीं खोला जायेगा। ऐसा करना जोखिम भरा हो सकता है।' मध्य प्रदेश में रोज़ लगभग 1,600 COVID-19 के केस सामने आ रहे हैं।

रवि, 11 अक्टूबर 2020 - 03:24 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Unlock 4.0, Madhya Pradesh, Coronavirus

Courtesy: JAGRAN NEWS

Indian Railway

फोटो: Nai Dunia

Indian Railway: सितम्बर 12 से शुरू होने वाला है 80 नई ट्रेनों का परिचालन

सितम्बर 12 से भारतीय रेलवे की 80 नई और विशेष ट्रेने चलने वाली हैं। सितम्बर 10 से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। www.irctc.co.in वेबसाइट पर टिकट बुकिंग करवाई जा सकती है। यही नहीं सभी यात्री रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पर भी जाकर बुकिंग कर सकते हैं। रेलवे डिपार्टमेंट ने यह जानकारी दी है कि पहले से चल रहीं 230 ट्रेनों की अपेक्षा इन नयी ट्रेनों में बहुत अंतर होगा।

शुक्र, 11 सितंबर 2020 - 03:27 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Indian Railways, RAILWAYS, Unlock 4.0

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR