
फोटो: DNA India
लॉकडाउन में कम हुआ दिल्ली और हैदराबाद का तापमान
कोविड 19 संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के तापमान में 5 डिग्री और हैदराबाद के तापमान में दो डिग्री की कमी दर्ज की गई थी। आईआईटी तिरुपति, ऑस्ट्रेलिया और इटली के शोधकर्ताओं द्वारा मिलकर की गई स्टडी में ये जानकारी सामने आई है। शोधकर्ताओं ने सैटेलाइट तस्वीरों का विश्लेषण किया है। इसमें मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद के तापमान की स्टडी की गई। इसमें सामने आया कि अप्रैल 2019 की तुलना में अप्रैल 2020 में तापमान कम था।