
फोटो: Latestly
टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन लेंगे केएल राहुल की जगह: BCCI
सर्जरी और कोरोना संक्रमण के कारण केएल राहुल T20 सीरीज से बाहर होने पड़ा है। बीसीसीआई की All-India Senior Selection Committee ने जुलाई 29 को एलान करते हुए कहा कि अब टीम में केएल राहुल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन खेलेंगे। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के तरफ से साझा की गई है। बता दें कि टीम इंडिया को विंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।