Smartphone

फोटो: BGR

बंद हो सकता है Xiaomi का पॉपुलर फोन Mi 11 Lite

हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi अपने सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन को डिस्कंटीन्यू कर सकती है। इस हैंडसेट के बंद होने का सबसे बड़ा कारण यह हो सकता है कि कंपनी Mi 11 Lite 5G को जल्द ग्राहकों के लिए लॉन्च कर सकती है। टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार, Mi 11 Lite 4G को भारत में बंद कर दिया गया है, क्योंकि शाओमी इस हैंडसेट के 5जी मॉडल को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

सोम, 02 अगस्त 2021 - 08:35 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Xiaomi, Xiaomi India, 5G, Smartphones

Courtesy: Khabar sansar

Realme Narzo 30 5G

फोटो: GSMArena

Realme का बजट 5G स्मार्टफोन Narzo 30 जून 24 को होगा लॉन्च

Realme के दमदार स्मार्टफोन Realme Narzo 30 5G जून 24 को लॉन्च होने जा रहा है। लीक खबरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन को 13,999 रुपये की कीमत पर पेश किया जा सकता है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Narzo 30 में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।

सोम, 21 जून 2021 - 07:40 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Realme, Smartphones, 5G, new smartphone

Courtesy: Livehindustan

New Data usage Record in india

फ़ोटो: Aaj Tak

भारत मे हर महीने बढ़ रहा है डेटा खपत, 2026 तक इतने लोगों के पास होगा 5G

भारत मे सस्ते मोबाइल डेटा पैक होने से डेली डेटा लिमिट लगभग 4GB है। Ericsson Mobility Report के अनुसार भारत मे जहाँ 2019 में औसत डेटा खर्च 13GB था, तो वही 2020 में ये बढ़कर 14.6 GB हो गया। Ericsson की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रैफिक प्रति स्मार्टफोन भारत का विश्व में दूसरा स्थान है। माना जा रहा है कि, ये डेटा खपत 2026 में 40GB प्रति महीने तक पहुंच जाएगी।

गुरु, 17 जून 2021 - 05:02 PM / by अजहर फारूक

Tags: Ericsson Mobility Report, data pack, 4G, 5G

Courtesy: Aaj Tak

Vivo V21e

फोटो: Telecom Talk

भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Vivo V21e 5G स्मार्टफोन

Vivo का 5G स्मार्टफोन Vivo V21e भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। इसकी कीमत 29,900 रुपये से कम हो सकती है। नए स्मार्टफोन में 6.44 इंच की Full HD+ Amoled डिस्प्ले मिल सकता है। इस 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ 8GB की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। बात करें कैमरा की तो इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर देखने को मिल सकता है।

सोम, 14 जून 2021 - 06:40 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Vivo, Smartphone, new smartphone, 5G

Courtesy: Live Hindustan

Juhi Chawla

फोटो: ABP News

5G नेटवर्क के खिलाफ सुनवाई के दौरान शख्स गाने लगा जूही चावला के गाने

बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला के 5G नेटवर्क के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के दौरान एक शख्स जूही चावला की फिल्म का गाना 'घूंघट की आड़ में दिलबर का' बार-बार गुनगुना रहा था, जिस कारण कार्यवाही थोड़ी देर के लिए बाधित हुई। कोर्ट ने शख्स की पहचान करने और उस पर अवमानना का नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चल रही इस कार्यवाही के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

बुध, 02 जून 2021 - 07:45 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Juhi Chawla, 5G Network, Dehli High Court, 5G

POCO M3

फोटो: DECCAN HERALD

भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च पोको एम3 प्रो 5G स्मार्टफोन: रिपोर्ट

पोको एम3 प्रो 5G स्मार्टफोन को इंडियन आईएमईआई डेटाबेस पर देखने के बाद लॉन्च की उम्मीद लगाई जा रही है। फिलहाल, कंपनी द्वारा इस 5G स्मार्टफोन के भारत लॉन्च की अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। पोको एम3 प्रो 5जी फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट उपलब्ध है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दी गई है। इसके 64 जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 14,200 रुपये है।

गुरु, 27 मई 2021 - 12:02 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Poco M3, Mobile launching, New feature, 5G

Courtesy: NDTV HINDI

Mobile Launch

फोटो: GADGETS360

भारत में जल्द Samsung A22 किया जाएगा लाँन्च, Realme 8 को देगा टक्कर

Realme 8 को Samsung A22 से जबरदस्त टक्कर मिलने वाली है। Galaxy A22 को जल्द भारत में लाँन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार Samsung galaxy A22 सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हो सकता है। यह सबसे कम कीमत 13,000 रुपये में लॉन्च होगा। भारत में A22 सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा। इस स्मार्टफोन को खासतौर पर भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसको 4जी तथा 5जी वर्जन में पेश किया जाएगा। 

रवि, 23 मई 2021 - 10:02 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Samsung, 5G, New feature, Mobile launching

Courtesy: Jagran

Poco

फोटो: GSMARENA

भारत में जल्द लॉन्च होगा Poco M3 5जी

पोको M3 Pro 5जी स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ जल्द ही लॉन्च होगा। कंपनी ने अपने पोको ग्लोबल अकाउंट के जरिए ट्वीट कर जानकारी साझा की है। पोको एम3 प्रो 5जी फोन मई 19 को लॉन्च किया जाएगा। यह Poco M3 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्ज़न होगा। Xiaomi सब-ब्रांड ने पोको एम3 प्रो 5जी फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी ग्लोबल लॉन्च से साझा की है। पोको एम3 प्रो 5जी में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।

रवि, 16 मई 2021 - 09:10 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Poco M3, New feature, affordability, 5G

Courtesy: Gadget 360

realme8-5G

फोटो: Gadgets Now

Realme ने लॉन्च किया भारत का सबसे सस्ता 5G-स्मार्टफोन

Realme ने अपने Realme 8 5G स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरियंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह भारत का सबसे सस्ता 5G-स्मार्टफोन है। इसकी कीमत भारत में 13,999 रुपये है। ये स्मार्टफोन Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जिसके साथ B&W कैमरा और एक मैक्रो लेंस का सपोर्ट है। वहीं फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।

शनि, 15 मई 2021 - 02:16 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Realme, Realme Products, 5G, Flipkart

Courtesy: Jagran News

5G users will extend

फोटो: The Economic Times

5जी लॉन्चिंग के बाद पहले साल में जुड़ेंगे 4 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स: रिपोर्ट

एरिक्सन कंज्यूमर लैब ने 5जी लॉन्चिंग के पहले यह बात स्वीकार की है कि साल में 4 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स सेवा से जुड़ेंगे। 5जी आने से  स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ जाएगी। एरिक्सन इंडिया के हेड और नेटवर्क सॉल्यूशंस हेड नितिन बंसल ने कहा कि " यह देखते हुए कि इंडियन सर्विस प्रोवाइडर 5G की तैयारी कर रहे है, जो इसके प्रति कुछ ग्राहक की अपेक्षा बढ़ाएगा और उन्हें 5जी अपनाने और उपभोक्ता अपेक्षाओं को पूरा करने में मदद करेगा "।

गुरु, 13 मई 2021 - 08:01 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Technology, 5G, Launching, Internet

Courtesy: Dainik Bhaskar