womens protest

The Friday Times

अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाकों ने महिलाओं से की मारपीट, पत्रकारों को किया गिरफ़्तार

अफगानिस्तान में तालिबान की अंतरिम सरकार के एलान के पश्चात काबुल में अलग-अलग जगह महिलाओ के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। तालिबानी लड़ाकों ने प्रदर्शन कर रही महिलाओ से मारपीट की, वहीं कवरेज कर रहे पत्रकारों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सरकार के गठन के पश्चात किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई। बता दे की उक्त सरकार के गठन के विरोध में काबुल के अलावा अन्य शहरों में भी प्रदर्शन तेज़ हुए है।

गुरु, 09 सितंबर 2021 - 05:40 PM / by Abdul Wasim Ansari

Tags: Afganistan, Taliban-Afghanistan, violence against women, news reporter

Courtesy: Aaj tak

taliban government

फोटोः Amar Ujala

नए शिक्षा मंत्री ने सारी डिग्री को बताया बकवास: अफगानिस्तान

तालिबानी सरकार ने अफगानिस्तान का नाम ‘इस्लामिक अमीरात’ घोषित करने के साथ ही उच्च शिक्षा के मामले में भी एक घोषणा की है। देश का शिक्षा मंत्री बनते ही तालिबानी नेता शेख मौलवी नूरुल्लाह मुनीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पीएचडी और मास्टर डिग्री की कोई आवश्यकता नहीं है। सब देख सकते हैं कि मुल्ला और तालिबान आज सत्ता में हैं और इनके पास किसी भी चीज की डिग्री नहीं है। … read-more

बुध, 08 सितंबर 2021 - 08:45 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Taliban, Afganistan, Higher Studies, waste, Education Minister

Courtesy: TV9 hindi

ahmad massoud

फोटोः Dainik Jagran

पंजशीर में तालिबानी ठिकानों पर हवाई हमले का दावा

पिछले दिनों पंजशीर पर तालिबानी कब्जे के दावे के बाद एक बार फिर सितंबर 7 को यहां जंग होने का दावा किया जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजशीर में अज्ञात सैन्य विमानों के जरिए तालिबानी ठिकानों पर कुछ हवाई हमले किए गए हैं। पंजशीर के डिप्टी गवर्नर के जरिए कुछ विदेशी रिपोर्टरों ने इलाके में तेज लड़ाई होने का दावा किया है। पंजशीर प्रांत में अहमद मसूद के नेतृत्व में एनआरएफ तालिबान से लगातार लोहा ले रहा है। 

मंगल, 07 सितंबर 2021 - 12:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Afganistan, Panjshir Valley, Taliban

taliban

फोटोः DNA India

तालिबान ने किया पंजशीर पर कब्जे का दवा

तालिबान ने सितंबर 6 को पंजशीर प्रांत के आठों जलों पर कब्जे की बात कही है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह ने कहा कि पंजशीर के सभी जिला मुख्यालय, पुलिस मुख्यालय और सभी कार्यालयों पर तालिबानी कब्जे के साथ ही देश में पूरी तरह से युद्ध की स्थिति खत्म हो गई है। हालांकि इसके तुरंत बाद नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट (एनआरएफ) ने तालिबान के पंजशीर पर कब्जे के दावे को खारिज कर दिया।  

सोम, 06 सितंबर 2021 - 12:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Taliban, Panjshir Valley, captured, Afganistan

Taliban Government

फोटोः Amar Ujala

अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार बनाने की प्लानिंग हुई पूरी

तालिबान के सांस्कृतिक आयोग के सदस्य बिलाल करीमी ने बताया कि तालिबान और अफगानिस्तान के नेताओं के बीच सितंबर एक को सरकार बनाने की प्लानिंग पूरी हो गई है। इस बीच करीमी ने अफगानिस्तान का नया नाम इस्लामिक अमीरात बताया। नेताओं ने मिल के नई सरकार बनाने और कैबिनेट के गठन पर सहमति जताई है। इसका नेतृत्व तालिबान के शीर्ष आध्यात्मिक नेता के द्वारा होगा। सहमति के अनुसार मुल्ला बरादर मुख्य नेता होंगे और हैबतुल्लाह अखुंदजादा गवर्निंग काउंसिल के हेड होंगे… read-more

बुध, 01 सितंबर 2021 - 04:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Taliban, Goverment, baradar, akhundzada, Afganistan

American Soldiers

फोटोः सैन्य समीक्षा

अमेरिकी सैनिकों ने सारे उपकरणों को किया डिसेबल: अफगानिस्तान

अमेरिकी सैनिकों ने समय सीमा खत्म होने से पहले ही अगस्त 30 को अफगानिस्तान छोड़ दिया, पर उन्होंने जाने से पहले सारे विमान, हाईटेक रॉकेट डिफेंस सिस्टम को डिसेबल कर दिया है। अमेरिकी जनरल केनेथ मैकेंजी ने जानकारी देते हुए कहा कि हामिद करजई एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैनिकों ने 73 विमानों को  डिमिलिट्राइज्ड कर दिया और  27 'हमवीज' वाहन को भी डिसेबल कर दिया है, जिससे उसे अब कोई इस्तेमाल नहीं कर पायेगा। 

मंगल, 31 अगस्त 2021 - 12:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Afganistan, America, soldiers, Disabled

Taliban

फोटोः Punjab kesari

तालिबानियों ने किया अमेरिकी हथियारों पर कब्जा: अफगानिस्तान

तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट पर कब्जा करने के बाद अब अमेरिकी हथियारों पर कब्जा कर लिया है। यह सभी हथियार अमेरिकी सेना द्वारा अफगानिस्तान में ही छोड़ दिए गए थे, जिन पर फिलहाल तालिबान का कब्जा हो चुका है। तालिबान के पास फिलहाल इतने हथियार हैं कि वो एक पूरा युद्ध लड़ सकता है। फोर्ब्स ने पेंटागन के डिपार्टमेंट लॉजिस्टिक्स एजेंसी के आधारित आंकड़ों पर दावे के मुताबिक अमेरिका सेना करीब आठ लाख से ज्यादा हथियार अफगानिस्तान में छोड़ आई है। 

सोम, 30 अगस्त 2021 - 01:15 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Afganistan, Taliban, America, american weapons

Kabul Blast Attack

फोटोः Navbharat Times

काबुल में एक बार फिर हुआ बम धमाका

अफगानिस्तान के काबुल में अगस्त 29 को हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास फिर से बम धमाका किया गया। इससे पहले अगस्त 26 को काबुल एयरपोर्ट के पास बम धमाका हुआ था। फिलहाल इस हमले में दो लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि तीन लोग घाायल हुए हैं। घायलोंं और मृतकों की संख्या मेें और इजाफा होने की संभावना है। हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

रवि, 29 अगस्त 2021 - 08:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Afganistan, Kabul, bomb blast

Courtesy: Hindustan News

taliban

फोटोः Patrika

काबुल एयरपोर्ट पर तालिबानियों का कब्जा शुरू: अफगानिस्तान

अफगानिस्तान में तालिबानियों ने काबुल एयरपोर्ट पर अपना कब्जा करना शुरू कर दिया है। वह शांतिपूर्वक नियंत्रण करना चाहते हैं क्योंकि अमेरिकी सैनिक बाहर निकल रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट के आसपास अगस्त 28 को तालिबान ने अपने अतिरिक्त सैनिकों को भी तैनात कर दिया है जिससे ज्यादा मात्रा में लोग काबुल एयरपोर्ट पर एकत्रित ना हो पाएं। तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट से लेकर सड़को तक अपनी जांच चौकियां बना ली हैं। 

रवि, 29 अगस्त 2021 - 04:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Afganistan, Taliban, Kabul Airport, America

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Joe Biden

फोटोः Navbharat Times

काबुल एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमले की आशंका: जो बाइडन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अगस्त 28 को अगले 24 से 26 घंटे में एक और आतंकी हमले की आशंका जताई है। आतंकी हमले की आशंका के चलते अमेरिका ने अपने नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट से दूर रहने को कहा है। आतंकी हमले की चेतावनी के कारण अमेरिकी सैनिको द्वारा लोगों के बचाव कार्य पर भी असर पड़ रहा है। इससे पहले अगस्त 26 को काबुल एयरपोर्ट पर भीषण धमाका हुआ था। 

रवि, 29 अगस्त 2021 - 02:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Afganistan, Kabul Airport, bomb blast, America

Courtesy: ndtv news