फोटो: National Herald
अनुष्का शर्मा ने शुरू की फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा तीन वर्षों बाद वर्क फ्रंट पर लौटते हुए फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शुटिंग शुरू की है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अनुष्का ने क्लैपबोर्ड का फोटो शेयर करते हुए बताया कि वो काम पर लौट आई है। बता दें कि फिल्म में अनुष्का क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं जो उनकी बायोपिक है। इस फिल्म के लिए अनुष्का ने कैरेक्टर में ढलने के लिए क्रिकेट की ट्रेनिंग ली है।
Tags: JHULAN GOSWAMI, Anushka Sharma, Bollywood, biopic
Courtesy: AajTak News
फोटो: India TV News
मई 27 को रिलीज होगी 26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप की कहानी पर बनी फिल्म ‘मेजर’
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अदिवि शेष की फिल्म ‘मेजर’ की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। यह फिल्म मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन जिंदगी पर बनाई गयी है। फिल्म मेजर में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का किरदार अदिवि शेष ने निभाया है। फिल्म मई 27 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस बात की जानकारी फरवरी चार को अदिवी शेष ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के… read-more
Tags: Adivi Sesh, film mejor, biopic, Release Date
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: India News
कपिल शर्मा की बायोपिक "फनकार" में देखने मिलेगी कॉमेडियन की अनदेखी जर्नी
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विट शेयर कर बताया कि कपिल शर्मा की बायोपिक का निर्देशन फुकरे' के डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा करने जा रहे हैं। कपिल की बायोपिक का नाम 'फनकार' होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा की इस बायोपिक को निर्माता महावीर जैन और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा बनाया जाएगा। कपिल की बायोपिक में… read-more
Tags: Comedian, biopic, announced, Kapil Sharma
Courtesy: Zee News
फोटो: The Indian Express
लाफिंग स्टार कपिल शर्मा की बायोपिक का ऐलान
बॉलीवुड के मशहूर कॉमिडियन कपील शर्मा की जिंदगी के कई पहलुओं को अब दर्शक स्क्रीन पर उनकी बायोपिक में देख पाएंगे। कपिल शर्मा की बायोपिक "फनकार" का ऐलान जनवरी 14 को किया गया है। इस फिल्म में उनकी जर्नी दिखाई जाएगी, जिसमें कपील के जीवन के कई उतार चढ़ाव भी देखने को मिलेंगे। इस फिल्म को मृगदीप लाम्बा डायरेक्ट करेंगे। इसका प्रोडक्शन महावीर जैन और लायका प्रोडक्शन्स मिलकर करेंगे।
Tags: Kapil Sharma, biopic, Bollywood
Courtesy: ABP Live
फोटो: Bollywood Hungama
झूलन गोस्वामी की बायोपिक में नजर नहीं आएंगी अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी की बायोपिक से बॉलीवुड में वापसी करने वाली थी, मगर प्रेग्नेंसी के बाद फिल्म के लिए होने वाली हार्ड ट्रेनिंग के कारण उनकी जगह त्रिप्ती डिमरी को फाइनल किया गया है। अनुष्का अब इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स इंडिया के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगी। शुरुआत में ये फिल्म सिनेमा थियेटरों में रिलीज होने वाली थी, मगर अब ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू होने की उम्मीद है।
Tags: JHULAN GOSWAMI, Anushka Sharma, biopic, Netflix
Courtesy: Aaj tak news
फोटो: Times of India
जल्द ही सौरव गांगुली पर बनेगी बायोपिक, लव रंजन करेंगे निर्देशन
एक क्रिकेटर, सफल कप्तान और वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के जीवन पर जल्द ही बायोपिक बनेगी। सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी शानदार फिल्म का निर्माण कर चुके लव फिल्म्स द्वारा इसका निर्माण किया जाएगा। फिल्म के बारे में लव फिल्म ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वहीं सौरव गांगुली ने भी ट्वीट कर फैंस के साथ ये खबर साझा की।… read-more
Tags: Saurav Ganguly, Luv Ranjan, biopic, BCCI
Courtesy: Aajtak news
फोटो: India TV
रिलीज हुआ फिल्म 'थलाइवी' के गाने "नैन बांधे नैन से जो" का टीजर
जल्द ही रिलीज होने वाली कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ के गाने का टीजर सितंबर 3 को रिलीज हो चुका है। इस गाने में कंगना भरतनाट्यम करते हुए नजर आ रही हैं। बता दे की ‘थलाइवी’ फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। जिसमें उनके संपूर्ण सफर को दिखाया गया है। उसे के साथ या गाना भी जयललिता के व्यक्तिगत जीवन की एक झलक को दर्शाता है। जिसके लिए… read-more
Tags: Kangana Ranaut, thalaivi, biopic, Jayalalithaa
Courtesy: India TV
फोटो: Zee News
कोरियोग्राफर सरोज खान की बायोपिक बनाएंगे भूषण कुमार
फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने दिवंगत डांस कोरियोग्राफर सरोज खान की बायोपिक बनाने का ऐलान किया है। जुलाई 3 को सरोज खान के निधन को एक साल पूरा हो गया। सरोज खान अपने चार दशक के लंबे करियर में 3500 से ज्यादा गानों में नृत्य निर्देशन कर चुकी हैं। सरोज खान को तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। सरोज खान की बेटी सुकैना खान और बेटे राजू खान ने फिल्म को समर्थन दिया है।
Tags: Saroj khan, Bhushan Kumar, biopic, Entertainment
Courtesy: India TV
फ़ोटो: DNA
भूषण कुमार ने की स्टार डांस कोरियोग्राफर सरोज खान की बायोपिक बनाने की घोषणा
मशहूर डांस कोरियोग्राफर सरोज खान की बायोपिक बनाने के लिए निर्देशक भूषण कुमार ने ऐलान कर दिया है। जिसमें उनकी जिंदगी के कुछ अनसुने पहलुओं को भी छुआ जा सकता है। पिछले साल 71 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक आने से सरोज खान का निधन हो गया था। सरोज खान के इशारों पर हिंदी सिनेमा के बहुत से दिग्गज कलाकार थिरके हैं। इनमें अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, गोविंदा, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, श्रीदेवी जैसे कई सितारे शामिल रहे।
Tags: Saroj khan, Bhushan Kumar, T series, biopic
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: The Economics Times
रिलीज हुआ सैम मानेकशॉ की बायोपिक का टाइटल वीडियो
विक्की कौशल ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म का टाइटल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जीवनी पर आधारित है। उनकी जयंती पर यानी अप्रैल 3 को फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने फिल्म का शीर्षक "सैम बहादुर" घोषित किया है। फिल्म में विक्की कौशल सैम का किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें, विक्की कोशल का लुक 2019 में ही जारी कर दिया गया था अब… read-more
Tags: vickey kaushal, Bollywood, sam manekshaw, biopic
Courtesy: Jagran News