Lic

फ़ोटो: BBC

एलआईसी के शेयर पाने के लिए 2 मई से कर सकेंगे आवेदन

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी का आईपीओ का प्राइस बैंड  902 से 949 रुपये के बीच होगा। यह आईपीओ 2 मई को एंकर इनवेस्टर्स के लिए खोला जाएगा और 4 से 9 मई के बीच निवेशकों के लिए खुलेगा। 21 हजार करोड़ रुपये के आंकड़े के साथ यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। एनआरआई पॉलिसीधारक और अन्य पॉलिसीधारक जो भारत में नहीं रहते हैं, वे Policyholder Reservation Portion के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

बुध, 27 अप्रैल 2022 - 11:15 AM / by Pranjal Pandey

Tags: buisness, LIC, stockmarket, IPO

Courtesy: Jagran

Spiderman No Way Home

फोटो: Hindustan Times

स्पाइडरमैन नो वे होम ने पहले दिन की इतनी कमाई ने तोड़े कई रिकॉर्ड

स्पाइडरमैन नो वे होम दिसंबर 16 को भारत मे रिलीज हो गई है। रिलीज़ के पहले ही दिन इस फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करना शुरू कर दिया है। फिल्म ने पहले दिन 35 करोड़ रुपये से ज़्यादा का बिजनेस किया है। यह हॉलीवुड की दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है जिसने भारत मे पहले दिन इतनी कमाई की है। इस सूची में पहले स्थान पर मार्वल की ही फिल्म एवेंजर्स एंडगेम है, जिसने पहले दिन 53.10 करोड़ की कमाई की थी।

शुक्र, 17 दिसम्बर 2021 - 11:15 AM / by अजहर फारूक

Tags: Marvel Cinematic Universe, India, spiderman no way home, buisness

Courtesy: Amar Ujala news

Msme

फ़ोटो: Statesman

एमएसएमई सेक्टर में नकदी की भारी कमी, सरकार से मदद की उम्मीद

भारत की एमएसएमई इकाई आजकल नकदी की भारी कमी से जूझ रही है। ऐसे में विशेषज्ञ सरकार से इस सेक्टर में मदद की उम्मीद कर रहे हैं। एमएसएमई सेक्टर के चलने से इनके कर्मचारियों के हाथों में वेतन का पैसा पहुंचेगा और वे इसे बाजार में खर्च करेंगे, इस तरह बाज़ार में मांग का सृजन भी पैदा हो सकेगा। केंद्र सरकार के वित्त वर्ष 2015-16 में हुए सर्वेक्षण के अनुसार देश का एमएसएमई सेक्टर 11.10 करोड़ रोजगार का सृजन करता है।

गुरु, 10 जून 2021 - 05:35 PM / by Pranjal Pandey

Tags: MSMEs, Finance Minister, Centre, buisness

Courtesy: Amarujala News

Rice

फोटो: Agrospectrum

भारत से गैर बासमती चावल का निर्यात हुआ दुगना

भारत में अप्रैल-जनवरी 2020-21 में गैर-बासमती चावल में जोरदार तेजी दिखी। इस तरह के चावल का निर्यात इस दौरान 26,058 करोड़ रुपये (3.51 अरब $) के बराबर रहा। वर्ष 2019-20 में इसी दौरान यह निर्यात 11,543 करोड़ रुपये (1.63) अरब $ का था। एपीडा के चेयरमैन एम अंगमुतू ने बताया कि चावल के निर्यात को सुचारू रूप से करने के लिए माल की स्वच्छता तथा शुद्धता को सुनिश्चित करने के अनेक उपाय किए गए हैं। जैविक खेती के बढ़ने से चावल निर्यात में काफी मदद मिली है।

शनि, 06 मार्च 2021 - 05:00 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Rice, Agriculture, Organic Farming, buisness

Courtesy: Economic Times

IMF

फोटो: Getty images

भारत की GDP ग्रोथ 11.5% रहने की उम्मीद, आईएमएफ ने जताया वृद्धि का अनुमान

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत की अर्थव्यवस्था में अगले वित्तीय वर्ष (2021-22) में 11.5 प्रतिशत तक उछाल आने का अनुमान लगाया है । रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत दुनिया की एकमात्र बड़ी अर्थव्यवस्था है जो 10 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ करेगी। इसके बाद चीन आता है, जिसकी 2021 में 8.1 फीसदी की विकास दर होगी और फिर स्पेन की 5.9 फीसदी और फ्रांस की 5.5 फीसदी वृद्धि के अनुमान हैं।

बुध, 27 जनवरी 2021 - 05:06 PM / by Pranjal Pandey

Tags: buisness, GDP, INDIS'S GDP

Courtesy: Jagran

Share market

फोटो: Getty images

शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स में 937.66 अंकों की बड़ी गिरावट

शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिला। दिन के कारोबार की समाप्ति के समय सेंसेक्स में 937.66 अंक की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी में 271.40 अंक के नुकसान से 13,967.50 अंक पर रहा। बाजार की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई, लेकिन जल्द ही 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक पर दबाव दिखाई देने लगा। सेंसेक्स में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व शामिल थे। 

बुध, 27 जनवरी 2021 - 04:46 PM / by Pranjal Pandey

Tags: SHARE MARKET, buisness, Indian Economy

Courtesy: Jagran