Covid 19 Guidelines

फोटो: Amazon

सही तरह से मास्क पहनने से 53% कम हो जाएंगे कोरोना मामले: स्टडी

वियॉन में छपी एक स्टडी से पता चला है कि दुनिया भर से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तभी कम हो सकते हैं जब कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए। सिर्फ सही तरह से मास्क पहनने से 53% और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से 25% मामले कम हो सकते है। रिसर्चर्स कोरोना के खिलाफ मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोने को सबसे कारगर हथियार मान रहे है। 

गुरु, 18 नवंबर 2021 - 08:15 PM / by रितिका

Tags: Covid-19, COVID-19 outbreak, Coronavirus Pandemic, Covid-19 guidelines(43)

Courtesy: News 18 Hindi

Marriage

फोटो: Onmanorama

शादी और अंतिम संस्कार में शामिल हो पाएंगे 200 लोग: दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब शादी, अंतिम संस्कार जैसे मौकों पर अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है। वहीं सिनेमा हॉल, थियेटर्स, मल्टीप्लेक्स में भी अब 100% क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। इसके अलावा ऑडियोरियम में 50% क्षमता की अनुमति दी गई है। इसकी जानकारी दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने दी है। कोरोना वायरस के कम होते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया है।

शुक्र, 29 अक्टूबर 2021 - 08:45 PM / by रितिका

Tags: Delhi, Coronavirus, Coronavirus Pandemic

Courtesy: ABP News

corona test

फोटो: Live Science

ब्रिटेन में एक लैब ने 43 हजार लोगों को दी कोरोना की गलत रिपोर्ट

ब्रिटेन की एक प्राइवेट लैब ने 43 हजार लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट को नेगेटिव बता दिया है। ये गलती मध्य इंग्लैंड के वोल्वरहैम्पटन स्थित इम्मेंसा हेल्थ क्लीनिक लिमिटेड लैब ने की है। इसके बाद ब्रिटिश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने लैब द्वारा सैंपल टेस्टिंग को रोक दिया है। एजेंसी के निदेशक के मुताबिक लैब द्वारा गलत रिपोर्ट आने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। एजेंसी सभी प्रभावित लोगों से संपर्क कर उन्हें दोबारा जांच कराने को कह रही है।

शनि, 16 अक्टूबर 2021 - 05:20 PM / by रितिका

Tags: Covid-19, Coronavirus, Coronavirus Pandemic

Courtesy: News 18 Hindi

Bhupendra Yadav

फोटो: News On Air

कोरोना के चलते नौकरी गंवाने वाले राज्य बीमा निगम के सदस्य को मिलेगा तीन माह का वेतन

कोरोना काल में नौकरी गंवा बैठे राज्य बीमा निगम (ESIC) के सदस्यों को केंद्र सरकार द्वारा तीन माह का वेतन दिए जाने का फैसला लिया गया है। कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले ESIC के सदस्यों के परिवार वालों को आजीवन वित्तीय मदद देने का फैसला भी लिया है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने सितंबर एक को यह जानकारी दी है। उन्होंने जल्द ही नए श्रम कानून को लागू करने की बात कही है।

शनि, 02 अक्टूबर 2021 - 05:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Bhupendra yadav, ministry of labour and employment, Coronavirus Pandemic, financial support

Courtesy: Jagran

Akshardham Temple

फोटो: India TV

नवरात्र से पहले श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे धार्मिक स्थल: दिल्ली

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होने पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नया फैसला लिया है। श्रद्धालुओं को राहत देते हुए डीडीएमए ने नवरात्र से पहले ही मंदिर व अन्य धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने की अनुमति दी है। हालांकि मंदिरों को इस दौरान एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा। इसके अलावा डीडीएमए दशहरा और दुर्गा पूजा की अनुमति भी दे चुका है मगर छठ पूजा का आयोजन सार्वजनिक रुप से नहीं किया जाएगा।

शुक्र, 01 अक्टूबर 2021 - 01:10 PM / by रितिका

Tags: SOP, Corona Crisis, Coronavirus Pandemic, DDMA

Courtesy: News 18 Hindi

corona virus fine

फोटो: Times of India

मास्क नहीं पहनने पर दिल्ली वालों को भरना पड़ा 179 करोड़ का जुर्माना

दिल्ली में कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी ने सभी एजेंसियों को निर्देश दिए है। इसी बीच जानकारी सामने आई है कि नियमों का उल्लंघन करने और मास्क न पहनने पर बीते छह महीनों में दिल्ली वालों ने 179 करोड़ रुपये का फाइन भरा है। जानकारी के मुताबिक अप्रैल से सितंबर के बीच इस वजह से कुल 20,445 लोगों को जेल तक जाना पड़ा है।

गुरु, 30 सितंबर 2021 - 12:30 PM / by रितिका

Tags: Covid-19, Coronavirus Pandemic, Delhi Corona, Fine

Courtesy: NBT news

Coronavirus

फोटो: The Times of India

बदलते मौसम के साथ बढ़ता है कोरोना संक्रमण का खतरा, स्टडी में हुआ खुलासा

कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को लेकर भारतीय वैज्ञानिकों की स्टडी में पता चला है कि इसके फैलने के लिए मौसम जिम्मेदार होता है। शहरों की भौगोलिक स्थितियां भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वैज्ञानिकों ने पुणे, दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में इसे लेकर स्टडी की। इस स्टडी में वैज्ञानिकों को अलग-अलग शहरों और मौसम में भिन्न नतीजे प्राप्त हुए। ये बात पता चली कि पूरे भारत में कोरोना अधिकतर हवा में तैरने वाली बूंदों के जरिए हुआ।

शुक्र, 10 सितंबर 2021 - 04:20 PM / by रितिका

Tags: Coronavirus, Coronavirus Pandemic, Scientists, research

Courtesy: Aajtak

Corona Virus Delta Variant

फोटो: The Financial Express

डेल्टा वेरिएंट पर कम असरदार है एंटीबॉडी, रिसर्च में खुलासा

कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट शरीर की एंटीबॉडी को काम नहीं करने देता। डेल्टा वेरिएंट के कारण शरीर की इम्यूनिटी भी कमजोर होती है। ये जानकारी प्रसिद्ध साइंस जर्नल नेचर में प्रकाशित हुई रिसर्च से सामने आई है। रिसर्चर्स ने पाया कि डेल्टा वेरिएंट शरीर में अधिक तेजी से नए वायरस पैदा करता है। कई रिसर्च में सामने आया है कि डेल्टा अल्फा की तुलना में अधिक ताकतवर और इम्यूनिटी को धोखा देने वाला वेरिएंट है।

गुरु, 09 सितंबर 2021 - 08:50 AM / by रितिका

Tags: Coronavirus, Research Study, Coronavirus Pandemic, Noval corona virus

Courtesy: Aajtak

Snake Poison

फोटो: The Scientist Magazine

सांप के जहर ने रोका कोरोना वायरस संक्रमण, ब्राजील में हुई स्टडी

ब्राजील में शोधकर्ताओं ने सांप के जहर से बंदर में पनप रहे कोरोना वायरस को रोका और उसे नया जीवन दिया है। अब सांप के जहर को कोरोना वायरस के इलाज के लिए दवा के तौर पर देखा जा रहा है। इससे संबंधित स्टडी साइंस पत्रिका मॉलिक्यूल में छपी है। अध्ययन करने वाले राफेल गुइडो ने कहा कि सांप के जहर में मौजूद प्रोटीन कोरोना को रोकने में सक्षम है।

बुध, 01 सितंबर 2021 - 03:55 PM / by रितिका

Tags: Coronavirus, snake poison, Brazil, Coronavirus Pandemic

Courtesy: Navbharat Times

Coronavirus new variant in Uttrakhand

फोटो: Financial Express

उत्तराखंड में मिला कोरोना वायरस का नया वेरिएंट

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में अगस्त 30 को कोरोना वायरस AY.12 नामक नया वेरिएंट सामने आया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जरुरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। मरीज को घर पर क्वारंटाइन किया है। मरीज लगातार मेडिकल टीम की निगरानी में है। मरीज के संपर्क में आए लोगों की और मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है। माना जा रहा है कि ये वेरिएंट इजराइल में सामने आए मामलों से जुड़ा है।

मंगल, 31 अगस्त 2021 - 07:50 PM / by रितिका

Tags: Coronavirus, Coronavirus Pandemic, B.1.617 Variant, Uttrakhand

Courtesy: Abp News