Bhuvneshwar Kumar

फोटो: NDTV Sports

भुवनेश्वर ने पंजाब के खिलाफ मैच में किया कमाल, बनाए दो रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद के धुआंदार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के इतिहास में 150 विकेट हासिल किए हैं। ये उपलब्धि हासिल करने वाले भुवनेश्वर पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। भुवनेश्वर सातवें ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है। पंजाब के खिलाफ हुए मैच में उनके नाम आईपीएल पॉवरप्ले में सबसे अधिक विकेट लेने का भी रिकॉर्ड हो गया है। एक ही मैच में दो उपलब्धियां हासिल हुई है।

सोम, 18 अप्रैल 2022 - 01:15 PM / by रितिका

Tags: bhuvneshwar kumar, IPL, cricket ipl, SRH

Courtesy: Zee News

mumbai indians

फोटो: Mumbai Indians

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की लगातार छठी हार, लखनऊ ने दी मात

आईपीएल 2022 में अप्रैल 16 को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 18 रनों से हरा दिया। मुंबई की टीम को लगातार टूर्नामेंट में छठी हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई का इस सीजन में खाता नहीं खुला है। इस मैच में लखनऊ द्वारा दिए गए 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 181 रन पर बना पाई।

रवि, 17 अप्रैल 2022 - 01:01 PM / by रितिका

Tags: Lucknow Super Giants, Mumbai Indians, IPL, cricket ipl

Courtesy: Zee News

TATA IPL 2022: KKR vs SRH

फोटो: Amar Ujala

आईपीएल 2022 KKR vs SRH: सनराइज़र्स ने नाइट राइड़र्स को 7 विकट से हराया

आईपीएल में अप्रैल 15 को खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में हैदराबाद ने सात विकेट से जीत दर्ज की। टीम को जीत दिलाने में राहुल त्रिपाठी (71*) और ऐड़न मर्कराम (68*) ने अहम भूूूमिका निभाई। वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर केकेआर 175 रन बना सकी। हालांकि नीतिश राणा की 54 रनों की पारी भी टीम को मैच नहीं जिता सकी।

शनि, 16 अप्रैल 2022 - 04:30 PM / by Varun Sharma

Tags: TATA IPL 2022, KKR vs SRH, IPL, cricket ipl

Courtesy: Aaj Tak

Deepak Chahar

फोटो: The Bridge

दीपक चाहर हुए आईपीएल से बाहर, चेन्नई को झटका

आईपीएल 2022 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर अब आईपीएल 2022 का हिस्सा नहीं होंगे। चोट लगने के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर निकलना पड़ा है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। चेन्नई ने दीपक को तीन सालों के लिए खरीदा है। गौरतलब है कि दीपक न सिर्फ अच्छे गेंदबाज हैं बल्कि निचले क्रम के शानदार बल्लेबाज भी है।

शुक्र, 15 अप्रैल 2022 - 07:50 PM / by रितिका

Tags: Deepak Chahar, IPL, cricket ipl, Chennai Super Kings

Courtesy: Zee News

hardik pandya gujarat titans

फोटो: Sportskeeda

हार्दिक पांड्या ने अपने नाम किया शानदार रिकॉर्ड, लगाए सबसे तेज 100 छक्के

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अप्रैल 11 को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे तेज 100 छक्के लगाने की उपलब्धि हासिल की है। हार्दिक ने ये उपलब्धि 96वें आईपीएल मैच की 89वीं पारी में हासिल की है। इसी के साथ आईपीएल करियर में 100 से अधिक छक्के लगाने वाली की सूची में भी हार्दिक का नाम जुड़ गया है। ऐसा करने वाले वो 26वें खिलाड़ी है।

मंगल, 12 अप्रैल 2022 - 03:30 PM / by रितिका

Tags: Hardik Pandya, Gujarat Titans, Sunrisers Hyderabad, cricket ipl

Courtesy: Zee News

IPL

फोटो: Zee News

आईपीएल के राइट्स बेचेगा बीसीसीआई, नीलामी की तैयारियां शुरू

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वर्ष 2023 से 27 तक के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के राइट्स बेचने की तैयारी कर ली है। इसके जरिए बीसीसीआई को 7.2 बिलियन डॉलर यानी 54 हजार करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है। इन राइट्स के टेंडर डॉक्यूमेंट के लिए टीवी 18 वायकॉम, डिज्नी, सोनी, जी, अमेजन ने डॉक्यूमेंट खरीदे है। संभावना है कि अमिरिकी कंपनी एपल भी डॉक्यूमेंट खरीद सकती है। डॉक्यूमेंट खरीदने की अंतिम तारीख मई 10 है।

बुध, 06 अप्रैल 2022 - 03:01 PM / by रितिका

Tags: IPL, cricket ipl, BCCI

Courtesy: Dainik Bhaskar

Dinesh kartik

फोटो: Tv9bharatvarsh

बैंगलोर ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया, दिनेश कार्तिक बने मैन ऑफ द मैच

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अप्रैल पांच को खेले गए आईपीएल मुकाबले में बैंगलोर ने राजस्थान को मात दे दी है। इस मैच में दिनेश कार्तिक का बल्ला चला और वे मैन ऑफ द मैच भी बने है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 169 रन बनाए जिसे दिनेश कार्तिक की नाबाद 44 रनों की पारी के चलते बैंगलोर ने 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।

बुध, 06 अप्रैल 2022 - 09:25 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Rajasthan Royals, royal challengers banglore, IPL, cricket ipl

Courtesy: Live hindustan

Match

फोटो: BookMyShow

आईपीएल में कोलकाता ने पंजाब को छह विकेट से हराया

आईपीएल में अप्रैल एक को कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को छह विकेट से रौंद दिया। मैच में आंद्रे रसेल ने मात्र 27 गेंदों में अर्धशतक लगाते हुए कुल 70 रनों की नाबाद पारी खेली। आंद्रे ने पारी में दो चौके और आठ छक्के लगाए। कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। पंजाब की टीम द्वारा दिए गए 137 रनों के लक्ष्य को कोलकाता ने आसानी से पूरा कर लिया।

शनि, 02 अप्रैल 2022 - 11:55 AM / by रितिका

Tags: sports, IPL, cricket ipl, KKR, Kings XI Punjab

Courtesy: AajTak News

RCB

फोटो: The Indian Express

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से हराया

आईपीएल के 15वें सीजन में मार्च 30 को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हरा दिया। केकेआर ने आरसीबी को मात्र 129 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए आरसीबी के दिनेश कार्तिक ने चौका लगाकर 19.2 ओवरों में जीत दर्ज की। आरसीबी ने मैच में शानदार गेंजबाजी की। वहीं केकेआर की ओर से सबसे अधिक 25 रन आंद्रे रसेल ने बनाए।
 

गुरु, 31 मार्च 2022 - 08:56 AM / by रितिका

Tags: IPL, Dinesh Karthik, cricket ipl, RCB, KKR

Courtesy: ABP Live

Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants

फोटो: Daily Hindustan News

लखनऊ सुपर जायंट्स पर भारी पड़ी गुजरात टाइटंस, पांच विकेट से दी मात

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सांस रोक देने वाला मुकाबला मार्च 28 को देखने को मिला। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन का लक्ष्य गुजरात को दिया। मगर गुजरात के राहुल तेवतिया ने मैच विनिंग पारी खेलते हुए 24 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।

मंगल, 29 मार्च 2022 - 08:56 AM / by रितिका

Tags: Lucknow Super Giants, Gujarat Titans, cricket ipl, IPL

Courtesy: ABP Live