Share Market

फोटो: Zee News

शेयर बाज़ार: 56 अंकों की मामूली उछाल के साथ सेंसेक्स ने किया आगाज़

शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 56.95 अंकों की उछाल के साथ 52332.52 पर शुरु हुआ। वहीं निफ्टी 16.20 अंकों की बढ़त के बाद 15756.30 पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 677.17 अंक या 1.31 फीसदी के फायदे में रहा। बाजार के 1486 शेयरों में काफी उछाल देखने को मिला। इसके अलावा 390 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बता दें, बाजार के 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया।

बुध, 09 जून 2021 - 01:55 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: BSE SENSEX, Nifty, SHARE MARKET, PROFIT

Courtesy: Amarujala News

Share Market

फोटो: FINANCIAL EXPRESS

शेयर बाजार में सेन्सेक्स ने मारी 54.44 अंक की उछाल

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 54.44 अंक यानी 0.10 प्रतिशत उछाल के साथ  52,382.95 अंक पर पहुंचा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 13.85 अंक और 0.09 प्रतिशत उछाल से 15,765.50 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा को सबसे ज्यादा दो प्रतिशत मुनाफा हुआ। बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, एनटीपीसी तथा टीसीएस भी फायदे में रहे। इसके अलावा ओएनजीसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा और आईसीआईसीआई बैंक को नुकसान हुआ। 

मंगल, 08 जून 2021 - 03:20 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Sensex, Nifty, SHARE MARKET, PROFIT

Courtesy: Sahara Samay

Share Market

फोटो: The Economic Times

शेयर बाजार में सेंसेक्स ने 85.53 अंक की लगाई उछाल

शेयर बाजार में सेंसेक्स 85.53 अंकों की बढ़त के बाद 52185.58 स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.90 अंक की छलांग लगाकर 15708.20 पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 677.17 अंक के फायदे में रहा। जून के पहले हफ्ते सेंसेक्स की टाॅप 10 में से सात कंपनियों के पूंजीकरण में  1,15,898.82 करोड़ रुपये की वृद्धि  हुई। रिलायंस को सबसे अधिक मुनाफा हुआ। वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक  को नुकसान झेलना पड़ा।… read-more

सोम, 07 जून 2021 - 02:40 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Sensex, Nifty, BSE, PROFIT

Courtesy: Amar Ujala

Share Market

फोटो: ECONOMIC TIMES

शेयर बाजार: सेंसेक्स ने 268.36 अंक की उछाल के साथ किया आगाज़

शेयर बाजार के सेंसेक्स में भारी उछाल देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 268.36 अंकों की तेजी के साथ  52117.84 पर शुरु हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.20 अंक की बढ़त के साथ 15658.40 के स्तर पर खुला। इसके अलावा 278 शेयरों में गिरावट भी हुई है। पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 882.40 अंक यानी 1.74 फीसदी मजबूत हुआ। शुरुआत में रिलायंस, इंफोसिस, टाइटन, ओएनजीसी में काफी उछाल हुई है।

गुरु, 03 जून 2021 - 11:45 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Sensex, BSE, Nifty, SHARE MARKET

Courtesy: Amar Ujala

Share Market

फोटो: ZEE NEWS

शेयर बाजार की शुरुआत मे सेंसेक्स 115.89 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिली है। जून 2 को सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान के साथ खुला। सेंसेक्स 115.89 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 51,818.99 पर शुरु हुआ। वहीं निफ्टी 24.90 अंक यानी 0.16 फीसदी गिरकर 15,549.95 पर आगाज हुआ।शुरूआती कारोबार के दौरान, 14 शेयर फायदे में और 16 शेयर नुकसान में ट्रेंड हो रहे हैं। वहीं रिलायंस, अल्ट्रा टेक सीमेंट, हिन्दुस्तान युनिलीवर और बजाज के शेयर में काफी उछाल देखी गयी है। 

बुध, 02 जून 2021 - 01:50 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: BSE SENSEX, Nifty, SHARE MARKET, Loss

Courtesy: News 18

Share Market

फोटो: The Financial Express

शेयर बाज़ार: सेंसेक्स ने लगाई छलांग, अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा निफ्टी

शेयर बाजार में अधिक उछाल देखने को मिला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 53.34 अंकों की बढ़त के साथ खुला है। वहीं सुबह 09 बजे के आसपास इसमें 73.38 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 51,349.50 के स्तर पर पहुँच गया था। जबकि निफ्टी 19.10 अंक गिरकर 15,416.55 पर आ गया। शुरुआती समय में अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, एसबीआई, टीसीएस, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंटस ने बढ़त बनाई हुई थी। 

सोम, 31 मई 2021 - 01:45 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: BSE SENSEX, Nifty, SHARE MARKET, PROFIT

Courtesy: Dainik Jagran

Stock Market

फोटो: Business Insider

शुरुआती दौर में सेंसेक्स में आई 150 अंकों की गिरावट

शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स घटकर 50,200.06 और व्यापक एनएसई निफ्टी गिरावट के बाद 15,109.60 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई है। दूसरी ओर ओएनजीसी, कोटक बैंक, आईटीसी, एचयूएल और एचडीएफसी बैंक जैसी कंपनियों में भी काफी गिरावट हुई है। वहीं पावरग्रिड, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और एनटीपीसी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 50,193.33 पर… read-more

बुध, 19 मई 2021 - 01:20 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: BSE SENSEX, Nifty, Stock market, Loss

Courtesy: Business Standard

Share might rise

फोटो: The Financial Express

विशेषज्ञ जता रहे हैं बाजार के तेजी से ऊपर जाने की उम्मीद

इस हफ्ते निफ्टी 14,860 पर आकर बंद हुआ था, जो 15000 के मनावैज्ञानिक बैरियर के काफी करीब है। वहीं पुट राइटिंग 14,800 के स्तर पर देखने को मिली, जिसका मतलब है कि निफ्टी 14900 के ऊपर खुलेगा और 15000 के ऊपर तक जाएगा। इसके साथ ही आरआईएल, एसबीआई, एक्सिस, इंफोसिस और टीसीएस जैसे शेयर निफ्टी को अपनी दिशा बनाने में मदद कर सकते हैं। सीमेंट कंपनी जैसे एसीसी, अंबुजा में भी बढ़त की संभावना है।

रवि, 09 मई 2021 - 07:29 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: business, net profit, SHARE MARKET, Nifty

Courtesy: Dainik Jagran

IDBI SHARE RISES WITH SHARE MARKET

फोटो: BALTANA

निजीकरण के बाद आईडीबीई के शेयर में 12 फ़ीसदी की उछाल

आईडीबीआई बैंक के शेयर में मई 06 को करीब 12% तक का उछाल देखा गया है। उनके निवेशकों को 6000 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। शेयर में थोड़ी उतार-चढ़ाव होने के बाद कारोबार के अंत में सेंसेक्स 272.21 अंकों की तेजी के साथ 48,949.76 पर आकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 108 अंकी की उछाल के साथ 14,725.05 पर पहुंचा था। बता दें, मई 07 को हुए बैठक में IDBI Bank के रणनीतिक विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी। 

शुक्र, 07 मई 2021 - 09:34 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: SHARE MARKET, IDBI, BSE, Nifty

Courtesy: Aaj Tak

Sensex falls below 600 points

फोटो: WEB DUNIA

एशियाई बाज़ार में नकारात्मक रुख से सेंसेक्स 600 अंक लुढ़का

एशियाई बाजार के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आसीआईसीआई के शेयर में गिरावट के कारण सेंसेक्स को अधिक नुकसान हुआ है, जिसके चलते सेंसेक्स 600 अंक नीचे चला गया। बीएसई में 1.24% की गिरावट दर्ज हुई। निफ्टी 1.04% गिरने के साथ 14,478.65 पर रुक गया। सेंसेक्स में अधिक नुकसान टाइटन को हुआ, वहीं एमएंडएम, बजाज ऑटो, मारुति, एचयूएल, इंडसइंड बैंक और नेस्ले इंडिया जैसी कंपनियों को काफी मुनाफा हुआ। पिछले सत्र में सेंसेक्स 983.58 अंक नीचे लुढ़का था। 

सोम, 03 मई 2021 - 05:51 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: business, Shares, BSE SENSEX, Nifty

Courtesy: Web Dunia