PV SIndhu

फोटो: The Bridge

स्विस ओपन 2022 महिला खिताब जीती पीवी सिंधु

भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने स्विस ओपन 2022 खिताब पर कब्जा कर लिया है।  थाईलैंड की खिलाड़ी को 49 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु ने 21-16, 21-8 से हराते हुए खिताब अपने नाम किया। खेल की शुरुआत से ही सिंधु आक्रामक रही। हल्की मुश्किलों के बाद सिंधु ने आसानी से मैच जीत लिया। इस सीजन में सिंधु का ये दूसरा एकल खिताब है। इस वर्ष सिंधु सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 भी जीत चुकी है।

रवि, 27 मार्च 2022 - 07:50 PM / by रितिका

Tags: sports, Badminton, PV Sindhu, Badminton Tournament

Courtesy: TV9Hindi

PV Sindhu

फोटो: The Indian Express

इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्मामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सींधू

भारतीय शटलर पीवी सिंधू इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण कोरिया की सिम युजिन को मात दी। सिंधू ने युजिन को 14-21, 21-19, 21-14 से हराया। अभी ये नहीं पता चला है कि सिंधू का मुकाबला सेमीफाइनल में किससे होगा क्योंकि जापान की असुका ताकाहाशी और थाईलैंड की इंतानोन रेचानोक के बीच भी क्वार्टर फाइनल मुकाबला होना है जिसका विजेता सेमीपाइनल में सिंधू से मुकाबला करेगा।… read-more

शुक्र, 26 नवंबर 2021 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: PV Sindhu, Badminton, Indonesia

Courtesy: News 18 Hindi

PV Sindhu

फोटो: Hindustan Times

बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग का चुनाव लड़ेंगी पीवी सिंधू, दिसंबर में होगा मुकाबला

दो बार की ओलंपिक विजेता और शटलर पीवी सिंधू बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग का चुनाव लड़ेंगी। वो स्पेन में दिसंबर 17 से आयोजित होने जा रही विश्व चैम्पियनशिप के दौरान चुनाव लड़ेंगी। इस संबंध में एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि एथलीट आयोग का चुनाव 2021-25 तक के लिए होगा। इस चुनाव में नौ खिलाड़ी खड़ें होंगे, जिसमें छह महिला खिलाड़ी है। इस पद के लिए सिंधू दूसरी बार खड़ी हो रही है। वो 2017 में भी चुनी जा चुकी है।

बुध, 24 नवंबर 2021 - 10:01 AM / by रितिका

Tags: PV Sindhu, Olympics, World Championship

Courtesy: PTI News

PV Sindhu

फोटो: Telegraph India

पीवी सिंधु ने डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए खेले गए मुकाबले में उन्होंने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को एक कड़े मुकाबले में शिकसत दी। उन्होंने इस मुकाबले में बुसानन को 21-16, 12-21, 21-15 से शिकस्त दी। इससे पहले सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलवाया था। इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक भी लिया था। 

शुक्र, 22 अक्टूबर 2021 - 02:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: PV Sindhu, Denmark Open, sports

Courtesy: News 18 Hindi

PM Modi

फोटो: India TV News

पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरा किया वादा, टोक्यो ओलंपिक वापसी पर पीवी सिंधु के साथ खाई आइसक्रीम

पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा करते हुए दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु के साथ आइसक्रीम खाई। पीएम मोदी ने अगस्त 16 को अपने आवास पर भारतीय एथलीटों की मेजबानी की। जुलाई में जब पीएम मोदी ने टोक्यो जाने वाले कई भारतीय एथलीटों के साथ वीडियो बातचीत की थी, तब उन्होंने सिंधु से वादा किया था कि जब वो रियो ओलंपिक से वापस आएँगी तब वो उनके साथ आइसक्रीम खाएंगे। 

सोम, 16 अगस्त 2021 - 03:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: PM Modi, PV Sindhu, Neeraj Chopra

Courtesy: Aajtak News

PV Sindhu

फोटो: DigitPatrox

20 ब्रांडस पर कानूनी कानूनी कार्रवाई करेंगी पीवी सिंधु

ओलंपिक स्पर्धा में लगातार दो बार पदक जीतने वाली भारत की अकेली खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 20 ब्रांड्स पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि यह ऐसे ब्रांड हैं जिन्होंने उनकी अनुमति के बगैर उनके नाम व उनकी छवि को अपने विज्ञापनों में दर्शाया है। इनमें  हैप्पीडेंट, पान बहार, यूरेका, एमजी मोटर्स, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, समेत कई बड़े ब्रांड्स शामिल हैं। पीवी सिंधु ने इनमें से कुछ को कानूनी नोटिस जारी कर दिया है। 

रवि, 15 अगस्त 2021 - 08:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: PV Sindhu, Brands, Legal Notice, Advertisements

Courtesy: Legend News

Indian Express

फोटो: PV Sindhu

पीवी सिंधु को 30 लाख रुपये देगी आंध्र सरकार

आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय शटलर पीवी सिंधु को 30 लाख रुपये की राशि से सम्मानित करेंगे। राज्य की खेल नीति के अनुसार, कांस्य पदक विजेता को 30 लाख रुपये इनाम के रूप में प्राप्त करने का अधिकार है। आंध्र सरकार ने विशाखापत्तनम में बैडमिंटन अकादमी स्थापित करने के लिए 2 एकड़ भूमि की भी अनुमति दी है।

मंगल, 03 अगस्त 2021 - 06:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: PV Sindhu, Andhra Pradesh, Jagan Mohan Reddy

Courtesy: Republic World

PV Sindhu

फोटो: India Today

टोक्यो ओलंपिक्स:सेमीफाइनल में ताई जू यिंग से हारीं पीवी सिंधु, अब कांस्य के लिए खेलेंगी

भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु चल रहे टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में हार गई है उन्हें चीन की ताई जू यिंग (Tai Tzu-Ying) के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु भारत की सबसे बड़ी उम्मीद थी। लेकिन इस हार के बाद उनके साथ साथ भारत वासियों का भी यह सपना टूट गया। और अब पीवी सिंधु गोल्ड के लिए ना खेल कर ब्रॉन्ज मेडल  के लिए खेलेंगी।

शनि, 31 जुलाई 2021 - 08:30 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Tokyo Olympics, PV Sindhu, Badminton, Olympics

Courtesy: BBC News Hindi

Tokyo Olympics: PV Sindhu enters Semi Final

फोटो: India Today

टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में मेजबान देश की खिलाड़ी अकाने यामागुची को 21-13 और 22-20 से हरा दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह रोमांचक मुकाबला 56 मिनट तक चला। पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में स्थान प्राप्त करने के साथ-साथ भारत का ओलंपिक में एक और मेडल पक्का करवा दिया। उनकी इस जीत से देश में खुशी की लहर है, सिंधु से सभी को बहुत उम्मीदें हैं। 

शुक्र, 30 जुलाई 2021 - 08:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Tokyo Olympics, PV Sindhu, Badminton, sports

Courtesy: Zee News Hindi

Indian Shuttler PV Sindhu

फोटो : India Today

टोक्यो ओलंपिक: दूसरी जीत के साथ नॉकआउट राउंड में पहुंची पीवी सिंधु

भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक के नॉकआउट राउंड में पहुंच गई है। उन्होंने अपने दूसरे मुकाबले में हांगकांग की नगयान यी चियुंग को 21-9, 21-16 से मात्र 36 मिनट में हरा दिया। मात दी। उनकी इस ओलंपिक में ये दूसरी जीत है। अब वो महिला एकल बैडमिंटन के प्री क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। विश्व नंबर 7 सिंधु ने चियुंग के खिलाफ कुल छह मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने हर मुकाबला जीता है। इस बार उनसे पदक की उम्मीद है।

बुध, 28 जुलाई 2021 - 10:00 AM / by रितिका

Tags: PV Sindhu, Badminton, Tokyo Olympics, sports

Courtesy: Aaj Tak News