Spicejet

फ़ोटो: Hindustan Times

स्पाइसजेट के विमान में शुरू होगी ब्रॉडबैंड सेवाएं, इंटरनेट का ले सकेंगे मजा

स्पाइसजेट की फ्लाइट में अब आपको बहुत जल्द इंटरनेट सर्विस भी मिलेगी। स्पाइसजेट के सीएमडी के मुताबिक विमानों में जल्द ही ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस शुरू होने की उम्मीद है। स्पाइसजेट अगले कुछ महीनों में और अधिक बोइंग 737 मैक्स विमान शामिल करेगी। उम्मीद है कि जल्द ही इसके विमानों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा शुरू हो जाएगी। स्पाइसजेट के सीएमडी ने कहा कि जल्द ही हम विमान में ब्राडबैंड सेवाएं शुरू करेंगे।

सोम, 23 मई 2022 - 08:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: SpiceJet, Broadband, Internet, aeroplane

Courtesy: News18

Aeroplane

फ़ोटो: Indiatv.in

टला बड़ा विमान हादसा, तूफान में फंसे विमान की हुई सुरक्षित लैंडिंग

मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के लिए उड़ान भरने वाला स्पाइसजेट का विमान बड़े हादसे का शिकार होते होते बच गया है। दरअसल विमान की दुर्गापुर के अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट पर लैंडिंग होनी थी, लेकिन उसी वक्त विमान काल बैसाखी तूफान में फंस गया, जिसकी वजह से केबिन का सामान गिरने लगा और विमान सवार 40 यात्री घायल हो गए। हालांकि पायलट विमान की सफल लैंडिंग कराने में सफल रहे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

सोम, 02 मई 2022 - 02:02 PM / by आकाश तिवारी

Tags: SpiceJet, LANDING, plane crash, storm

Courtesy: Aajtak

Spicejet

फोटो: Mint

पायलट नहीं उड़ा पाएंगे Boeing 737 MAX, डीजीसीए ने लगाई रोक

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने स्पाइसजेट के 90 पायलटों को बोइंग 737 मैक्स विमान उड़ाने से रोका है। इन पायलटों की ट्रेनिंग प्रोफाइल को ऑब्जर्व करने के बाद ये किया गया है। सिम्युलेटर ट्रेनिंग में खामियों की जानकारी मिलने के बाद डीजीसीए ने ये कदम उठाया है। सभी 90 पायलटों को फिर से ट्रेनिंग लेनी होगी। इसकी पुष्टि डीजीसीए के महानिदेशक अरुण कुमार ने दी है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टी की है।

बुध, 13 अप्रैल 2022 - 10:30 AM / by रितिका

Tags: SpiceJet, SpiceJet Airlines, spicejet boeing 737 max service, DGCA

Courtesy: Zee News

Air India, Spicejet and Indigo take out the peoples from ukraine

फोटो: India.com

एअर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को घर वापस लाने के लिए भरी विशेष उड़ान

एअर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट एयर लाइन रूस-युक्रेन के युद्ध के चलते युक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के हंगरी बुडापेस्ट के लिए विशेष उड़ान संचालित करेगी। भारत ने फरवरी 26 को युक्रेन से सटे देशों रोमानिया एवं हंगरी के रास्ते अपने नागरिकों को निकालना शुरू किया है। एयर इंडिया ने अबतक अपनी पांच उड़ानों के जरिए 1156 नागरिकों को युक्रेन से निकाला। छठी उड़ान 240 भारतीय… read-more

सोम, 28 फ़रवरी 2022 - 06:40 PM / by Himanshu Singh Baghel

Tags: Russia-Ukraine crisis, Air India, SpiceJet, IndiGo

Courtesy: timesnowhindi

spicejet

फोटो: The Economic Times

सुप्रीम कोर्ट से स्पाइसजेट एयरलाइंस को राहत

स्पाइसजेट एयरलाइंस को बंद करने के मद्रास हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी 28 को तीन सप्ताह का स्टे लगा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि अगर एयरलाइंस चलाने की इच्छुक नहीं है तो इसे इंसॉल्वेंट घोषित किया जा सकता है। हालांकि स्पाइसजेट की ओर से सीनियर वकील हरीश साल्वे ने कहा कि हम कुछ समाधान ढूंढने में जुटे हुए है, जिसके जल्द ही कुछ परिणाम दिखेंगे।

शुक्र, 28 जनवरी 2022 - 06:10 PM / by रितिका

Tags: SpiceJet, SpiceJet Airlines, Supreme Court

Courtesy: AajTak News

Spicejet Plans To Introduce Drone Delivery Service For Vaccines

फोटो: Sky Trax

स्पाइसजेट शुरू करेगी टीके, आवश्यक वस्तुओं के लिए ड्रोन डिलीवरी सेवा

स्पाइसजेट ने दिसंबर 11 को कहा, वो टीकों, जीवन रक्षक दवाओं और आवश्यक सामानों के परिवहन के लिए ड्रोन डिलीवरी सेवा शुरू करेगी है। कम्पनी ने बताया कि उसने 50 से अधिक अनुकूलित उच्च अंत ड्रोन के लिए थ्रॉटल एयरोस्पेस के साथ भागीदारी की है। स्पाइसजेट ने कहा, उसकी योजना 0-5 किलोग्राम, 5-10 किलोग्राम और 10-25 किलोग्राम सहित विभिन्न पेलोड के अनुकूलित ड्रोन पेश करने की है, जो भारत की आपूर्ति श्रृंखला क्षमताओं को बदलने की क्षमता रखते हैं।

रवि, 12 दिसम्बर 2021 - 01:10 PM / by सपना सिन्हा

Tags: SpiceJet, introduce drone delivery service, vaccines essential goods

Courtesy: Amar Ujala News

spiceJet

फोटो: Business insider India

क्रोएशिया ने 21 घंटों तक स्पाइस जेट के सदस्यों को विमान में रोका

क्रोएशिया के जगरेब एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के सदस्यों के आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट नहीं मिलने तक उन्हें 21 घंटे तक उसी फ्लाइट में रोके रखा गया और फिर बाद में उसी फ्लाइट से वापस भारत भेज दिया गया। सदस्यों के लिए विमान में ही बेडिंग, भोजन और पानी की व्यवस्था कराई गई। क्रोएशिया ने कुछ ही समय पहले एक नया नियम लागू किया था और भारतीय एयरलाइंस को इस बात की खबर नहीं की गई थी।

रवि, 16 मई 2021 - 01:01 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: SpiceJet, SpiceJet Airlines, International Flights, Passenger Safety

Courtesy: Jagran News

Sonu Sood

फोटो: The Indian Express

स्पाइसजेट ने दिया सोनू सूद को अनोखा ट्रिब्यूट

लॉकडाउन में हजारों लोगों की मदद करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को स्पाइसजेट ने अनोखे अंदाज में आभार जताया है। इंडियन एयरलाइन स्पाइसजेट ने अपने बोइंग 737 पर सोनू सूद की तस्वीर लगाई है और "सैल्युट टू द सेविअर सोनू सूद" भी लिखा। इसकी प्रतिक्रिया देते हुए सोनू सूद ने एक ट्वीट करते हुए उन दिनों को याद किया जब बिना रिजर्वेशन के उन्होंने पंजाब के मोगा से मुम्बई… read-more

शनि, 20 मार्च 2021 - 07:49 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Sonu Sood, SpiceJet Airlines, SpiceJet, Tribute

Courtesy: Ndtv Hindi News

spicejet

फोटो: THE HINDU

SpiceJet: भारत और लंदन के बीच दिसंबर 4 से शुरू हो जाएंगी उड़ाने

भारतीय एयरलाइन्स कम्पनी स्पाइसजेट साल 2020 में दिसंबर 4 से भारत और लंदन के बीच उड़ाने शुरू करने वाली हैं। स्पाइसजेट कंपनी के अनुसार लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से दिल्ली और भारत को जोड़ने के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स को ऑपरेट किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि,''फ्लाइट्स ब्रिटेन सरकार के साथ हुए एअर बबल एग्रीमेंट के तहत ऑपरेट होंगी।''

सोम, 05 अक्टूबर 2020 - 07:22 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: SpiceJet, Indian Airlines, SpiceJet Airlines

Courtesy: JAGRAN NEWS

SpiceJet Started ticket booking for Darbhanga Airport

फोटो : Blue Swan

स्पाइसजेट ने दरभंगा एयरपोर्ट के लिए टिकट बुकिंग किया शुरू, मिथिला के लोगों में हर्ष का माहौल

बिहार राज्य के मिथिला क्षेत्र में उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट को विकसित किया जा रहा है, जिसमें हो रही देरी का जायजा लेने स्वयं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी कुछ दिन पहले दरभंगा आए थे। स्पाइसजेट ने अपना आनलाईन टिकट विंडो खोलकर, नवंबर 8 से टिकट बुकिंग शुरू कर दिया है। दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से दरभंगा और वापसी का टिकट बुकिंग चालू कर दिया गया है जिससे मिथिला के लोगों में खुशी का माहौल है।

सोम, 21 सितंबर 2020 - 03:30 PM / by अमर नाथ झा

Tags: Darbhanga Airport, Bihar, SpiceJet, Udaan

Courtesy: LIVE HINDUSTAN