फोटो: Wikimedia
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुरू की 'स्टार्टअप ओडिशा यात्रा 2.0'
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "स्टार्टअप ओडिशा यात्रा 2.0" पहल शुरू की है। इस प्रमुख पहल का उद्देश्य जमीनी स्तर पर नवोन्मेषकों और महिला उद्यमियों की तलाश करना भी है। यात्रा के 60 दिनों की अवधि में 30 जिलों के लगभग 100 शैक्षणिक संस्थानों को कवर करने की उम्मीद है। सीएम पटनायक ने कहा, "राज्य में 2025 तक 5,000 स्टार्टअप का मिशन है।"
Tags: CM Naveen Patnaik, start, odisha yatra 20, Entrepreneurs
Courtesy: GNTV.Com
फोटो: Latestly
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कहा: देश में जल्द शुरू होंगी 5जी सेवाएं
आज स्वतंत्रता दिवास के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश में बहुत जल्द ही नयी पीढ़ी की 5जी सेवाएं शुरू हो जाएँगी। मोदी ने नए भारत की चुनौतियों के लिए मेड-इन-इंडिया प्रौद्योगिकी समाधान पर भी जोर देते हुए कहा कि, यह प्रौद्योगिकी-दशक (टेकड) भारत का है और डिजिटल प्रौद्योगिकी हर क्षेत्र में सुधार लाने जा रही है। इसके अलावा मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ भी पूरे जोश के… read-more
Tags: 5G services, start, India, PM Modi
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Economic Times
पश्चिम रेलवे अगस्त 8 से शुरू करेगा 8 और एसी लोकल ट्रेन: मुंबई
मांग में भारी वृद्धि के बीच पश्चिम रेलवे के अगस्त 8 से पूरी तरह से वातानुकूलित आठ लोकल ट्रेने चलाएगा। वर्तमान में 40 सेवाएं सप्ताह के दिनों में पश्चिमी लाइन पर चलती हैं, जबकि रविवार को 32 ट्रेनें चलती हैं। नई ट्रेनों के शुरू होने से इस खंड में चलने वाली एसी लोकल की संख्या 48 हो जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह के पीक ऑवर्स के साथ-साथ शाम के पीक ऑवर्स के दौरान और एसी ट्रेनें चलाई जाएंगी।
Tags: Western Railway, start, eight more ac trains, Mumbai
Courtesy: Mumbai Live
फोटो: News 18
जुलाई 18 से शुरू होकर अगस्त 12 तक चलेगा संसद का मानसून सत्र
संसद के मानसून सत्र की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है। इस बार के मानसून सत्र की शुरुआत जुलाई 18 से होगी। सूत्रों के मुताबिक संसद का मानसून सत्र अगस्त 12 को खत्म होगा। बता दें कि जुलाई 18 को ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं। जुलाई से अगस्त 12 के बीच कुल 17 कार्यदिवस पड़ रहे हैं इसलिए इस बार संसद का मानसून सत्र 17 दिनों तक चलेगा।
Tags: Monsoon session of parliament, start, 18th july, Bills
Courtesy: News 18
फोटो: World Drogs
ग्राहकों के लिए घर-घर ईंधन वितरण शुरू करेंगे मुंबई सीएनजी स्टेशन
मुंबई सीएनजी स्टेशन जल्द ही लोगों के घर पर सीएनजी की होम डिलीवरी करेंगे। द फ्यूल डिलीवरी (एक ऊर्जा वितरण स्टार्टअप) ने शहर में मोबाइल सीएनजी स्टेशन स्थापित करने के लिए महानगर गैस लिमिटेड के साथ एक ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ पर हस्ताक्षर किए हैं। द फ्यूल डिलीवरी ने जानकारी देते हुए बताया कि, "24×7 सेवा सभी सीएनजी से चलने वाले ऑटो-रिक्शा, कैब, निजी और वाणिज्यिक वाहनों, स्कूल बसों और सीएनजी का उपयोग करने वाले अन्य वाहनों को पूरा करेगी।"
Tags: Mumbai, cng stations, start, doorstep fuel delivery
Courtesy: The News Ocean
फोटो: Financial Express
इंडिगो जून 16 से शुरू करेगी तिरुवनंतपुरम-अहमदाबाद उड़ान संचालन
इंडिगो एयरलाइन जल्द ही तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गुजरात के अहमदाबाद के लिए एक नई उड़ान सेवा का संचालन शुरू करने वाली है। इस बात की जानकारी हवाईअड्डा प्राधिकरण ने दी। निजी एयरलाइंस इंडिगो की नई दैनिक सेवा जून 16 से शुरू की जाएगी। हवाईअड्डा प्राधिकरण ने एक विज्ञप्ति में कहा, "आवक क्षेत्र की उड़ान (6E-5301) तिरुवनंतपुरम घरेलू टर्मिनल से सुबह 5 बजे प्रस्थान करती है और मुंबई होते हुए 9:10 बजे अहमदाबाद पहुंचती है।"
Tags: IndiGo, start, Thiruvananthapuram, Flight, Ahmedabad
Courtesy: The News Ocean
फोटो: India TV News
उत्तरी गोवा में मोपा हवाईअड्डे पर सितंबर एक से शुरू होगा उड़ान संचालन
बहुप्रतीक्षित मोपा हवाईअड्डा बहुत जल्द यात्रियों के लिए चालू होने की तैयारी में है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जून 7 को कहा कि सितंबर 1 से उत्तरी गोवा के मोपा में ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें शुरू हो जाएंगी। हवाई अड्डे का पहला चरण अगस्त 15 से 31 के बीच शुरू किया जाएगा। हवाई अड्डे का निर्माण GMR गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (GGIAL) द्वारा किया गया है, जो GMR एयरपोर्ट्स लिमिटेड (GAL) की सहायक कंपनी है।
Tags: Goa, mopa airport, Flights, start
Courtesy: Jagran News
फोटो: Latestly
जून 30 से शुरू होकर 43 दिनों तक चलेगी अमरनाथ यात्रा
अमरनाथ यात्रा जून 30, 2022 से कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुरू होगी और परंपरा के अनुसार रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के कार्यालय ने रविवार को कहा कि यात्रा 43 दिनों तक चलेगी। कोविड-19 के कारण पिछले दो सालों से यह यात्रा प्रतिबंधित थी। श्राइन बोर्ड ने मार्च 27 को जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा पर जाने के लिए अप्रैल 2 से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इसके अलावा एक दिन में… read-more
Tags: Amarnath Yatra, Covid protocols, start
Courtesy: ZEE News
फोटो: Aajtak
होली के दिन दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं
रैपिड मेट्रो, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर मार्च 18 दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। मेट्रो सेवाएं शुक्रवार को सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी, उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी। डीएमआरसी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'होली अपडेट। होली (18 मार्च 2022) पर दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं दोपहर 2:30 बजे तक… read-more
Tags: delhi metro services, start, holi
Courtesy: One India