Jammu And Kashmir

फोटो: Tribune India

बारामूला के पट्टन इलाके में गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी; हथियार, गोला बारूद बरामद: जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में अप्रैल 26 को जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। इन आतंकियों को पट्टन इलाके में गिरफ्तार किया गया। आतंकियों के पास हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। भारतीय सेना के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, "वाहन की जब्ती और तलाशी में 2 चीनी पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन, 10 राउंड गोला बारूद, चीनी ग्रेनेड 2 और साथ ही जिस वाहन में वे यात्रा कर रहे थे, सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।”

मंगल, 26 अप्रैल 2022 - 03:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Baramulla, terrorist, Jammu and Kashmir

Courtesy: The News Ocean

Mushtaq Ahmed Zargar Alumar Mujahideen Founder Designated Terrorist

फोटो: India TV News

आतंकवादी के रूप में नामित हुआ 1999 के प्लेन हाइजैक मामले में रिहा मुश्ताक़ अहमद ज़रगर

भारत ने अलउमर-मुजाहिदीन के संस्थापक मुश्ताक अहमद जरगर को 1999 के इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट (IC-814) में हुए अपहरण संकट में शामिल होने के लिए आतंकवादी के रूप में अधिसूचित किया है। जरगर उन तीन आतंकवादियों में शामिल था जो बंधकों के बदले भारत द्वारा रिहा किए गए थे। गृह मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक गजट अधिसूचना के माध्यम से घोषणा की, जिसके मुताबिक जरगर "न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया भर में शांति के लिए खतरा है। 

गुरु, 14 अप्रैल 2022 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: mushtaq ahmed zargar, Indian Airlines, flight hijack, terrorist

Courtesy: Jansatta News

Two Terrorists Linked To Attack On CRPF Personnel Killed In Srinagar

फोटो: Punjab Kesari

श्रीनगर में मारे गए सीआरपीएफ जवानों पर हमले से जुड़े दो आतंकवादी: जम्मू-कश्मीर

इस महीने की शुरुआत में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले से जुड़े दो आतंकवादी अप्रैल 10 को श्रीनगर में एक मुठभेड़ में मारे गए। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गये और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। अपने ट्विटर हैंडल पर कश्मीर जोन पुलिस ने लिखा: “दो पाकिस्तानी आतंकवादी जो सीआरपीएफ कर्मियों पर हाल ही में हुए आतंकी हमले में शामिल थे, श्रीनगर मुठभेड़ में निष्प्रभावी हो गए। हथियार… read-more

सोम, 11 अप्रैल 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: terrorist, Srinagar, Militants, CRPF

Courtesy: The Print

hafiz talha

फोटो: AmarUjala

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा तल्हा आतंकी घोषित

केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के प्रावधानों के तहत 46 वर्षीय हाफिज तल्हा सईद नामित आतंकवादी घोषित किया है। तल्हा सईद मुंबई में 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज मोहम्मद सई का बेटा है। इस संबंध में गृहमंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। तल्हा लश्कर का नेता और आतंकी संगठन के मौलवी विंग का मुखिया है। सईद कारिंदों की भर्ती करने, धन जुटाने और हमलों की साजिश रचने में अहम भूमिका निभाता है।

शनि, 09 अप्रैल 2022 - 05:01 PM / by रितिका

Tags: Hafiz Saeed, Terrorists, terrorist, Home Ministry

Courtesy: NDTV

Terrorist

फोटो: Hindusthan Samachar

जयपुर में आतंकी साजिश नाकाम, पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन आतंकी

मध्यप्रदेश के सूफा संगठन के तीन आतंकियों को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित निंबाहेड़ा पुलिस ने मार्च 31 को गिरफ्तार किया है। इन सभी आतंकियों की कार से बम बनाने का सामान, टाइमर और 12 किलो आरडीएक्स बरामद हुआ है। ये आतंकी  अपने साथियों की मदद से राजस्थान की राजधानी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने की योजना बना रहे थे। हालांकि पुलिस ने इनकी साजिश नाकाम करते हुए उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

गुरु, 31 मार्च 2022 - 08:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Rajasthan, Madhyapradesh, terrorist

Courtesy: Dainik Bhaskar

Jammu Kashmir

फोटो: India TV News

डोडा में गिरफ्तार हुआ लश्कर का संदिग्ध आतंकी: जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि साजन-बजरनी गांव के निवासी आदिल इकबाल बट को पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सशस्त्र सीमा बल के संयुक्त तलाश दल ने फरवरी 19 को थाथरी में वाहनों की जांच करते समय गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने संदिग्ध आतंकवादी के पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और नौ राउंड बरामद किए गए हैं।

रवि, 20 फ़रवरी 2022 - 12:25 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, terrorist, arrested, lashkar e taiba

Courtesy: Jetvital

Encounter Between Terrorists And Security Forces

फोटो: Times Of India

हसनपोरा मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकवादी: जम्मू-कश्मीर

अधिकारियों ने जनवरी 10 को जानकारी देते हुए बताया, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गांव हसनपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। जनवरी 9 की शाम हसनपोरा गांव में दोनों के बीच मुठभेड़ हुई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया, "कुलगाम एनकाउंटर अपडेट: पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है। #हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की… read-more

सोम, 10 जनवरी 2022 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, Encounter, terrorist

Courtesy: Univarta

Jammu And Kashmir

फोटो: Times Now News

अनंतनाग मुठभेड़ में एएसआई मोहम्मद अशरफ की हत्या में शामिल आईएसजेके आतंकवादी ढेर: जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में मौजूद अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर (ISJK) के एक आतंकवादी की मौत हो गयी। कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक ने ट्वीट करते हुए लिखा "आतंकवादी की पहचान कादीपोरा के फहीम भट के रूप में हुई है और वह हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। फहीम बिजबेहरा पुलिस स्टेशन में तैनात… read-more

रवि, 26 दिसम्बर 2021 - 08:56 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, terrorist, ISJK

Courtesy: Vehlad News

pampore encounter

फोटोः Prabhat Khabar

पंपोर में सुरक्षाबलों ने उमर मुश्ताक समेत तीन आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर पुलवामा के पंपोर में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पंपोर में अक्टूबर 16 को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर के टॉप कमांडर उमर मुश्ताक समेत 3 आतंकी मारे गए हैं। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा कि सुरक्षा बलों ने अभी तक के 9 मुठभेड़ों में 13 आतंकी को मार गिराया है। घाटी में सुरक्षाबलों द्वारा लगातार आतंकियों का सफाया किया जा रहा है। 

रवि, 17 अक्टूबर 2021 - 02:50 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Pampore, Jammu and Kashmir, terrorist, National

Courtesy: news nation

Srinagar

फोटोः Newsnow

आतंकवादियों ने की कश्मीरी पंडित और सिख शिक्षक की हत्या: श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के सैदपोरा में अक्टूबर 7 की सुबह को आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडित और सिख टीचर की हत्या कर दी गई। इससे पहले अक्टूबर 5 को आतंकवादियों ने श्रीनगर की मशहूर फार्मेसी के मालिक माखनलाल बिंदरू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। माखनलाल बिंदरू की उम्र 68 वर्ष थी एवं वह 1990 के दशक में भी कश्मीर में ही थे। पिछले एक सप्ताह में आतंकवादियों द्वारा श्रीनगर के लगभग 7 नागरिकों की हत्या की गई है।  

गुरु, 07 अक्टूबर 2021 - 04:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: jammu kashmir, terrorist, kashmiri pandit, sikh teacher

Courtesy: NDTV NEWS