Service sector

फोटो: Financial Express

लगातार आ रही सर्विस सेक्टर में गिरावट और नौकरियों में कमी

कोरोना महामारी के चलते लगातार तीसरे महीने भारत के सर्विस सेक्टर, व्यवसायिक गतिविधियों, नए आर्डर और नौकरियों में कमी आई है। इसके कारण भारत सेवा सूचकांक जून के मुकाबले जो कि 41.2 अंक था, जुलाई में 45.4 अंक रहा। आपको बता दे कि परचेसिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) 50 से ऊपर अंक का मतलब गतिविधियों में गिरावट होता है, जबकि 50 से नीचे का अंक संकुचन दर्शाता है। लेकिन, पिछले महीने के मुकाबले गिरावट की रफ्तार कुछ कम हुई है।

बुध, 04 अगस्त 2021 - 09:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Purchasing Managers' Index, Survey, Covid-19, Unemployment

Courtesy: TV9 Hindi

Unemployment due to Coronavirus

फोटो: Stinger

कोरोना के कारण देश में बेरोजगार हुए एक करोड़ से ज्यादा लोग

सेंटर फॉर इंडियन इकॉनमी द्वारा जारी किये गए आँकड़े बताते है कि देश में कोरोना वायरस की वजह से एक करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हुए हैं। जबकि कोरोना वायरस की वजह से 97 फीसदी परिवारों की इनकम घट गई है। इस वैश्विक महामारी की दूसरी लहर से ग्रामीण बेरोजगारी दर 10.73 प्रतिशत जबकि शहरी बेरोजगारी दर 14.73 प्रतिशत बढ़ गयी है। वहीं कोरोना के दौरान बेरोजगार हुए लोगों को नौकरी मिलना भी मुश्किल हो रहा है।

मंगल, 01 जून 2021 - 04:15 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Unemployment, National, Coronavirus, Covid-19

Courtesy: Aaj Tak

Unemployement

फोटो: Research Leap

पिछले तीन दशकों के मुकाबले 2020 में बेरोजगारी दर सबसे अधिक: रिपोर्ट

इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन(ILO) के अनुसार भारत में पिछले तीन दशकों के मुकाबले साल 2020 में बेरोजगारी दर सबसे अधिक रही है। ILO डेटाबेस के मुताबिक साल 2020 में काम करने को तैयार हर 10,000 वर्कर्स में से 711 को काम नहीं मिल पाया है। सेंटर फॉर मॉनिटिरिंग इंडियन इकोनॉमी के अनुसार जनवरी में मासिक बेरोजगारी दर 6.62% रही, जो कि अप्रैल में में बढ़कर 7.97% हो गई, वहीं मई 23 तक मासिक बेरोजगारी दर 14.7% तक पहुंच गई है।

रवि, 30 मई 2021 - 10:40 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Research Study, Unemployment rate, Unemployment, labour

Courtesy: Bhaskar

UP Coach

फोटो: INDIA TODAY

यूपी में मेडल लाने वाले चाय-समोसा बेचकर कर रहे गुजारा

उत्तर प्रदेश जहाँ प्रदेश, देश औऱ विदेश तक में अपने खेल से सम्मान दिलाने वाले खिलाड़ी अब समोसा बेचने और चाय बेचने के लिए मजबूर हो चुके हैं। प्रदेश का नाम तीरअंदाजी में रोशन करने वाले 44 साल के कोच महेंद्र प्रताप सिंह अब समोसा बेचकर घर का खर्चा चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि भर्ती हो जाती तो रिजनल स्पोर्टस अधिकारी होते। यूपी ऐसे कई मेडलिस्ट हैं अब समोसा बेचने कारपेंटर का काम और चाय बेचने को मजबूर हैं।

गुरु, 27 मई 2021 - 10:22 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Unemployment, Olympics, Archery, Coach

Courtesy: Aaj Tak

70 people lost jobs in april amid corona

फोटो: ALAMY

कोरोना महामारी के कारण अप्रैल में 70 लाख हुए बेरोज़गार

भारत में कोरना महामारी के कारण अप्रैल में  बेरोजगारी दर 8 फीसदी हो गई है। सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकॉनमी के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोनाकाल में 70 लाख से ज्यादा लोगों ने नौकरी गंवाई है, जिसके कारण बेरोजगारी दर 7.97 हो चुकी है जो मार्च में 6.5 फीसदी थी। सीएमएआई के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि नौकरियों में काफी गिरावट हुई है। कोरोना काल के कारण मई मे हालात समान रह सकते हैं।

सोम, 03 मई 2021 - 08:43 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Unemployment, Coronavirus, Economy, job cuts