University Exams

फोटो: The Economic Times

यूपी: डिप्टी सीएम ने विश्वविद्यालयों को दिया अगस्त 15 तक परीक्षा आयोजित करने का निर्देश

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने राज्य विश्वविद्यालयों के सभी कुलपतियो को विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं अगस्त 15 तक आयोजित कराने का निर्देश दिया है, साथ ही इन परीक्षाओं के परिणाम अगस्त के अंत तक घोषित किए जाएंगे। डॉ. शर्मा ने विश्वविद्यालयों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि परीक्षा की अवधि डेढ़ घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए। नया सत्र सितंबर से शुरू होने वाला है।

शुक्र, 25 जून 2021 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttar Pradesh, DINESH SHARMA, University Students

Courtesy: Amarujala News

World University Rankings

फोटो: Shiksha

विश्व के 200 शीर्ष विश्वविद्यालयों में शामिल हुए भारत के तीन संस्थानों के नाम

विश्व के 200 शीर्ष संस्थानों में भारत के तीन संस्थान को स्थान मिला है, ये संस्थान आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईएससीं बैंगलूरू हैं। यह सूची QS World University Rankings 2022  ने जारी की है। रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को 177वां स्थान, आईआईटी दिल्ली को 185वां स्थान और आईआईएससीं बैंगलूरू को 186वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा टॉप 1000 में 22 भारतीय संस्थानों को जगह मिली है, सूची में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की एंट्री इसी वर्ष हुई है… read-more

बुध, 09 जून 2021 - 12:15 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: University Students, global ranking, Education, JNU, IIT

Courtesy: Jagran News

March in Budapest

फोटो: Yahoo News

हंगरी: चीनी यूनिवर्सिटी बनाने का विरोध कर रहे हैं हजारों लोग

हंगरी की राजधानी में हजारों लोग सड़कों पर उतर कर चीनी यूनीवर्सिटी बनाने का विरोध कर रहे हैं। हंगरी सरकार ने चीनी यूनीवर्सिटी को बुडापेस्ट के बाहरी इलाके में कैम्पस खोलने की मंजूरी दी थी। विरोध करने वाले लोगों का आरोप है कि चीन की फुदान यूनिवर्सिटी का कैम्पस देश में खुलने से कम्युनिस्ट विचारधारा को बढ़ावा मिलेगा, जिससे कम्युनिस्ट हावी हो जाएंगे। बुडापेस्ट के मेयर ने भी मार्च में हिस्सा लिया और सरकार का विरोध किया।

सोम, 07 जून 2021 - 01:01 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Hungary, Europe, China, University Students

Courtesy: Bhaskar News

IISc

फोटो: The Indian Express

एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 के शीर्ष 200 में भारत के 18 विश्वविद्यालय शामिल

एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में शीर्ष 200 सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की सूची में भारत के 18 विश्वविद्यालय शामिल है। वहीं शीर्ष 100 में तीन भारतीय संस्थान शामिल है। लिस्ट में जापान के 166 और चीन के 91 विश्वविद्यालयों के नाम है। इस रैंकिंग में 63 भारतीय विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 14 संस्थान इसमें पहली बार शामिल हुए हैं। भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) ने सूची में 37वां स्थान प्राप्त किया है और भारत का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना… read-more

गुरु, 03 जून 2021 - 12:50 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Asia, colleges, University Students, Japan, China

Courtesy: Jagran News

BHU

फ़ोटो: BHU

BHU नहीं खुलने से नाराज छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन, कहा- पढ़ाई का हो रहा है नुकसान

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से छात्रों के प्रदर्शन की खबर आई है। फरवरी 22 को विश्विद्यालय खुलने वाले थे लेकिन ऐसा ना होने पर छात्र बीएचयू का सिंह द्वार बंद कर धरने पर बैठ गए हैं। प्रदर्शन की खबर सुनते ही बीएचयू प्रशासन मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने कि कोशिश की। छात्रों का कहना है कि हॉस्टल की प्रक्रिया लेट होने के चलते पूरी यूनिवर्सिटी को बंद रखना सही नहीं है। इससे छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।… read-more

मंगल, 23 फ़रवरी 2021 - 04:22 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Banaras Hindu University, College, University Students, protest

Courtesy: news18

BHU

फ़ोटो: Bhu.ac.in

फरवरी 22 से खुलने जा रहा है काशी हिन्दू विश्वविद्यालय

काशी हिंदू विश्वविद्यालय फरवरी 22 से अपनी नियमित कक्षाएं शुरू करने के लिए तैयार है। छात्रों की विश्वविद्यालय फिर से खोलने की मांग के बाद बीएचयू के उच्च अधिकारियों की बैठक हुई जिसमे संस्थानों के निदेशकों के साथ, डीन ,रजिस्ट्रार, छात्र कल्याण के डीन, मुख्य प्रॉक्टर और अन्य अधिकारियों ने यह फैसला लिया कि कक्षाएं हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन के साथ ऑफ़लाइन ) में चलेंगी और छात्रों को कोविड नियमों का पालन करना होगा। कोविड-19 महामारी के चलते विश्वविद्यालय … read-more

रवि, 21 फ़रवरी 2021 - 11:39 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Banaras Hindu University, University Students, Coronavirus, Education

Courtesy: Times of India

Notice
मिड सेमेस्टर सहित सभी सेमेस्टर एग्जाम को ऑफलाइन आयोजित करेगी KSLU

कर्नाटक राज्य लॉ यूनिवर्सिटी (KSLU ) ने 13 अगस्त को KSLU से लगभग 106 एफिलेटेड सभी लॉ कॉलेज में एक दस्तावेज प्रसारित करते हुए जानकारी दी कि 21 सिंतम्बर से शुरू होनेवाले मिड-सेम सहित सेमेस्टर परीक्षाए को ऑफलाइन आयोजित किया जायेगा । दस्तावेज में छात्रों को 24 अगस्त तक एग्जाम फीस जमा करने की समय सीमा प्रदान की गयी है, इस निर्देश के बाद छात्रों के क्लास ग्रुप में दहशत पैदा कर दी ,छात्रों को डर है इस महामारी के दौर में पीजी और हॉस्टल अनुपलब्धता और … read-more

शुक्र, 14 अगस्त 2020 - 04:22 PM / by vikas prakash

Tags: Education, Karnataka, University Students

Courtesy: Brifly News