Flight

फोटो: TV9Hindi

भारत सहित 15 देशों के लोगों को यूएई वापस आने की मिली अनुमति

संयुक्त अरब अमीरात ने भारत समेत 15 देशों के लोगों को सितंबर 12 से यूएई वापस आने की अनुमति दे दी है। बशर्ते अरब वापस आने वाला व्यक्ति विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा स्वीकृत कोविड-19 के दोनों डोज लगवा चुका हो साथ ही व्यक्ति वैद्य वीजा धारक होना चाहिए। सितंबर दस को राष्ट्रीय आपात संकट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, (एनसीईएमए) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से read-more

शनि, 11 सितंबर 2021 - 04:25 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: UAE, World Health Organisation, Travel, Coronavirus

Courtesy: Navbharat Times

Hepatitis C

फोटो: The Conversation

आज है वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे, ये बीमारी हर साल लेती है लाखों जानें

हर साल 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है। इस बीमारी के ए,बी,सी,डी और ई वेरिएंट्स है। विश्व स्वास्थ्य संगठन हेपेटाइटिस को लेकर काफी चिंतित है। संगठन का कहना है कि टीकाकरण, जांच, दवा और जागरुकता अभियान के जरिए इस बीमारी को रोका जा सकता है। 2020 में हेपेटाइटिस बी से चार करोड़ और सी से कम से कम 60 लाख लोग संक्रमित थे। भारत में हर साल इस बीमारी से ढ़ाई लाख लोगों की मौत होती है। 

बुध, 28 जुलाई 2021 - 12:30 PM / by रितिका

Tags: Hepatitis, World Health Organisation, Hepatitis C, Awareness Campaign

Courtesy: ABP News

Corona virus

फोटो: Vecteezy

कोरोना नियमों के पालन से ही तीसरी लहर से बचाव संभव

कोरोना की तीसरी लहर की बढ़ती आशंका के बीच विशेषज्ञों ने सावधानी बरतने को कहा है। एम्स के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल के अनुसार अगले एक से दो वर्षों तक सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों का पालन ही एकमात्र ऐसा रास्ता है जिससे संभावित तीसरी लहर से बचा जा सकता है और इसके प्रभाव को काम किया जा सकता है। 

मंगल, 20 जुलाई 2021 - 02:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Noval corona virus, Health Ministry, AIIMS, World Health Organisation

Courtesy: News 18 Hindi

WHO

फोटो: The Guardian

हफ्ते में 55 घंटों से अधिक काम करने वालों को हृदय रोगों से मौत का खतरा: WHO

WHO और लेबर ऑर्गेनाइजेशन ने अपनी जॉइंट रिसर्च में दावा किया है कि, हफ्ते में 55 या उससे अधिक घंटे काम करने वालों को स्ट्रोक और हृदय रोगों से मौत का खतरा बढ़ जाता है। लम्बे समय तक काम करने वालों में 72 फीसद संख्या पुरुषों की है। 194 देशों में हुई स्टडी के अनुसार 2016 में स्ट्रोक और हृदय रोग से 7 लाख 45 हजार मौतें हुईं। इससे चीन, जापान और आस्ट्रेलिया के लोग सबसे अधिक प्रभावित थे।

मंगल, 18 मई 2021 - 02:01 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: WHO, World Health Organisation, Study, research

Courtesy: Dainik Bhaskar

tuberculosis-health

फोटो: Herzindagi

World Tuberculosis Day: जानें क्या है टीबी की बीमारी का इलाज

टीबी रोग के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल मार्च 24 को विश्व क्षयरोग दिवस मनाया जाता है। यह बीमारी माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु से होती है। रोग की पुष्टि होने के बाद विशेषज्ञ छह से नौ महीने का कोर्स चलाकर इसका इलाज करते हैं। गंभीर स्थिति में 18 से 24 महीने भी लग सकते हैं। दवा की एक भी खुराक नहीं छोड़ना चाहिए। इलाज के दौरान विशेषज्ञ के सभी निर्देशों का पालन करने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों या किसी से बात करते समय नाक और मुंह… read-more

गुरु, 25 मार्च 2021 - 07:32 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: World Tuberculosis Day 2021, World Health Organisation, treatment, Lung disease

Courtesy: Zee News

Corona Vaccine

फोटो: E Times

अफ्रीकी देशों को नोवेल कोरोना वायरस की मिली सिर्फ 25 खुराक

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ग्रेब्रेयेसस ने जनवरी में संगठन के कार्यकारी बोर्ड की मीटिंग में यह जानकारी दी थी कि बहुत कम आय वाले एक अफ्रीकी देश के लिए नोवेल कोरोना वायरस की केवल 25 खुराक भेजी गई हैं। अफ्रीकी देशों को अपने वैक्सीन की खुराक का इंतजाम खुद करने के लिए कहा जा रहा है, इसके साथ ही उन्हें महंगे रेट पर वैक्सीन के लिए करार करने पड़ रहे हैं। एस्ट्राजेनेका अफ्रीकी देशों को यूरोपीय यूनियन के देशों से तीन गुना ज्यादा के रेट पर मिल रही हैं।

मंगल, 02 मार्च 2021 - 08:11 PM / by Shruti

Tags: Africa, Communicable Disease, Covid-19, World Health Organisation

Courtesy: Downtoearth News

Cancer Checkup

फ़ोटो: Getty Images

1933 से हुई थी 'विश्व कैंसर दिवस' मनाने की शुरुआत, अब नहीं रहा लाइलाज

पूरे विश्व में फरवरी 4 को 'विश्व कैंसर दिवस' के रूप में इस बीमारी को लेकर जागरूक किया जाता है। साल 1933 में इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई थी। कैंसर के कई प्रकार हैं। जिसमें स्तन कैंसर, पेट का कैंसर, ब्लड कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर सहित कई अन्य कैंसर शामिल हैं। कैंसर के इलाज में बड़ी समस्या यही है कि या तो मरीज ठीक ही नहीं होता या फिर कैंसर के वापस लौटने की आशंका बरकरार रहती है। अब यह बीमारी लाइलाज नहीं रही, उचित इलाज व जागरूकता से इससे बचा जा… read-more

गुरु, 04 फ़रवरी 2021 - 06:57 PM / by Pranjal Pandey

Tags: world cancer day, Health, World Health Organisation, Health Ministry

Courtesy: India Tv

WHO

फोटो: Google

प्राथमिक स्वास्थ्य ढांचे में निवेश है ज़रूरी : WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की प्रमुख साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से सबसे ज़रूरी सबक जो हमें लेना चाहिए वह है प्राथमिक और सार्वजनिक सुविधाओं में निवेश। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उन देशों में अच्छी स्थिति देखने को मिली जहाँ प्राथमिक सुविधाओं में पहले से निवेश किया जा चुका है। उनके अलावा उन उच्च आय वाले देशों में भी स्थिति खराब रही जहां इन सब में निवेश नहीं किया गया था‌।

शुक्र, 23 अक्टूबर 2020 - 10:08 AM / by तूलिका स्वाति

Tags: WHO, World Health Organisation, Investment, health care

Courtesy: AMARUJALA NEWS