
फोटो: Hindustan Times
बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा में डुबकी लगाने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हरिद्वार में गंगा नदी के तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हैं। ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी है। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा में डुबकी लगाने का विशेष महत्व बताया गया है। इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। गंगा में स्नान करने पहुंचे हजारों भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए है और यातायात भी डायवर्ट किया है।