
फोटो: AajTak
कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतने के बाद भी खुश नहीं हैं जेरेमी
कॉमनवेल्थ खेलों में वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले जेरेमी लालरिनुंगा ने जीत के कहा कि स्वर्ण पदक मिलने पर खुश हूं लेकिन अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं। ये मेरा 67 किलो में अंतिम मुकाबला था। वार्म शानदार रहा मगर बाद में मेरे मसल्स में क्रैंप आने लगा था, जिस कारण चलने में भी परेशानी हो रही थी। बता दें कि जेरेमी को समोआ के वेटलिफ्टर वाइपावा नेवो इओन से कड़ी टक्कर मिली है।