Elizabeth II

फोटो: BBC

बारबाडोस को मिली आजादी, खत्म हुआ ब्रिटेन का शासन

कैरेबियाई द्वीपों के प्रमुख देश बारबाडोस को अब क्वीन एलिजाबेथ II के शासन से मुक्ति मिली है। इसी के साथ बारबाडोस में औपनिवेशिक काल का अंत हो गया है। ये देश गणतंत्र बन चुका है। आगामी दिसंबर छह को देश की पहली राष्ट्रपति के पद पर सैंड्रा मेनसन शपथ लेंगी। उन्हें वर्तमान में देश का गवर्नर जनरल नियुक्त किया गया है। बारबाडोस ब्रिटेन से अलग होने वाला 55वां देश है। 

मंगल, 30 नवंबर 2021 - 01:20 PM / by रितिका

Tags: Queen Elizabeth, Queen Elizabeth II, Britain

Courtesy: Aajtak

Covaxin

फोटो: DNA India

कोवैक्सीन को अब यूके में भी मिली मंजूरी, नहीं होना होगा क्वारंटीन

नवंबर की शुरुआत में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मंजूरी मिलने के बाद अब ब्रिटेन यानी यूनाइटेड किंग्डम ने भी भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड की कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। ये जानकारी नवंबर 22 को यूके के परिवहन, स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग ने जारी की है। कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद भारत के उन छात्रों को काफी राहत मिलेगी जो ब्रिटेन में पढ़ते हैं और उन्हें क्वारंटीन होना पड़ रहा था। 

सोम, 22 नवंबर 2021 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: quarantined, Quarantine, Britain, Coronavirus

Courtesy: ABP News

Britain Government

फोटो: Amar Ujala

ब्रिटेन कर सकता है बीजिंग ओलंपिक का बहिष्कार

ब्रिटेन वर्ष 2022 में होने वाले शीतकालीन बीजिंग ओलंपिक का बहिष्कार कर सकता है। माना जा रहा है कि बीजिंग ओलंपिक 2022 का राजनयिक तौर पर बहिष्कार करने पर विचार कर रहे है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन भी बीजिंग ओलंपिक 2022 का राजनयिक बहिष्कार करने का एलान किया था। इस संबंध में टाइम्स अखबार की रिपोर्ट में आया कि ब्रिटेन में चर्चा है कि बीजिंग ओलंपिक में अधिकारियों को न भेजा जाए। 

शनि, 20 नवंबर 2021 - 04:45 PM / by रितिका

Tags: Britain, Great Britain, beijing, Olympics

Courtesy: UNI

Anti Covod Pill

फोटो: Indiatimes.com

ब्रिटेन में कोविड के इलाज के लिए मर्क की गोली के इस्तेमाल को मिली मंजूरी

ब्रिटेन दुनिया के सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित देशो में से एक है। अब कोरोना के खिलाफ जंग में ब्रिटेन को मर्क की गोली मोल्नुपिराविर का इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल गई है। यह गोली 18 वर्ष की आयु से ऊपर के कम संक्रमित लोग ले सकेंगे। ब्रिटेन दुनिया का पहला ऐसा देश है जिसने इस एंटीवायरल गोली को पूरी तरह से मंजूरी दी है। हालांकि अभी यह साफ नही है कि मोल्नुपिराविर कब तक उपलब्ध होगी।

शुक्र, 05 नवंबर 2021 - 10:20 AM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, Britain, tablet

Courtesy: ABP News

delta plus variant

फोटोः Amar Ujala

वैज्ञानिकों के मुताबिक डेल्टा प्लस नहीं है चिंता का कारण

सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार डेल्टा प्लस के नाम से जाना जाने वाला AY.4.2 डेल्टा का ही एक प्रकार है। हालांकि यह डेल्टा जितना घातक नहीं है। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह डेल्टा वैरिएंट से अलग है। यह ब्रिटेन में डेल्टा की जगह लेने में अधिक समय ले रहा है इसलिए यह चिंता का कारण नहीं है। इससे पहले अक्टूबर 29 को AY.4.2 के न्यूयॉर्क में पांच मामले और कैलिफोर्निया में दो मामले सामने आए हैं। 

रवि, 31 अक्टूबर 2021 - 05:35 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Britain, delta plus variant, Coronavirus, science news

Courtesy: navbharat times

Kids Infected

फोटोः Bhaskar

ब्रिटेन में स्कूल खुलने के बाद बच्चों में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

ब्रिटेन में दोबारा स्कूल खुलने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है एवं बच्चों में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ब्रिटेन में अक्टूबर 14 को कोरोना के 45,066 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 157 लोगों की मृत्यु भी हो गई है। ब्रिटेन में बच्चों में वैक्सीनेशन की गति भी बहुत धीरे चल रही है। यहां के अस्पतालों में कोरोना के कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है। 

शुक्र, 15 अक्टूबर 2021 - 01:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Britain, Corona cases, kids infected, World news

Courtesy: AajTak

Electricity Crisis

फोटो: India Today

ब्रिटेन में भी गहराता जा रहा है बिजली संकट,

भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे इस समय बिजली संकट मंडरा रहा है। अब ब्रिटेन में भी प्राकृतिक गैस की कमी होने की वजह से बिजली में कटौती का डर सता रहा है। ब्रिटेन में एक तिहाई से ज्यादा बिजली गैस के जरिए बनाई जाती है। पिछले कई हफ़्तों से यहां गैस के दाम बढ़े हैं। स्टील, कागज, शीशा, सीमेंट आदि बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि बढ़ते दामों के कारण उन्हें अपनी फैक्ट्री बंद करनी पड़ेंगी।

गुरु, 14 अक्टूबर 2021 - 10:30 AM / by अजहर फारूक

Tags: Britain, Electricity crisis, Natural Gas, Resources

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Airport Arrival

फोटो: istock

ब्रिटेन ने भारतीय यात्रियों के लिए खत्म किया 10 दिन का क्वारंटीन नियम

भारत और ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर खींचातान के बीच भारत के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। ब्रिटेन ने पूरी तरह से वैक्सीनेटेड भारतीयों के लिए अक्टूबर 11 से 10 दिन का क्वारंटीन नियम खत्म करने का फैसला किया है। भारत मे ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने अक्टूबर 7 को कहा कि ब्रिटेन ने भारतीय यात्रियों को छूट देने का फैसला किया है, जो कोविशील्ड या किसी अन्य ब्रिटिश सरकार द्वारा मंजूर वैक्सीन के जरिए फुली-वैक्सीनेटेड हैं।

शुक्र, 08 अक्टूबर 2021 - 11:30 AM / by अजहर फारूक

Tags: India, Britain, COVISHIELD, Quarantine

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Airport

फोटो: Hindustan Times

ब्रिटेन के नागिरकों को आज से भारत आने पर होना होगा 10 दिन के लिए क्वारंटीन

ब्रिटेन से भारत आने वाले ब्रिटिश नागरिकों को अब 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा। वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों को भी क्वारंटीन का नियम मानना होगा। भारत आने पर ब्रिटिश नागरिकों को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी। भारत में उतरने के बाद उनका दोबारा आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। आठवें दिन नागरिकों का फिर से टेस्ट होगा। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर ये फैसला लिया है। 

सोम, 04 अक्टूबर 2021 - 06:30 PM / by रितिका

Tags: Britain, Coronavirus, RTPCR Report

Courtesy: News 18 Hindi

New Travelling Rule

फोटो: The Economic Times

ब्रिटेन के नागरिकों के लिए भारत ने बनाये नये यात्रा नियम

ब्रिटेन से भारत आने वाले सभी ब्रिटेन नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के बावजूद भी अब कोरोना टेस्ट और 10 दिन के लिए होम क़वारंटीन में रहना होगा। यह नए नियम अक्टूबर 4 से लागू होंगे। इन नियमों के मुताबिक यात्रियों को यात्रा से 72 घंटे पहले कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। भारत आने के बाद भी एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट कराना होगा। भारत ने ये नियम ब्रिटेन के कोविशील्ड लगाये लोगो को अनवैक्सीनेटेड सूची में रखने के बाद बनाये हैं।

शनि, 02 अक्टूबर 2021 - 09:50 AM / by अजहर फारूक

Tags: India, Britain, Covid-19, travelling rules

Courtesy: TV9 Bharatvarsh