फोटो: The Indian Express
भारत में हो सकती है बिजली कटौती, कोयला संकट के नजदीक
भारत में कोयले की बड़े स्तर पर कमी हो गई है। दूसरी तिमाही (सितंबर) में भारत को कोयले की कमी का सामना करना पड़ सकता है। बिजली की मांग इस दौरान अधिक हो सकती है। बिजली मंत्रालय की एक आंतरिक कमेटी ने अपनी रिपोर्ट ये जानकारी दी है। देश में बिजली कटौती का खतरा बढ़ गया है। जुलाई-सितंबर की तिमाही में मांग के मुताबिक कोयले की आपूर्ति की 42.5 मिलियन टन की कमी आ सकती है।
Tags: Coal, Coal Ministry, Coal india
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: Forbes
मध्य प्रदेश में किसानों के लिए सौर ऊर्जा से बिजली देने पर हो रहा विचार
मध्य प्रदेश में किसानों को खेती के लिए 8 घंटे सौर ऊर्जा मिलेगी, अगले महीने सौर ऊर्जा की इस परियोजना के लिए टेंडर होने वाले हैं। सौर ऊर्जा मिलने पर ट्रिपिंग कम हो सकेगी, साथ ही कुल आपूर्ति भी बढ़ जाएगी। मध्य प्रदेश में सौर ऊर्जा के लिए बड़े पैमाने पर काम हो रहा है। भविष्य में संकट से निपट सकें इसके लिए 50 फीसदी बिजली खपत को सौर ऊर्जा पर शिफ्ट करने पर काम हो रहा है।
Tags: Solar Energy, Tripping, Coal, mp
Courtesy: Abp Live
फ़ोटो: Sky weather
बिजली की मांग पूरी करने के लिए सरकार तीन गुना कीमत पर लिक्विड गैस करेगी आयात
भारत में कोयले की कमी से भारी मात्रा में बिजली संकट पैदा हो गया है, जिसके बाद सरकार ने बिजली की मांग पूरी करने के लिए तीन गुना कीमत पर लिक्विड गैस आयात करने का फैसला किया है। बिजली बनाने के लिए टोरेंट पॉवर लिमिटेड और गेल इंडिया लिमिटेड ने मई के लिए एलएनजी खरीदा है, जिससे देश में कोयले की कमी से जूझ रहे पॉवर प्लांट में एलएनजी का इस्तेमाल कर तेजी से बिजली बनाई जायेगी।
Tags: electricity shortage, Indian government, Coal
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Aajtak
केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कोयले की कमी को लेकर 'आप' पर साधा निशाना
केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कोयले की कमी को लेकर आम आदमी पार्टी पर जवाबी हमला बोला है। आप नेता राघव चढ्ढा ने देश में कोयले की कमी की बात की थी। उन्होंने दावा किया था कि एक दर्जन से ज्यादा राज्यों के पास महज दो दिन की आपूर्ति बाकी है। जिसकी प्रतिक्रिया में, जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार, स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है और चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, अभी हमारे पास 9 से 10 दिन का स्टॉक उपलब्ध है।
Tags: Coal, Shortage, Stock, AAP
Courtesy: Tv9
फोटो: India Today
राजस्थान में भी मंडराया बिजली संकट, नही मिल रहा है पर्याप्त मात्रा में कोयला
भारत मे लगातार कोयला संकट गहराता जा रहा है। अब राजस्थान में कोयला ना होने की वजह से बिजली संकट मंडराने लगा है। राजस्थान के तमाम ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती का दौर जारी है। राजस्थान के बिजली घरों को रोजाना 11 रैक कोयला चाहिए, लेकिन उन्हें सिर्फ 5 रैक कोयला ही मिल रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकार इसका समाधान निकालने की बजाय एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
Tags: Rajasthan, Coal, Coal Crisis, Electricity crisis
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Business Standard
दिल्ली के पास बचा सिर्फ एक दिन का कोयला, ऊर्जा मंत्री ने साधा केंद्र पर निशाना
पूरे भारत मे बिजली संकट मंडराता जा रहा है। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली के पास सिर्फ एक ही दिन बिजली बनाने लायक कोयला बचा है। अगर कोयले की पर्याप्त मात्रा दिल्ली को नही मिली तो अगले दो दिन बाद पूरी दिल्ली अंधेरे में होगी। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सतेंद्र जैन ने केंद्र सरकार को घेरते हुये कहा कि ऐसा लगता है यह मैन मेड क्राइसिस है, जैसे ऑक्सीजन का क्राइसिस हुआ था।
Tags: Coal, Thermal power plants, Delhi, India
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Britannica
कोयला खदानों के लिए 20 कंपनियों ने लगाईं 34 बोलियां
कोयला मंत्रालय ने बताया कि कोयला खदान नीलामी प्रक्रिया में 19 खदानों के लिए 34 बिड मिली है। इनमें 10 पूरी तरह से खोदी गई खदानें है, जबकि 9 खदाने आंशिक रुप से खोदी गई। इनमें चार कोकिंग कोल खदान है और बाकी गैर कोकिंग खदान है। इन खदानों के लिए बिड जमा करने की आखिरी तारीख जुलाई 8 थी। ये बिड 20 कंपनियों की तरफ से भेजी गई है। सरकार ने कुल 67 कोयला खदानों के लिए बिड मंगाई थी।
Tags: Coal, Coal Ministry, Coal india, Bidding
Courtesy: India TV
Photo: IndiaToday
पंजाब: किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का संचालन ठप्प
किसानों द्वारा यात्री रेल पटरियों को खाली न करने की ज़िद के कारण पंजाब में ट्रेनों का संचालन प्रभावित हैं। आंदोलनकारी मालगाड़ियों के आवाजाही पर सहमत है पर रेलवे मालगाड़ियों को नहीं चला रहा हैं। इनका असर थर्मल और स्टील उद्योग पर पड़ रहा हैं। 70 प्रतिशत बाजार लौह-उत्पादों से जुड़े होने के कारण लुधियाना के उद्यमियों ने केंद्र सरकार हस्तक्षेप की मांग की हैं। आंदोलन कृषि-कानूनों के विरोध में हैं।
Tags: Punjab, Ludhiana, kisaan Bill, IndianRailways, Coal
Courtesy: Dainik Jagran