concern for earth

फोटो: Facebook

कोलकाता के संतोष मोहता ने 300 वर्ग फ़ीट छत पर उगाए ढ़ाई हज़ार से अधिक पौधे

कोलकाता के रहने वाले संतोष मोहता ने अपनी छत पर मात्र 300 वर्ग फ़ीट में ढ़ाई हज़ार से अधिक पौधे उगाए हैं। संतोष ने ‘Concern For Earth’ नाम की संस्था शुरू की है, जिसके माध्यम से लोगों को टेरेस गार्डनिंग से जुड़े टिप्स देते हैं। अपनी संस्था के माध्यम से संतोष 200 से अधिक लोगों की मदद कर चुके हैं। संतोष अपने फेसबुक पेज पर पौधों से जुड़ी जानकारियां और वीडियो बनाकर डालते रहते… read-more

मंगल, 25 मई 2021 - 06:44 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: environment, Tree Plantations, Facebook, Kolkata

Courtesy: The Better India

whatsapp and faebook

फोटो: BBC News

व्हाट्सऐप ने आगे बढ़ाई प्राइवेसी पॉलिसी लागू करने की तारीख

भारत में मई 15 से लागू होने वाली प्राइवेसी पॉलिसी को व्हाट्सऐप ने अभी के लिए टाल दिया है। व्हाट्सऐप ने मई 7 को बताया कि, नई पॉलिसी को स्वीकार नहीं करने पर किसी भी अकाउंट को डिलीट नहीं किया जा रहा है। पॉलिसी के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में इसपर सुनवाई कर रही बेंच ने केन्द्र सरकार सहित फेसबुक और व्हाट्सऐप से मई 13 तक अपना पक्ष रखने को कहा है।

शनि, 08 मई 2021 - 09:59 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: whatsapp policy, Facebook, Central Government, Dehli High Court

Courtesy: Dainik Bhaskar

whatsapp and faebook

फोटो: BBC News

पॉलिसी विवाद मामले में मई 13 तक व्हाट्सऐप और फेसबुक को रखना होगा अपना पक्ष

व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फेसबुक और व्हाट्सऐप से मई 13 तक जवाब मांगा है। चीफ जस्टिस डी एन पटेल और जस्टिस जसमीत सिंह की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है। व्हाट्सऐप मई 15 से इस नई पॉलिसी को लागू करने जा रहा है। इससे पहले ये पॉलिसी फरवरी 8, 2021 से लागू होने वाली थी, पर विवादों के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया था।

शुक्र, 07 मई 2021 - 12:35 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: व्हाट्सएप, whatsapp policy, Facebook, Dehli High Court

Courtesy: Dainik Bhaskar

Rahul Vaidya

फोटो: News india live

राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम के जरिए दी अपना फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी

'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य ने मई 6 को अपने फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि उनका फेसबुक हैक हो गया है और हैकर द्वारा शेयर वीडियोज को सभी इग्नोर करें। वो अकाउंट रिकवर करने की कोशिश रहे हैं। बता दें कि राहुल वैद्य के फेसबुक पर बीते कुछ घंटे से कुछ अजीबोगरीब वीडियोज शेयर हो रहे हैं।

गुरु, 06 मई 2021 - 08:16 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Bigg boss14, Contestant, SINGER, Rahul Vaidya, Facebook, hacking

Courtesy: Hindi News18

Facebook

फोटो: Hindustan Times

फेसबुक ने #ResignModi को ब्लॉक करने के बाद फिर से किया बहाल

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की किल्लत के बीच सोशल मीडिया पर लोग केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं। इसी संदर्भ में फेसबुक पर पीएम मोदी से इस्तीफे की मांग करने वाला एक हैशटैग चला- #ResignModi, मगर बाद में फेसबुक ने इसे कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया। इस मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा तो फेसबुक ने इसे बहाल कर दिया है।

गुरु, 29 अप्रैल 2021 - 05:13 PM / by अवनीश देव पांडे

Tags: hashtag, Facebook, modi, National

Courtesy: Live Hindustan

facebook image

फोटो: TechCrunch

फेसबुक बच्चों को दिखा रहा धूम्रपान, ऑनलाइन डेटिंग जैसे विज्ञापन

ऑस्ट्रेलिया के लॉबी ग्रुप रिसेट ने एक रिपोर्ट जारी कर फेसबुक की विज्ञापन नीति का खुलासा किया है। इसके अनुसार फेसबुक ने महज 3 डॉलर यानी 225 रुपए में धूम्रपान, शराब और ऑनलाइन डेटिंग जैसे कई अन्य विज्ञापनों को बच्चों को दिखाने की मंज़ूरी दे दी है। जिन विज्ञापनों को 18 से अधिक उम्र वाले लोगों को ही दिखाया जा सकता है वे भी आसानी से किशोरों तक पहुंच रहे हैं। 

गुरु, 29 अप्रैल 2021 - 09:30 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Facebook, Australia, Advertisment, Teenager

Courtesy: Dainik Bhaskar

Facebook dating app "Sparked"

फोटो: Mashable India

फेसबुक जल्द ही लाएगा अपना डेटिंग ऐप "Sparked"

फेसबुक इन दिनों अपने नए स्पीड डेटिंग ऐप Sparked की टेस्टिंग कर रहा है, इसकी जानकारी Verge द्वारा स्पॉट की गई है। Sparked ऐप को एक्सपेरिमेंटल सर्विस पर काम करने वाली फेसबुक की NPE (New Product Experimentation) टीम द्वारा डेवलप किया जा रहा है। इस ऐप की थीम को  kindness (विनम्रता) रखा गया है, जो यूज़र्स को एक विनम्र डेटर (kind dater) रहने को कहती है। वहीं यह प्लेटफॉर्म सभी यूज़र्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा। 

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 09:51 PM / by Shruti

Tags: Facebook, Dating App, Sparked, Mark Zuckerberg

Courtesy: Gadgets360 News

Ashutosh Rana

फोटो: Punjab Kesari

Covid 19: कोरोना संक्रमित हुए दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर आशुतोष राणा भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद इस बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया 6 अप्रैल को उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी लेकिन इसके बावजूद भी वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने अपने पूरे परिवार का भी टेस्ट करवा लिया है जिसकी रिपोर्ट कल आ जाएगी। साथ ही अपने संपर्क में आए हुए लोगों से भी जांच करवाने की अपील की हैं।

बुध, 14 अप्रैल 2021 - 05:32 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Ashutosh Rana, Bollywood, covid positive, Covid Vaccine, Facebook

Courtesy: Amar Ujala

Facebook data hack

फोटो: Investopedia

53 करोड़ फेसबुक यूज़र्स की निजी जानकारियों को एक हैकिंग फोरम ने किया सार्वजनिक

साइबरक्राइम इंटेलीजेंस कंपनी Hudson Rock के को-फाउंडर Alon Gal ने अप्रैल 3 को एक जानकरी ट्वीट करते हुए बताया कि एक यूज़र ने निचले स्तर के एक हैकिंग फोरम में 533 मिलियन यानी 53 करोड़ फेसबुक यूज़र्स की निजी जानकारियों को सार्वजनिक कर दिया है। इस बार जानकारियां बेचने की जगह खुलेआम उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं इस डेटाबेस में भारत समेत कुल 106 देशों का डेटा… read-more

मंगल, 06 अप्रैल 2021 - 08:41 PM / by Shruti

Tags: Facebook, Data hacked, Internet, Personal Information

Courtesy: Gadgets360 News

WhatsApp

फ़ोटो: WhatsApp

नीति में शब्दों से खेलकर एकाधिकार का दुरूपयोग कर रही व्हाट्सएप: सीसीआई

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने व्हाट्सएप द्वारा जारी नई निजता नीति पर गंभीर सवाल उठाते हुए जांच के आदेश दिए हैं। आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता और सदस्यों संगीता वर्मा व भगवंत सिंह बिश्नोई के अनुसार नई नीति यह नहीं बताती की नागरिकों के फेसबुक, व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम पर पुराने डाटा का कंपनी फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं करेगी। नीति में शब्दों से खेलकर कंपनी ने डाटा साझा करने की सहमति अनिवार्य कर दी है जिसका जांच महानिदेशक 60 दिनों के… read-more

गुरु, 25 मार्च 2021 - 10:00 AM / by अमर नाथ झा

Tags: whatsapp policy, Facebook, Data Privacy

Courtesy: Amar Ujala