Google

फोटो: Verdict

रूस ने गूगल पर लगाया 9.8 करोड़ डॉलर का जुर्माना

मॉस्को की एक अदालत ने दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल पर 9.8 करोड़ डॉलर का बड़ा जुर्माना लगाया है। गूगल पर अवैध सामग्री को हटाने में लगातार विफल होने के बाद यह जुर्माना लगाया गया है। गूगल पर लगाए गए जुर्माने की राशि को उसकी वार्षिक आय के प्रतिशत के आधार पर तय किया गया है। इससे पहले रूस फेसबुक और ट्विटर जैसी कई दिग्गज टेक कंपनियों पर जुर्माना लगा चुका है। 

शनि, 25 दिसम्बर 2021 - 03:50 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Russia, Google, Compensation, World

Courtesy: Amar Ujala News

Google Smart Watch

फोटो: Vocal Media

एप्पल को टक्कर देने गूगल लॉन्च कर रहा है अपनी पहली स्मार्टवॉच

गूगल अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च करने की तैयारी में है। खबरों की माने तो इस स्मार्टवॉच को रोहन कोडनेम दिया गया है। माना जा रहे है कि यह स्मार्टवॉच सीधे एप्पल की स्मार्टवॉच को टक्कर देगी। इसमें स्टेप काउन्टिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे बेसिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। हालांकि गूगल की ओर से अभी इस स्मार्टवॉच को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है। उम्मीद लगाई जा रही है कि यह 2022 में लॉन्च हो सकती है।

शुक्र, 03 दिसम्बर 2021 - 03:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Google, Smartwatches, Apple, India

Courtesy: Zee News

Google Play Store

फोटो: News India Live

Google ने इन सात ऐप्स को किया बैन:ALERT

गूगल ने मैलवेयर पाए जाने के बाद 7 ऐप्स को प्ले स्टोर से प्रतिबंधित कर दिया है। यह सात ऐप्स मैलवेयर ट्रोजन जोकर से प्रभावित है। गंभीर बात यह है कि लाखों यूजर्स इन ऐप्स को पहले ही डाउनलोड कर चुके हैं और वर्तमान में इनका उपयोग भी कर रहे हैं। बैन किये गए इन सात ऐप्स के नाम हैं NowQRcode scan,Emolione keyboard, Battery charging Animations Battery wallpaper, Dazzling keyboard, Volume booster,Loder Equalizer,Super Hero effect, Classic Emoji keyboard… read-more

मंगल, 16 नवंबर 2021 - 02:40 PM / by अमित व्यास

Tags: Google, Malware, tech news

Courtesy: Zee News Hindi

google

फोटोः NewsTrack

गूगल सर्च द्वारा सीखिए अंग्रेजी के नए शब्द

गूगल सर्च द्वारा अब प्रतिदिन नए शब्दों को सिखने में मदद मिल सकती है। आप साइन अप के जरिए डेली नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं। अंग्रेजी शब्द की परिभाषा सर्च कर बेल आइकल पर क्लिक करने से साइन अप किया जा सकता है। फिलहाल यह सुविधा सिर्फ अंग्रेजी शब्दों के लिए यह उपलब्ध कराई गई है। कंपनी द्वारा अंग्रेजी सीखने वालों और अन्य लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के शब्दों को तैयार किया गया है। 

रवि, 24 अक्टूबर 2021 - 06:50 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Google, new words, tech news, Education

Courtesy: news nation tv

Google

फोटो: Cloud Front

Google जनवरी 2022 से भारत में कमीशन को घटाकर 15% करेगा

Google ने कथित तौर पर घोषणा की है कि वह जनवरी 1, 2022 से भारत में इन-ऐप खरीदारी के लिए कमीशन को 15% तक कम कर देगा। इसके अलावा, Google ई-बुक्स, संगीत स्ट्रीमिंग वीडियो और ऑन-डिमांड जैसे मीडिया कार्यक्रमों में अपने सेवा शुल्क को 10% तक कम कर देगा।  गूगल ने कहा "सदस्यता की पेशकश करने वाले डेवलपर्स की विशिष्ट आवश्यकताओं का समर्थन करने के लिए, हम Google Play पर सभी सदस्यता के लिए सेवा शुल्क कम कर रहे हैं।"

शुक्र, 22 अक्टूबर 2021 - 06:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Google, COMMISION, E-Book

Courtesy: Bharat Times

Google Pixel 6

फोटो: Gadget Technology

आज होगा Google Pixel 6 सीरीज का लॉन्चिंग इवेंट

Google का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro का लॉन्चिंग इवेंट अक्टूबर 19 को रात 10:30 बजे होगा। इन स्मार्टफोन में Google का टेंसर प्रोसेसर दिया जाएग। दोनों ही स्मार्टफोन में 50MP का रियर कैमरा लेंस दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। लेकिन Google चार्जर अलग से सेल करेगा। Google Pixel 6 की कीमत 64,000 रुपये और Pixel 6 Pro 82,900 रुपये होगी।

मंगल, 19 अक्टूबर 2021 - 08:00 PM / by अजहर फारूक

Tags: Google, Google Pixel 6, Smartphones, google tensor

Gmail

फोटो: Forbes

भारत में डाउन हुई जीमेल की सर्विस

गूगल की फ्री इमेल सर्विस कुछ समय से भारत में काम नहीं कर रही है। जीमेल की सर्विस डाउन हो गई है। कई जीमेल यूजर्स ईमेल भेजने और रिसीव करने में सक्षम नहीं है। इसकी पुष्टि इंटरनेट सर्विस आउटेज की निगरानी करने वाली कंपनी डाउन डिटेक्टर ने भी की है। इसके मुताबिक 68% यूजर्स वेबसाइट एक्सेस नहीं कर पा रहे है। 18% यूजर्स सर्वर कनेक्शन रिपोर्ट किया है। 14% यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें लॉगिन करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

मंगल, 12 अक्टूबर 2021 - 08:40 PM / by रितिका

Tags: Google, Gmail, gmail updates, service down

Courtesy: Aajtak

Google Pixel 6

फोटो: Gizmochina

अक्टूबर 19 लॉन्च होगी Google Pixel 6 स्मार्टफोन सीरीज

Google अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Google Pixel 6 अक्टूबर 19 लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले इसकी कुछ जानकारी सामने आई है। पहली बार Google इसमें Google Tensor नाम से अपना प्रोसेसर देने वाला है। इसकी बेहतर मजबूती के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 50MP का कैमरा भी देखने को मिलेगा। यह IP69 की रेटिंग के साथ आएगा, जिससे ये धूल और पानी से बच सके।

रवि, 10 अक्टूबर 2021 - 05:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Google, Google Pixel 6, new launch, Technology

Courtesy: Zee News hindi

Google pixel 6

फोटोः Pocket-lint

गूगल लॉन्च करने जा रहा सीरीज Pixel 6

गूगल अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Pixel 6 को लॉन्च करने की तैयारी में से जुटा है। गूगल सीरीज में दो मॉडल्स लाए जा रहे हैं- गूगल पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो। गूगल की यह स्मार्टफोन एक नए डिज़ाइन में होगी जिसमें रियर कैमरा की हाउजिंग फोन के बैक पैनल पर एक पट्टी में होगी। चाइनीज टिप्स्टर Bald Panda के अनुसार गूगल Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन को सितंबर 13 तक लॉन्च किया जा सकता है।

सोम, 30 अगस्त 2021 - 09:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Google, Pixel 6 phone, Mobile launching

Jio Phone next's boot screen

फोटो: gadgets 360

लॉन्च से पहले सामने आए जिओ फोन नेक्स्ट के कुछ फीचर्स

रिलायंस जियो ने जून में अपनी एजीएम बैठक में जियो फोन नेक्सट को सितंबर 10 से बाजार में लाने की घोषणा की थी। फोन के लॉन्च होने से पहले इसके कई फीचर्स का खुलासा हुआ है।  जिओ फोन नेक्स्ट में 13 मेगापिक्सल रियर व 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, एचडी+, डिस्पले एंड्राइड 11 दिया गया है। क्वॉलकॉम QM215 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन की कीमत चार हजार रुपये से कम हो सकती है। 

शनि, 14 अगस्त 2021 - 09:20 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Jio, Jio Phones, Google, Online leak

Courtesy: Amar Ujala News