फोटो: The Indian Express
दिव्यांग व्यक्ति को उड़ान भरने से नहीं रोक सकती एयरलाइंस : डीजीसीए
रांची से उड़ान भरने के लिए दिव्यांग लड़के को अनुमति नहीं देने के मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने जून तीन को कहा कि कोई एयरलाइन कंपनी दिव्यांग व्यक्ति को फ्लाइट में बैठने और उड़ान भरने से मना नहीं कर सकती। डीजीसीए ने कहा कि अगर एयरलाइन को लगता है कि किसी व्यक्ति की तबियत खराब हो सकती है तो उसकी डॉक्टर से जांच करवाने के बाद ही उड़ान की अनुमति दी जाएगी।
Tags: IndiGo, Indigo Passengers, DGCA, Indian Flights
Courtesy: NDTV News
फोटो: TV9Hindi
शख्स ने पालतू कुत्ते के लिए बुक किया फ्लाइट का पूरा बिजनेस क्लास केबिन
मुंबई के एक शख्स ने अपने डॉग के साथ सफर करने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट का पूरा बिजनेस क्लास केबिन बुक कर लिया। फ्लाइट में एक शख्स ने बिजनेस क्लास की सभी 12 सीटें बुक कर अपने पालतू कुत्ते के साथ मुंबई से चेन्नई तक दो घंटे का सफर तय किया। मुंबई से चेन्नई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बिजनेस क्लास टिकट की कीमत 18 हजार से 20 हजार रूपये है।
Tags: Air India, Business Class, Pet Dog, Indian Flights
Courtesy: India TV News
फोटो: Patrika
कोरोना: अब ऑस्ट्रेलिया ने लगाई भारतीय हवाई यात्रियों पर रोक
ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली सभी पैसेंजर फ्लाइट पर मई 15 तक रोक लगा दी है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ये फैसला भारत में बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से उठाया गया है। भारत में एक दिन में 3 लाख से ज्यादा मामले आने के बाद भारत में अप्रैल 27 को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गयी और राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमितों के ठीक होने की दर में भी गिरावट आयी है।
Tags: Australia, Indian Flights, banned flights, Coronavirus
Courtesy: India Tv
फोटो: Patrika
Corona: कनाडा ने भारत से आने वाली पैसेंजर फ्लाइट्स पर लगाया बैन
भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कनाडा ने भारत से आने वाली उड़ानों पर अप्रैल 22 से रोक लगा दी है। कनाडा ने भारत से आने वाली पैसेंजर फ्लाइट्स पर 30 दिन के लिए बैन लगाया है। भारत के साथ ही कनाडा ने पाकिस्तान से आने वाली उड़ानों पर भी रोक लगाने का फैसला लिया है। कनाडा से पहले ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसे देश भी भारतीयों की एंट्री पर रोक लगा चुके हैं।
Tags: Canada, INDIANS, Indian Flights, Banned, 30 days, Pakistan
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: OneIndia
DGCA ने जारी किये निर्देश, दिसंबर 31 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को किया गया प्रतिबंधित
कोरोना वायरस के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं, इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को दिसंबर 31 तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। परंतु, भारत मिशन के तहत उड़ान भरने वाले विमानों पर कोई भी पाबंदी नहीं लगाई गई है। नवंबर 26 को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से जारी किये गए सर्कुलर के अनुसार, '' महामारी के मद्देनजर 31 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है।''
Tags: International Flights, Airlines, Coronavirus, Indian Flights
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटो: The Indian Express
हांगकांग ने लगाई एयर इंडिया की उड़ानों पर पाबंदी
हांगकांग में कुछ यात्रियों को फिर से कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिस वजह से मुंबई से आने वाली एयर इंडिया फ्लाइट्स की उड़ानों पर भी नवंबर 10 तक पाबन्दी लगा दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि, ''हांगकांग ने अपने यहां संक्रमितों के पहुंचने की वजह से एअर इंडिया उड़ानों को प्रतिबंधित किया है।'' हांगकांग ने चौथी बार भारत से आने वाली एयर इंडिया पर पाबंदी लगाई है।
Tags: Hong Kong, Air India, Indian Flights
Courtesy: JAGRAN NEWS