Pegasus Spyware

फोटो: India Today

भारत में पेगासस बना चर्चा का विषय

पेगासस (Pegasus) स्पाइवेयर का कथित तौर पर भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक हस्तियों पर गुप्त रूप से निगरानी और जासूसी करने के लिये उपयोग किया गया है। पेगासस को इज़राइली फर्म NSO ग्रुप द्वारा विकसित किया गया है। सरकारें बताती हैं कि इसे ख़रीदने का मक़सद आतंकवाद पर रोक लगाना है लेकिन कई सरकारों पर इसके मनचाहे इस्तेमाल और दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगे हैं। पेगासस का इस्तेमाल किसी स्मार्टफोन को हैक और फोन से सारे डीटेल चुराने के लिए होता… read-more

मंगल, 20 जुलाई 2021 - 04:00 PM / by देवजीत सिंह

Tags: pegasus spyware, Israel, Modi govt, Central Government, Rahul Gandhi, Supreme Court of India, Journalists, spying

Courtesy: OneIndia News

Spyware Pegasus

फोटो: Suprabhat Bharat

एक बार फिर चर्चा में है एनएसओ ग्रुप का स्पाइवेयर-पेगासस

इजरायल की सर्विलांस कंपनी एनएसओ ग्रुप का स्पाइवेयर-पेगासस फिर चर्चा में है। फॉरबिडन स्टोरीज और एमनेस्टी इंटरनेशनल ने दावा किया है कि दुनिया भर के 10 देशों की सरकारें अपने लोगों की जासूसी कर रही हैं। इसे पेगासस प्रोजेक्ट का नाम दिया गया है। राडार पर 1571 लोग थे, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सभी की जासूसी की गई है या नहीं। भारतीय पत्रकारों की सूची में 40 नाम हैं। हालांकि, भारत सरकार ने आरोपों को खारिज किया है।

सोम, 19 जुलाई 2021 - 02:25 PM / by सपना सिन्हा

Tags: spyware pegasus, Israel, hacking

Courtesy: Falguni News

Covid Vaccine

फोटो: The One Brief

इजराइल द्वारा भेजी जाने वाली वैक्सीन नहीं लेगा फिलिस्तीन

इजराइल-फिलिस्तीन में जारी तनाव के बीच इजराइल ने फिलिस्तीन को 10 लाख कोरोना टीके भेजने का समझौता किया था। समझौते के अनुसार टीके मिलने के बाद फिलिस्तीन को इस साल के अंत तक उतने ही टीके इजराइल को वापस लौटाने थे। लेकिन समझौते के कुछ ही घंटों के बाद फिलिस्तीन ने समझौता रद्द कर दिया, फिलिस्तीन प्राधिकरण का कहना है की इजराइल से आने वाले टीकों की एक्सपायरी डेट नजदीक है और यह उनके मानकों को पूरा नहीं करती।

शनि, 19 जून 2021 - 10:42 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Israel, Palestine, Coronavirus, World

Courtesy: India.com

Israel attack

फोटो: ALJAZEERA

इजराइल ने दोबारा गाजा शहर पर किया हमला

इजराइल ने एक बार फिर से गाजा पर हमला किया है। दोनों पक्षों में मई 21 को लड़ाई हुई थी जो लगभग 11 दिन तक चलती रही। इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने एक बयान में बताया कि उसके लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस और गाजा शहर में हमास द्वारा संचालित परिसरों को निशाना बनाया है। हमास के प्रवक्ता ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया की, "फिलिस्तीनी अपना 'बहादुर प्रतिरोध' जारी रखेगा और अपने अधिकारों की रक्षा करता रहेगा।"

बुध, 16 जून 2021 - 10:52 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Israel, Gaza, War, Twitter

Courtesy: samay live

Naftali Bennett

फोटो: The Siasat Daily

इजराइल: नेतन्याहू का शासन खत्म, नए प्रधानमंत्री बने नफ़्ताली बेनेट

पिछले 12 वर्षों से इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का शासन अब खत्म हो गया। इजराइल की संसद 'नेसेट' में 13 जून को नफ़्ताली बेनेट ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली इस दौरान नेसेट में जमकर हंगामा भी हुआ। नफ़्ताली बेनेट ने आठ छोटे छोटे दलों के समर्थन से अपनी सरकार बना ली है। बेंजामिन नेतन्यायहू अब नेसेट में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर बैठेंगे।

सोम, 14 जून 2021 - 11:02 AM / by अमन शुक्ला

Tags: benjamin netanyahu, Naftali Bennett, Israel, World

Courtesy: Aaj Tak

Israel palestine issue

फ़ोटो: Zee News

इज़राइल और फिलिस्तीन के बढ़ते तनाव के बीच प्रदर्शन कर रहे 113 फिलिस्तीनी घायल

लंबे अरसे से इज़राइल और फिलिस्तीन के जारी तनाव के बीच एक बार फिर वेस्ट बैंक इलाके में प्रदर्शन कर रहे 113 फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारी इज़राइली सैनिकों के साथ संघर्ष में घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब इज़राइली सैनिको ने नार्थ वेस्ट बैंक के शहर नब्लस के बेइता गांव में एक समझौता विरोधी रैली कर रहे प्रदर्शनकारियो को वहां से भगाने की कोशिश की।

रवि, 06 जून 2021 - 02:25 PM / by अजहर फारूक

Tags: Israel, israel-palestine issue, Palestine, Army

Courtesy: Zee News

Israel-UAE

फोटो: Wilson Center

इजराइल-यूएई के बीच बढ़ते आर्थिक संबंध फिलिस्तीन के लिए चिंता का विषय

दुबई में इस हफ्ते आयोजित हुई ग्लोबल इनवेस्टमेंट फोरम में इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच 15 से अधिक क्षेत्रों में लगभग 25 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इस दौरान दोनों देशों ने आपसी आर्थिक रणनीति पे भी चर्चा की। इजराइल और यूएई के बीच बढ़ते आर्थिक संबंध फिलिस्तीन की चिंता बढ़ रहा है। इससे पहले इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर भी यूएई ने इजराइल का खुलकर विरोध नहीं किया था, जिससे अन्य मुस्लिम देशों ने संयुक्त अरब अमीरात की आलोचना भी की थी।

शनि, 05 जून 2021 - 05:56 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Israel, UAE, Palestine, World news

Courtesy: AAJ TAK

S Jaishankar

फोटो: Scroll.in

भारत का साथ ना मिलने से नाराज फिलिस्तीन को भारत ने दिया जवाब

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में इजराइल के खिलाफ वोटिंग में भारत के अनुपस्थित रहने पर फिलिस्तीन ने नाराजगी जताई है। फिलिस्तीन के विदेश मंत्री डॉ. रियाद अल मलिकी ने भारतीय विदेश मंत्री को लिखे एक पत्र में कहा 'भारत का अनुपस्थित रहना मानवाधिकार परिषद के महत्वपूर्ण कार्य को रोकने जैसा था'। इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय कि ओर से कहा गया कि भारत इससे पहले पहले भी कई मौकों पर मतदान में  गैर-हाजिर रहा है, और हमारा रूख एकदम स्पष्ट है। 

शुक्र, 04 जून 2021 - 05:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: India, Palestine, Israel, World

Courtesy: Aajtak News

Old couple smiling

फोटो: HealthLine

वैज्ञानिकों ने उम्र बढ़ाने का खोजा तरीका, 120 वर्ष तक बढाई जा सकती इंसानों की उम्र

इजराइल के बार-इलान यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इंसानों की उम्र को 120 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि शरीर में SIRT-1 नाम के प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाकर इंसानों की उम्र लंम्बी की जा सकती है। वैज्ञानिकों ने यह प्रयोग चूहों पर किया था, जिससे चूहों की उम्र 23 फीसदी तक बढ़ गई थी। यह प्रयोग आने वाले वाले समय में बंदरों और इंसानों पर भी किया जाएगा।

शुक्र, 04 जून 2021 - 09:50 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Scientist, Research Study, Israel, animals

Courtesy: Bhaskar

New prime minister of Israel

फ़ोटो: Aajtak

इज़राइल के नए पीएम बनेंगे नेफ्टाली बेनेट, 2023 तक संभालेंगे कार्यभार

इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध थमने के बाद अब इज़राइल में सियासी घमासान शुरू हो गया है। इज़राइल के मौजूदा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को जून 2 को इज़राइली संसद में बहुमत साबित करना था, लेकिन उससे पहले ही विपक्ष के नेता येर लेपिड ने राष्ट्रपति रिवलिन से कहा, हम नई सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। इसके बाद अब इज़राइल के नए प्रधानमंत्री नेफ्टाली बेनेट होंगे। बेनेट 2023 तक प्रधानमंत्री के पद पर काबिज़ रहेंगे। 

गुरु, 03 जून 2021 - 04:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Israel, benjamin netanyahu, politics, parliament

Courtesy: Aajtak News