फोटो: Live Law
सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस विवाद की जांच के लिए बनाई विशेषज्ञ समिति
सुप्रीम कोर्ट ने विवादास्पद पेगासस विवाद की जांच के लिए अक्टूबर 27 को एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया। समिति का गठन करते हुए, शीर्ष अदालत ने कहा कि व्यक्तियों पर अंधाधुंध जासूसी की अनुमति नहीं दी जा सकती है। सीजेआई आरवी रवींद्रन ने कहा, "हमने इस समिति का हिस्सा बनने के लिए प्रसिद्ध विशेषज्ञों को चुना है। विशेषज्ञ साइबर सुरक्षा और फोरेंसिक पृष्ठभूमि से हैं। इस तीन सदस्यीय समिति की अध्यक्षता आरवी रवींद्रन करेंगे।"
Tags: pegasus spyware, Supreme Court, Committee
Courtesy: ZEE News
फोटो: Times Now News
संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर 29 से दिसंबर 23 तक चलने की संभावना
सूत्रों के अनुसार भारत के संसद के नवंबर 29 से दिसंबर 23 तक शीतकालीन सत्र आयोजित करने की उम्मीद है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय पहले ही इस संबंध में एक प्रस्ताव को अंतिम रूप दे चुका है। पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण संसद का शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं किया गया था। इस साल का मानसून सत्र पेगासस स्पाईवेयर मामले और केंद्र के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष के विरोधों से प्रभावित हुआ था।
Tags: winter session of parliament, Coronavirus, pegasus spyware
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Press Wire 18
रक्षा मंत्रालय ने 'एनएसओ ग्रुप' से नहीं किया कोई लेन-देन: रक्षा राज्य मंत्री
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने राज्यसभा में विपक्ष के एक सवाल पर लिखित उत्तर में कहा की रक्षा मंत्रालय ने पेगासस सॉफ्टवेयर को बेचने वाले 'एनएसओ ग्रुप' के साथ कोई लेन-देन नहीं किया है। संसद में विपक्ष पेगासस जासूसी मामले को लेकर लगातार हंगामा कर सरकार से जवाब की मांग कर रहा था। इसी को लेकर विपक्ष ने संसद पूछा था कि क्या सरकार ने 'एनएसओ ग्रुप टेक्नोलॉजीस' से कोई करार या किसी तरह का लेन-देन किया है।
Tags: pegasus snooping, pegasus spyware, Defense Ministry, rajya sabha
Courtesy: Jansatta News
फोटो: The New India Express
अगस्त 9 तक स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही
संसद के मानसून सत्र के 13 वें दिन विपक्ष ने पेगासस मुद्दे पर चर्चा को लेकर खूब हंगामा किया, लेकिन सरकार इस पर राजी नहीं हुई। सरकार और विपक्ष के बीच किसी आम मुद्दे पर सहमति ना बनने की स्थिति में लोकसभा की कार्यवाही अगस्त नौ तक के लिए स्थगित कर दी गई। ऐसे में विपक्ष ने किसानों के समर्थन में राहुल गांधी के साथ जंतर मंतर जाने की बात भी कही है।
Tags: parliament, Kisan Andolan, pegasus spyware, pegasus snooping, lok sabha
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: News Click
अगर यह खबरें सही हैं तो आरोप बेहद गंभीर है: सुप्रीम कोर्ट
पत्रकार, शिक्षाविद से लेकर राजनीतिक हस्तियों को पेगासस से निशाना बनाए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर यह खबरें सही हैं तो आरोप बेहद गंभीर है। अदालत ने याचिका की कॉपी सरकार को सर्व करने के लिए कहते हुए कहा कि सरकार की तरफ से कोई होना चाहिए जो इस मामले को देखे। अगली सुनवाई अगस्त 10 को होगी।
Tags: Supreme Court of India, pegasus spyware, journalist, Kapil Sibal, Petition, pegasus snooping
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: News Bytes
पश्चिम बंगाल सरकार ने पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए गठित किया आयोग
पेगासस विवाद में केंद्र के साथ टकराव के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेगासस जासूसी मामले की जांच करने के लिए दो सदस्यीय जांच आयोग को गठित किया। इस आयोग के सदस्य उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मदन भीमराव लोकुर और कोलकाता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य होंगे। पश्चिम बंगाल पेगासस मामले की जांच के लिए आयोग गठित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
Tags: West Bengal, pegasus spyware, CM Mamta Banerjee, investigation
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Janjwar
सुप्रीम कोर्ट में पेगासस मामले को लेकर जनहित याचिका दायर, कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग
राज्य सभा सदस्य जॉन ब्रिटास ने पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जासूसी मामले की जांच कराने की मांग की गई है। इससे पहले संसद में भी पेगासस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में ब्रिटास ने कहा इस प्रकार की जासूसी का अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर गहरा असर पड़ेगा।
Tags: Rajya Sabha Member, Supreme Court of India, pegasus spyware, investigation
Courtesy: TV9 Bharatvarsh News
फोटो: India TV
पेगासस पर फिर हंगामा, टीएमसी सांसद ने फाड़ी मंत्री की रिपोर्ट
पेगसास मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने हंगामा करते हुए सदन की कार्रवाई शुरु होने पर आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को बयान नहीं देने दिया। तृणमूल कांग्रेस के सांसद शांतनु सेन ने आईटी मंत्री के हाथ से रिपोर्ट लेकर फाड़ दी। हंगामा होने के कारण मंत्री रिपोर्ट पढ़ नहीं पाए। उन्होंने इजराइली स्पाईवेयर पेगासस के जरिए भारतीयों की जासूसी की खबरों को नकारते हुए कहा कि सत्र से पहले ऐसी रिपोर्ट के आने से भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल होती है।
Tags: pegasus spyware, spyware pegasus, monsoon session, Ashwini Vaishnaw
Courtesy: Zee news
फोटो: Indian Express
पेगासस मुद्दे पर कांग्रेस का हमला, देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र को घेरने की योजना
'पेगासस जासूसी' मामले में कांग्रेस आज केंद्र सरकार को घेरने के लिए तैयार है। पार्टी आज सभी राज्यों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, यह एक गंभीर मुद्दा है और इस पर समान विचारधारा वाले लोगों के बीच चर्चा करनी होगी। जनता को सरकार की हकीकत पता होनी चाहिए। बीजेपी ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और विपक्ष के नेता अपने राज्यों में पेगासस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और इस साजिश का पर्दाफाश करेंगे।
Tags: pegasus spyware, conference, Congress
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Indian Express
पेगासस जासूसी:मामले की नई लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम
पेगासस जासूसी मामले में कथित एक नई लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट के मुताबिक़ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा, प्रशांत किशोर, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रह्लाद पटेल के मोबाइल नंबर की भी जासूसी का अंदेशा ज़ाहिर किया गया है। कांग्रेस ने इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे और प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका की जांच की मांग की है।
Tags: pegasus spyware, spying, Modi Government, Rahul Gandhi
Courtesy: BBC News Hindi