फोटो: One India
लेह के चांगला एक्सिस से बर्फ में फंसे सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू किया गया
भारी हिमपात के बाद लेह में खतरनाक चांगला एक्सिस से करीब 100 यात्रियों को बचाया गया। पुलिस द्वारा शुक्रवार शाम को बचाव अभियान शुरू किया गया था क्योंकि बड़ी संख्या में पर्यटकों और स्थानीय यात्रियों को सहायता की आवश्यकता थी। लद्दाख पुलिस की यूटीडीआरएफ (केंद्र शासित प्रदेश आपदा प्रतिक्रिया बल) बचाव दल के अलावा, सेना और ग्रीफ (जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स) बचाव दल ने भी बचाव अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया।
Tags: Leh, hundred of passengers, snow storm, rescued, Changla axis
Courtesy: Newstrack
फोटो: Holidify
IRCTC के पैकेज में घूम सकते हैं लेह लद्दाख, चुकाने होंगे 43910 रुपये
IRCTC लेह-लद्दाख घूमने का शानदार मौका लेकर आया है। लेह-लद्दाख का ये टूर पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है। जिसमें आप शाम वैली, लेह, नुब्रा, टर्टुक और पैंगोंग घूम पाएंगे। इस पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 43,910 रुपए चुकाने होंगे। इस पैकेज में टूरिस्ट को फ्लाइट की टिकट मिलेगी। ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था। पूरे सफर के दौरान 7 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 7 डिनर मिलेंगे। लेह में बाइक राइडिंग करते हैं तो इसका चार्ज इस टूर पैकेज में शामिल नहीं है।
Tags: IRCTC, Leh, Ladaakh, Tourist, Flight
Courtesy: News18
फ़ोटो: Car&Bike
लेह में हरित हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन स्थापित करने का ठेका NTPC ने अमारा राजा पावर सिस्टम्स को दिया
अमारा राजा पावर सिस्टम्स को बिजली कंपनी एनटीपीसी से लेह में हरित हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन स्थापित करने का ठेका मिला है। यह परियोजना सरकार के वर्ष 2070 तक शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य में मदद करेगी। भविष्य के ऊर्जा स्रोत के रूप में हाइड्रोजन की क्षमता पर्याप्त है और इस तरह की परियोजनाएं अक्षय ऊर्जा के रूप में भारत को आगे ले जाएगी। यह परियोजना बड़े पैमाने पर हाइड्रोजन से परिवहन और भंडारण परियोजनाओं में प्रमुख भूमिका निभाएगी।
Tags: Amara Raja, Hydrogen, Clean energy, India, Leh
Courtesy: Hindustan
फोटो: India News Daily
एक बार फिर शुरू हुई लाहौल-स्पीति से लेह-लद्दाख के लिए बस सेवा
लाहौल और स्पीति जिले के केलांग से लेह के लिए बस सेवा मई 15 को फिर से शुरू हो गयी है। सर्दियों के दौरान हिमाचल प्रदेश में इस मार्ग पर सेवाओं को रोक दिया गया था। रविवार की सुबह केलांग की अनुविभागीय अधिकारी प्रिया नगटा ने 17 यात्रियों को लेकर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस केलांग से प्रतिदिन सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी और अपने 365 किमी की दूरी लेह के लिए तय करेगी।
Tags: Himachal bus service, restored, Leh
Courtesy: Amar Ujala News
फोटोः Punjab kesari
लेह और म्यांमार में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
लद्दाख के लेह में अक्टूबर 8 की रात 12:30 बजे भूकंप के तेज झटकों का अनुभव किया गया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की तीव्रता 3.8 बताई है। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण अभी तक किसी के भी घायल या नुकसान होने की खबर नहीं मिली है। पिछले एक महीने में लेह में यह दूसरी बार भूकंप के झटकों का अनुभव किया गया है। इस दौरान म्यांमार में भी भूकंप के झटके को महसूस किए गए हैं।
Tags: Earthquake, Leh, Myanmar, National
Courtesy: newsnationtv
फोटोः dainiksaveratimes.com
गांधी जयंती पर लगाया गया हाथ से बना खादी का तिरंगा: लेह
लेह की जनस्कार पहाड़ी पर अक्टूबर 2 यानि गांधी जयंती पर दुनिया के सबसे बड़े हाथ से बने खादी के तिरंगे झंडे को लगाया गया। तिरंगे का वजन 1400 किलोग्राम एवं लंबाई 225 फीट और चौड़ाई 125 फीट है। इसका अनावरण सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे और लद्दाख के लेफ्टिनेट गवर्नर आर के माथुर द्वारा किया गया। रिपोटर्स के अनुसार इस तिरंगे का निर्माण खादी विकास बोर्ड और मुंबई की एक प्रिंटिंग कंपनी ने साथ में किया है।
Tags: world largest khadi tiranga, Leh, Gandhi jayanti, india news
Courtesy: News Nation
फोटो: Shortpedia
लेह के नज़दीक आया 4.2 तीव्रता का भूकंप
लेह के अलची में सितंबर 13 को रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप के झटके सोमवार को सुबह 9:16 बजे अलची के 89 किलोमीटर एसडब्ल्यू में महसूस किए गए। बता दें कि लेह में बीते कुछ महीनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। कुछ महीनो पहले मार्च 25 को भी यहाँ भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए थे।
Tags: Earthquake, Leh, National Centre for seismology
Courtesy: News 18
फोटो: Baat Pate Ki
UPSC CSE: लेह में आयोजित की जाएगी सिविल सेवा परीक्षा: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अगस्त 18 को कहा कि लेह में लद्दाख क्षेत्र के लिए एक अलग सिविल सेवा परीक्षा केंद्र स्थापित किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने लद्दाख के संदर्भ में आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति और अन्य सेवा से संबंधित मामलों पर चर्चा करने के लिए नॉर्थ ब्लॉक में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के तुरंत बाद घोषणा यह की।
Tags: Leh, upsc cse civil services examination center, union minister jitendra singh
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: NDTV
शपथ ग्रहण से पहले विवादों में घिरे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
शपथ ग्रहण से पहले ही उत्तराखंड के नए के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक ट्वीट के कारण विवादों में हैं, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखंड भारत के अजेंडे को गलत बताते हुए भारतीय नक्शे से पी.ओ.के एवं नक्सलाई चीन के इलाके को अलग दर्शाया था। नक्शे को गलत दिखाना हमेशा से ही बहुत संवेदनशील मुद्दा रहा है, हाल ही में नक्शे में लेह को चीन का हिस्सा दिखाने पर ट्विटर पर भी पुलिस केस दर्ज हुआ था।
Tags: Uttarakhand, Indian Politics, BJP Leader, cheifminister, India, Leh, Map, Twitter, Twitter trends
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो: The Indian Express
लद्दाख में आज सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके
लद्दाख की राजधानी लेह में जून 28 की सुबह छह बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है। भूकंप के केंद्र की गहराई धरती के 18 किलोमीटर अंदर थी। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इससे पहले 21 और 22 मई को भी लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
Tags: Earthquake, Ladakh, Leh, environment
Courtesy: Aajtak News