LPG Cylinders

फोटो: Indian Express

900 रुपये की बचत पर मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, आईओसी ने बताया बुकिंग का तरीका

पेटीएम लोगों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है, जिसके तहत आप रुपये 900 रूपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। दिल्ली में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत रु. 834.5 है। आईओसी पेटीएम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया गया है कि पेटीएम के जरिए इंडेन एलपीजी की रिफिल बुकिंग पर 900 रुपये तक का कैशबैक मिलता है। आईओसी ने सिलेंडर की बुकिंग के लिए लिंक भी दिया है।

गुरु, 22 जुलाई 2021 - 06:15 PM / by सपना सिन्हा

Tags: LPG cylinders, Paytm, Twitter

Courtesy: Samachar Jagat

LPG cylinder

फोटो: The Economic Times

तेल कंपनियों ने की एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी

एलपीजी सिलेंडरों पर अब अतिरिक्त 25.50 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा क्योंकि तेल कंपनियों ने जुलाई 1 से दिल्ली में मौजूदा बिक्री मूल्य 809 रुपये से बढ़ाकर 834.50 रुपये कर दिया गया है। यूपी के लखनऊ में अधिकतम बिक्री मूल्य 872.50 रुपये चुकाना होगा। इसके अलावा, एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में आखिरी उछाल फरवरी और मार्च में देखा गया था, हालांकि, 2021 में अब तक कुल कीमतों में 140.50 रुपये की वृद्धि हुई है।

गुरु, 01 जुलाई 2021 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: LPG cylinders, COST, OIL COMPNEY

Courtesy: Live Hindustan

LPG Cylinders

फोटो: DNA India

सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, कीमतों में हुई 122 रुपए की कटौती

सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 122 रुपए की कटौती की है। जून 1 से कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1473.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। वहीं घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई कटौती नहीं हुई है। तीन महीनों से लगातार घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। मुंबई में व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1422.50, कोलकाता में 1544.50 और चेन्नई में 1603.00 रुपए हो गई है।

मंगल, 01 जून 2021 - 12:56 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: gas, LPG cylinders, Delhi, Mumbai

Courtesy: Punjab Kesari

LPG Cylinder

फोटो: DNA India

घर के नजदीक दूसरी कंपनी की गैस एजेंसी से भी बुक हो पाएगा एलपीजी सिलेंडर

सरकार के निर्देशों के अनुसार देश की बड़ी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम मिलकर उपभोक्ताओं के लिए नया प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है। इसके तहत एक उपभोक्ता अपने एलपीजी सिलेंडर को दूसरी कंपनी की एजेंसी से रिफिल करा पाएंगे। उपभोक्ता के घर के नजदीक अगर दूसरी गैस एजेंसी हो तो भी उससे सिलेंडर बुक करा सकते हैं। इस फैसले से गैस सिलेंडर लेने की प्रक्रिया सरल और तेज हो जाएगी।

गुरु, 27 मई 2021 - 04:55 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: LPG cylinders, INDIAN OIL CORPORATION, Bharat Petroleum, New Policy

Courtesy: ZeeNews

LPG

फोटो: Patrika

LPG गैस सिलेंडर कनेक्शन पर नहीं देना होगा अब कोई एड्रेस प्रूफ: केंद्र सरकार

केंद्र सरकार ने आम आदमी को रसोई गैस सिलेंडर को लेकर बड़ी राहत दी है। अब एक दस्तावेज पर भी गैस कनेक्शन लिया जा सकता हैं। पहले के नियमानुसार लोगों के पास कोई एड्रेस प्रूफ न होने पर रसोई गैस सिलेंडर नहीं दिया जाता था अब ये नियम बदल गया हैं जिसमे बिना एड्रेस प्रूफ दिए भी LPG गैस कनेक्शन मिल जाएगा। सरकार प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के तहत सरकार बिना एड्रेस प्रूफ के कनेक्शन दे रही है।

शुक्र, 23 अप्रैल 2021 - 09:02 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: LPG cylinders, gas cylinder, Documents, no need, address proof

Courtesy: Zee News

Paytm Offer

फोटो: PTR News

पेटीएम ग्राहकों के लिए LPG की बुकिंग पर बंपर ऑफर

डिजिटल पेमेंट ऐप Paytm कंपनी ने घरेलू गैस पर नए ऑफर को पेश किया है। इस ऑफर में अप्रैल 30 2021 तक Paytm के जरिए जो उपभोक्ता पहली बार LPG सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट Paytm से करेंगे उन्हें एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा, जिसकी कैशबैक वैल्यू 800 रुपये की होगी। स्क्रैच कार्ड के जरिये कैशबैक की 10 रुपये से लेकर 800 रुपये तक की राशि मिल सकती है। इस स्क्रैच कार्ड की वैधता 7 दिनों की होगी।

मंगल, 20 अप्रैल 2021 - 05:02 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Paytm, cashback, offer, Consumer, LPG cylinders, booking

Courtesy: Zee News

Gas Cylinder

फोटो: ANI

एक माह में तीसरी बार बढे गैस के दाम, 25 रूपये और महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर

हर महीने एलपीजी गैस की कीमतों में बदलाव होता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। आयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर पर 25 रुपयों की बढ़ोतरी की है। अब घरेलू उपभोक्ताओं को सिलेंडर के लिए 891 के रूपये चुकाने होंगे। आपको बता दें कि फरवरी 1 को गैस सिलेंडर का दाम 791 रूपये था जिसमे एक माह के अंदर करीब 100 रुपये का इजाफ़ा हुआ है। घरेलू उपभोक्ताओं को इस माह सिलेंडर लेने के लिए होम डिलिवरी सहित कुल 891 रुपये चुकाने पड़ेंगे… read-more

सोम, 01 मार्च 2021 - 02:57 PM / by अक्षित कुमार वेदयान

Tags: gas cylinder, LPG, LPG cylinders, LPG Price, Petroleum Minister

Courtesy: Zee News

Lpg alcohol

फ़ोटो: Getty Images

बिहार: शराब तस्करी के लिए हो रहे गैस सिलेंडर के इस्तेमाल का पुलिस ने किया भंडाफोड़

बिहार पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े मामलें में भंडाफोड़ किया है जिसमें गैस सिलेंडर के जरिये शराब तस्करी की जा रही थी। मामला सहरसा का है जहां चोरी के गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को पुलिस ने रोका तो सिलेंडर के अंदर शराब होने की बात का भंडाफोड़ हुआ और पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया। मामलें की जानकारी देते हुए सहरसा डीसीपी संतोष कुमार ने बताया कि ये सारे लुटेरे गैस सिलेंडर की पेंदी को काटकर उसमें शराब भरकर फिर उसे वेल्डिंग से बंद कर देते थे और… read-more

सोम, 22 फ़रवरी 2021 - 11:08 AM / by आकाश तिवारी

Tags: LPG cylinders, alcohol, Bihar

Courtesy: Aajtak news

Lpg

फ़ोटो: Getty Images

एलपीजी गैस के दामों में फिर बढ़ोत्तरी, इस महीने दूसरी बार हुआ इज़ाफ़ा

फरवरी महीने में दूसरी बार एलपीजी गैस के दामों में सरकार की ओर से बढ़ोत्तरी की गई है। इस बार बढ़ोतरी 50 रुपये की हुई है और यह फरवरी 14 की देर रात से ही लागू कर दी गयी है। यानी अब 719 रुपये में मिलने वाला गैस सिलेंडर आपको 769 रुपये में खरीदना पड़ेगा। इससे पहले फरवरी 4 के दिन एलपीजी सिलेंडर के दामों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और अब हालिया 50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ इस महीने में एलपीजी की कीमत 75 रुपये बढ़ चुकी है।

सोम, 15 फ़रवरी 2021 - 01:10 PM / by आकाश तिवारी

Tags: LPG cylinders, fuel prices hike, Price Hike

Courtesy: Dainik Bhaskar

LPG Connection

फोटो: The Indian Express

LPG गैस पर मिलने वाली सब्सिडी हो सकती है बंद, करोड़ो लोगो पर पड़ेगा असर

वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2022 के लिए पेट्रोलियम सब्सिडी को घटा दिया है जिसका असर आम आदमी पर पड़ेगा। मंत्रालय ने पेट्रोलियम सब्सिडी को कम करके 12,995 करोड़ रुपये कर दिया है। सब्सिडी बजट में यह कटौती ऐसे समय में की गई है जब सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ लाभार्थियों को जोड़ने की भी बात की है। दरअसल, सरकार को यह उम्मीद है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद उस पर ​सब्सिडी का बोझ कम हो जाएगा।

सोम, 08 फ़रवरी 2021 - 01:48 PM / by Suman Shekhar

Tags: Budget, LPG cylinders, Subsidy

Courtesy: Live Hindustan