India-US

फोटो: Samagra Bharat News

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

जुलाई 28 को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को उबारने और जलवायु परिवर्तन से निपटने में भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी का आने वाले वर्षों में और अधिक महत्व होगा। अमेरिका ने भारत के कोविडरोधी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए और दो करोड़ 50 लाख $ की सहायता देने की घोषणा की है।

गुरु, 29 जुलाई 2021 - 07:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: us foreign ministry, Foreign Ministry, foreign Minister, Prime Minister, delegation, bilateral cooperation

Courtesy: Bhaskar News

sanna marin

फोटो: BBC

सरकारी पैसे से परिवार को नाश्ता कराने पर घिरी फिनलैंड की प्रधानमंत्री, पुलिस करेगी जांच

फ़िनलैंड की प्रधानमंत्री अपने परिवार को सरकारी पैसे से नाश्ता कराने पर घिर गई हैं, इस मामले की जांच प्रधानमंत्री कार्यालय के अंदर अधिकारियों के फैसलों पर केंद्रित होगी। प्रधानमंत्री सना मारिन पर आरोप है कि उन्होंने करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग किया है और वे अपने परिवार के नाश्ते के लिए प्रति माह लगभग 300 यूरो खर्च कर रही है। वहीं मारिन का कहना है कि उनसे पहले भी अन्य प्रधानमंत्रियों को इसका लाभ मिला है।

शनि, 29 मई 2021 - 10:32 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Finland, Prime Minister, breakfast, investigation

Courtesy: Live Hindustan

Mali Prime Minister

फोटो: Kaptmedia

अफ्रीकी देश माली में सैन्य विद्रोह, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को किया गिरफ्तार

अफ्रीकी देश माली में सैनिकों ने विद्रोह कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इन्हें काती सैन्य मुख्यालय में रखा गया है। पिछले वर्ष सितंबर में ही वर्तमान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पदभार संभाला था। अफ्रीकी यूनियन और संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने विद्रोही सैनिकों से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को जल्द से जल्द… read-more

मंगल, 25 मई 2021 - 02:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Africa, Mali, President, Prime Minister

Courtesy: news 18 hindi

Nepal President

फोटो: Gulf News

नेपाल में राष्ट्रपति ने भंग की संसद, नवंबर में होंगे मध्यावधि चुनाव

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने देश की संसद सभा को भंग कर मध्यावधि चुनाव के लिए नई तारीखों का ऐलान किया है। यहां पर नवंबर 12 और नवंबर 19 को चुनाव होंगे। इससे पूर्व राष्ट्रपति ने शेर बहादुर देउबा और केपी शर्मा ओली दोनों के प्रधानमंत्री पद के दावों को खारिज कर दिया था। सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने की समय सीमा मई 21 की शाम 5 बजे तक थी।

शनि, 22 मई 2021 - 10:22 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Nepal, Democracy, President, Prime Minister

Courtesy: Dainik Bhaskar

Nepal PM Oath

फोटो: Indian Express

नेपाली पीएम ओली द्वारा सभी शब्द ना दोहराने पर दायर हुई दोबारा शपथ लेने की याचिका

नेपाल के सुप्रीम कोर्ट में प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली को फिर से शपथ दिलाने के लिए 4 रिट याचिकांए दायर हुई हैं। इन यचिकाओं में लिखा है कि ओली ने शपथग्रहण समारोह के दौरान बोले गए सभी शब्दों को नहीं दोहरा कर राष्ट्रपति के पद का अपमान किया है। राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने मई 14 को राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में ओली को प्रधानमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।

मंगल, 18 मई 2021 - 11:01 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Nepal, Prime Minister, Nepal KP Sharma Oli, Oath

Courtesy: India TV

KP Sharma Oli

फोटो: Aathikabazarnews

नेपाल: विश्वास मत हारने के बावजूद तीसरी बार प्रधानमंत्री बने केपी शर्मा ओली

केपी शर्मा ओली ने नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। वह तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने हैं। इससे पहले अक्टूबर 2015 से अगस्त 2016 बाद में फरवरी 2018 से मई 2021 तक केपी शर्मा ओली प्रधानमंत्री रह चुके हैं। ओली के विश्वास मत हारने के बाद विपक्षी दल बहुमत साबित करने विफल रहा, जिसके बाद ओली को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। हालांकि उन्हें अभी 30 दिनों के अंदर विश्वास मत जीतना होगा।

शुक्र, 14 मई 2021 - 05:55 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Nepal KP Sharma Oli, KP Sharma Oli, Prime Minister, Nepal

Courtesy: Jagran News

Chan o cha

फ़ोटो: Dailysarah.com

मास्क नहीं पहनने के आरोप में 14,270 रुपये जुर्माना भरेंगे थाईलैंड के प्रधानमंत्री

कोरोना महामारी के दिशानिर्देशों के तहत मास्क ना पहनने के आरोप में थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा पर 14,270 रुपए (6000 बात) का जुर्माना लगाया गया है। बैंकाक पोस्ट की खबर के अनुसार थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था, लेकिन अप्रैल 26 के दिन टीका खरीद सलाहकारों के साथ हुई बैठक में प्रधानमंत्री चान-ओ-चा ने मास्क नहीं पहना था, जिसके बाद उन पर जुर्माना लगाया गया है।

मंगल, 27 अप्रैल 2021 - 01:22 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Thailand, Prime Minister, Fine, No-Mask

Courtesy: Punjab kesari

Nepal Mid Term Election

फोटो: Pinterest

नेपाल में अप्रैल और मई में होंगे मध्यावधि चुनाव

हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नेपाल में अप्रैल और मई में मध्यावधि चुनाव करने का फैसला किया है। यह चुनाव दो चरणों में होगा। जिसमे 40 जिलों में अप्रैल 30 को शेष 37 जिलों में मई 10 को मध्यावधि चुनाव होंगे। कैबिनेट ने अप्रैल 30 को पहले चरण के चुनाव में प्रोविंस-2, गंडकी, लुम्बनी और कार्नली प्रांतों के 40 जिलों में और मई 10 को दूसरे चरण में प्रोविंस-1, बामती और सुदूरपश्चिम प्रांतों के 37 जिलों में चुनाव कराने का फैसला किया है।

मंगल, 09 फ़रवरी 2021 - 05:07 PM / by Shruti

Tags: Nepal Mid Term Election, Nepal, Prime Minister

Courtesy: Hindustan News

PM Narendra Modi

फोटोः ThePrint

पीएम मोदी: 2021 का मंत्र 'दवाई भी और कड़ाई भी', विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 31 को कोरोना वैक्सीन को लेकर भरोसा दिलाते हुए कहा है कि देश में कोरोना टीकाकरण की तैयारियां ज़ोरो शोरो पर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2020 में संक्रमण की निराशा थी, चिंताए थी, 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है। भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान चलाले की तैयारियों में लगा हुआ है। पीएम मोदी ने यह भी आश्वाशन दिया कि वैक्सीन जल्द ही आ जाएगी और 2021 में हमारा मंत्र रहेगा, 'दवाई भी और कड़ाई भी।'

शुक्र, 01 जनवरी 2021 - 10:30 AM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Vaccination, Prime Minister, PM Narendra Modi, Coronavirus

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Sugermint.com

फोटो: Sugermint

आज ही हुआ था देश के "कवि प्रधानमंत्री" का जन्म

भारत की राजनीति में अटल बिहारी वाजपेयी को एक मज़बूत प्रधानमंत्री के तौर पर याद किया जाता है। 16 अगस्त 2018 को  देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ था। देशभर में शोक की लहर दौड़ गई और कहा गया कि भारत का "कवि प्रधानमंत्री" अलविदा कह रहा है। दिसंबर 25 को अटल जी की जयंती मनाई जाती है और याद किए जाते हैं ऐसे अनेकों किस्से जो उनकी ज़िंदगी की चमक का नमूना बिखेरते हैं। उनके सियासी सफर के अनेकों किस्सों के साथ कई कहानियां ऐसी भी हैं… read-more

शुक्र, 25 दिसम्बर 2020 - 11:35 AM / by मोहम्मद कासिम

Tags: Atal Bihari Vajpayee, birthday, Prime Minister

Courtesy: Brifly Exclusive