income tax

फोटोः Janta ka Reporter

आयकर विभाग ने कांग्रेस के लिए काम करने वाली कंपनी Design Boxed पर की छापेमारी

आयकर विभाग ने Design Boxed कंपनी पर छापेमारी की है। यह कंपनी देश की कांग्रेस पार्टी के लिए असम और दूसरे राज्यों के चुनावी प्रबंधन एवं डिजिटल मार्केटिंग करती है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने कंपनी के कुल सात ठिकानों पर छानबीन की है जो चंडीगढ़, सूरत, मोहाली और बेंगलुरु में स्थित हैंं। साथ ही कंपनी के एमडी के होटल के कमरे की भी छानबीन की गई है। आयकर विभाग के मुताबिक छापेमारी में आपत्तिजनक दस्तावेज और बेहिसाब संपत्ति मिली है।

रवि, 17 अक्टूबर 2021 - 07:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Income Tax, Raid, design boxed company, Congress Party

Courtesy: NDTV NEWS

NIA

फोटो: The Economic Times

NIA ने जम्मू कश्मीर में 16 जगहों पर की छापेमारी

‘वॉइस ऑफ हिंद’ पत्रिका के प्रकाशन के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू कश्मीर के 16 स्थानों पर छापेमारी की है। 'वॉइस ऑफ हिंद' पत्रिका मासिक आधार पर प्रकाशित की जाने वाली प्रचारक पत्रिका है, जिसपर युवाओं को अलगाव और सांप्रदायिक घृणा की भावना को उकसाने तथा कट्टरपंथी बनाने के आरोप में छापेमारी की गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस(IED) रिकवरी मामले के सिलसिले में भी अक्टूबर 10 को छापेमारी की है। 

रवि, 10 अक्टूबर 2021 - 03:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: NIA, IED, Raid, Jammu and Kashmir

Courtesy: tv9 Bharatvarsh

NCB Drug Raid

फोटो: India TV

ड्रग मामले में NCB ने इम्तियाज खत्री के आवास और कार्यालय पर की छापेमारी

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई ने बांद्रा स्थित फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के घर छापेमारी की है। दरअसल, क्रूज शिप ड्रग मामले को आगे बढ़ाते हुए एनसीपी ने छापेमारी की है, इससे पहले भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में इम्तियाज खत्री का नाम सामने आया था। एनसीबी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद ड्रग से जुड़े सभी आरोपियों और ड्रग पेडलरो की शक्ति के साथ जांच कर रही है।

शनि, 09 अक्टूबर 2021 - 06:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: NCB, drug peddlers, aryan khan, Raid

Courtesy: Jagran News

Cordelia cruise

फोटो: India Today

मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर NCB ने मारा छापा, हिरासत में सुपरस्टार का बेटा

मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर रेव पार्टी के चलते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो,(एनसीबी) ने छापेमारी की है। हाल ही में कोर्डेलिया क्रूज नाम की शिप की शुरुआत हुई है, जिसपर मुंबई से गोवा जाते वक्त एनसीबी द्वारा छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार के बेटे सहित दस लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि एनसीबी द्वारा अभी इस स्टार किड की पहचान को उजागर नहीं किया गया है।

रवि, 03 अक्टूबर 2021 - 01:30 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: NCB, Narcotics Control Bureau, Cordelia Cruises, Raid

Courtesy: E24 Bollywood

CBI

फोटो: Scroll.in

पीईसी लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन पर भ्रष्टाचार का मामला,11 ठिकानों पर CBI की छापेमारी

भ्रष्टाचार के मामले में पीईसी लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंधन निदेशक मिरचंदानी सहित अन्य लोगों के खिलाफ सीबीआई द्वारा मामला दर्ज किया गया है। सभी लोगों पर सरकारी कंपनी को 56.84 करोड़ रुपयों का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। सीबीआई ने अक्टूबर एक को तलाशी अभियान चलाकर कंपनी के 11 ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान सीबीआई को दिल्ली ठाणे गुवाहाटी और गाजियाबाद के ठिकानों पर आपत्तिजनक दस्तावेज और सामान मिले हैं।

शनि, 02 अक्टूबर 2021 - 01:30 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: CBI Injury, Raid, Search Operations, Delhi Crime

Courtesy: Jagran

Income Tax Raid

फोटो: Economic Times

आईटी विभाग ने बंगाल में की छापेमारी, लगाया 700 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता

आयकर विभाग द्वारा सितंबर 17, 2021 को स्टील उत्पादों के निर्माण व्यवसाय में लगे एक प्रमुख उद्योग समूह के ठिकानों पर की गयी छापेमारी में 700 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित आय का पता चला है। छापेमारी कोलकाता, दुर्गापुर, आसनसोल और पुरुलिया और पश्चिम बंगाल के अन्य क्षेत्रों में फैले आठ घरों, नौ कार्यालयों और समूह के आठ कारखानों सहित 25 परिसरों में की गयी। छापेमारी के दौरान समूह के अलग अलग परिसरों से आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल सुबूत मिले हैं। 

बुध, 22 सितंबर 2021 - 10:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Income Tax, Raid, West Bengal

Courtesy: Navbharat Times

EOU

फोटोः Facebook

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र कुमार के ठिकानों पर छापेमारी

बिहार में अपराध अनुसंधान इकाई की नौ अलग-अलग टीमों द्वारा सितंबर 21 को बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र कुमार के पटना, आरा और अरवल जिलों में कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है। नरेन्‍द्र कुमार पर यह आरोप है कि अपने और अपने परिवार एवं रिश्तेदारों के लोगों के नाम पर वह भ्रष्‍टाचार से करोड़ों रुपए की संपत्ति जुटा रहा था। नरेन्द्र के साथ उनके रिश्तेदारों की भी जांच की जा रही है। 

मंगल, 21 सितंबर 2021 - 07:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: eou, Raid, narendra kumar dhiraj, Crime

Sonu Sood

फोटो: Indian Express

सोनू सूद के मुंबई आवास की आयकर अधिकारियों ने दूसरे दिन भी ली तलाशी !

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सितंबर 16 को लगातार दूसरे दिन भी आयकर विभाग ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के घर पर अपना 'सर्वेक्षण' अभियान जारी रखा। कुछ कथित वित्तीय अनियमितताओं का पता लगाने के लिए आईटी अधिकारियों की एक टीम ने सूद के जुहू स्थित घर पर छापा मारा। जानकरी के मुताबिक आईटी विभाग संदिग्ध टैक्स चोरी के लिए रेड के दौरान बैंक स्टेटमेंट, अकाउंट बुक्स, दस्तावेजों और वित्तीय या अन्य व्यावसायिक लेनदेन की डिटेल्स की जांच कर रहा है। 

शुक्र, 17 सितंबर 2021 - 12:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Sonu Sood, Income Tax, Raid

Courtesy: Peeping Moon

Dainik Bhaskar

फोटो: Bhaskaras Sets

दैनिक भास्कर समूह ने पिछले छह सालों में की 700 करोड़ रुपयों की कर चोरी: आयकर विभाग

दैनिक भास्कर समूह पर छापेमारी के दो दिन बाद आयकर विभाग ने बताया कि मीडिया समूह ने पिछले छह सालों में 700 करोड़ की कर चोरी की है। आयकर विभाग ने बताया, दैनिक भास्कर समूह ने शेयर बाजार के नियमों का उल्लंघन कर कई फर्जी कंपनियां बनाई थीं और इनके बीच 2200 करोड़ रुपये का लेनदेन भी हुआ है। भास्कर समूह में लगभग 100 कंपनियां हैं, जिनमें केवल एक के पास पत्रकारिता है, अन्य सबके पास अलग-अलग प्रकार के व्यवसाय हैं।

सोम, 26 जुलाई 2021 - 12:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Dainik Bhaskar, Income Tax, Raid

Courtesy: Newstrack

Anil Deshmukh

फोटो: India Tv News

ईडी ने भ्रष्टाचार के आरोप में मारा अनिल देशमुख के आवास पर छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जून 25 को मनी लॉन्ड्रिंग मामले से संबंधित नागपुर और मुंबई में पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की संपत्ति पर तलाशी अभियान शुरू किया है। अधिकारियों के शोषण के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत यह छापेमारी की गई है। इससे पहले मई में, ईडी द्वारा उनके और उनके समूह के खिलाफ एक मौजूदा सीबीआई प्राथमिकी की जांच के बाद एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।

शुक्र, 25 जून 2021 - 02:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Anil Deshmukh, Money laundering case, Raid

Courtesy: Jagran News