Japan Train

फोटो: The Japan Times

एक मिनट लेट हुई ट्रेन ड्राइवर के कटे 36 रुपये, मांगा लाखो का मुआवजा

जापान में समय को बहुत प्राथमिकता दी जाती है। इसलिए वहां ट्रेन भी कभी लेट नहीं होती है, लेकिन जून 18, 2020 में ड्राइवर की गलती की वजह से ट्रेन एक मिनट लेट हो गई, जिसके लिए जापान रेलवे ने उसकी करीब 36 रुपये सैलरी काट ली। उसके बाद वो कोर्ट गया और उसने करीब 14.37 लाख रुपये मुआवजे की मांग की। ड्राइवर ने ट्रेन लेट होने का कारण अचानक पेट में दर्द होने को बताया।

शुक्र, 12 नवंबर 2021 - 05:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: Japan, train, Court, salary cut

Courtesy: Zee News

Bedroll

फोटो: Hindi News

ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा फिर से शुरू करने की उठी मांग

भारत मे धीरे-धीरे अब ठंड महसूस होने लगी है। ऐसे में रेल से सफर करने वालो ने एक बार फिर रेलवे द्वारा बंद की गई बेडरोल सुविधा को शुरू करने की मांग की है। रेलवे ने यह सुविधा कोरोना की पहली लहर के बाद से बंद कर रखी है। रेलवे का कहना है कि बेडरोल की सुविधा को लेकर अभी समीक्षा की जा रही है। लेकिन दिल्ली समेत कई रेल मंडल डिस्पोजेबल बेडरोल की सुविधा देंगे। जो 300 रुपये में मिलेगा।

मंगल, 19 अक्टूबर 2021 - 02:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, IndianRailways, train, bedroll

Courtesy: Amar Ujala News

Train

फोटो: Indian Express

कोरोना काल में सरकार ने ट्रेनों का किराया बढ़ाया पर सुविधाएं शून्य

कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में सभी ट्रेनें बंद कर दी गई थीं। फिर धीरे-धीरे ट्रेनों को चलाने के साथ- साथ केंद्र ने यह कहकर किराए में इजाफा किया था कि लोग ट्रेन में सफर कम करें। अब स्थिति धीरे-धारे सामान्य होती दिख रही है और लगभग 90 फीसद ट्रेनें सामान्य तौर पर चलाए जाने के बावजूद सरकार ने न तो बढ़ा हुआ किराया वापस लिया है और ना ही स्टेशनों और ट्रेनों में मिलने वाली जरुरी सुविधाएं वापस शुरू की हैं।

रवि, 08 अगस्त 2021 - 09:20 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Indian Railways, Railway Ministry, railway minister, Union government, Modi Government, train, Ticket fares

Courtesy: Jansatta News

Commercial Train

फोटो: Amar Ujala

भारत-बांग्लादेश के बीच दोबारा शुरू हुईं वाणिज्यिक रेल सेवाएं

प्रधानमंत्री मोदी की 'पड़ोसी पहले' की नीति के रिश्तों को मजबूती प्रदान करने के लिए भारत-बांग्लादेश के बीच वाणिज्यिक रेल सेवाओं को अगस्त एक से बहाल कर दिया गया है। इसका उद्घाटन पिछले वर्ष दिसंबर 17 को पीएम मोदी और बांग्लादेसश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने किया था। यह मालगाड़ी पश्चिम बंगाल में हल्दीबाड़ी से  बांग्लादेश के निलफमारी जिले में चिलाहाटी तक चलेगी। इससे पहले भारत-बांग्लादेश के बीच वाणिज्यिक रेल सेवाओं को 1965 युद्ध के बाद बंद कर दिया… read-more

सोम, 02 अगस्त 2021 - 09:30 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: India-Bangladesh, train, Bilateral relation

Courtesy: Amar Ujala News

RAILWAYS

फोटो: DNA India

रेलवे द्वारा 660 ट्रेनों के संचालन को दी गई मंजूरी

भारत के कई राज्यों में कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 660 ट्रेनों के संचालन की मंजूरी दे दी है। रेल मंत्रालय ने बयान में बताया कि कोरोना की गति सपाट होने के बाद, भारतीय रेलवे जनता की यात्रा को आरामदेह बनाने, प्रवासी कामगारों के आवगमन की सुविधा और प्रतीक्षा सूची खत्म कर यात्रियों को राहत देने के लिए संचालन बढ़ाया जा रहा है। जून 18 तक 983 एक्सप्रेस ट्रेनों को परिचालन किया जा रहा है।

शनि, 19 जून 2021 - 01:30 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: IndianRailways, train, EXPRESS, Passengers

Courtesy: Khas Khabar

Train

फोटो: DNA INDIA

रेलवे द्वारा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की बन रही योजना

कामगारों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जनरल स्पेशल एक्सप्रेस चलाने की योजना बनाई है। इस सप्ताह जून 18 या जून 19  को यह ट्रेन चलेगी। जनरल में सफर करने वालों के लिए आरक्षित कोचों और कंफर्म टिकट पर यात्रा की अनुमति से उनकी मुश्किलें बढ़ गयी थी। उनकी परेशानियों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सिर्फ जनरल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गोरखपुर-पनवेल और गोरखपुर-एलटीटी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के भी फेरे बढ़ा दिये जाएँगे। 

मंगल, 15 जून 2021 - 10:34 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: IndianRailways, train, GENERAL COACH, Passengers

Courtesy: Jagran

Train start soon

फोटो: DNA INDIA

रेलवे द्वारा 24 ट्रेनों को दोबारा शुरु करने की हुई घोषणा

रेलवे द्वारा स्थगित हुई 24 ट्रेनों को रेलवे ने जून 5 और जून 6 से दोबारा शुरू करने का ऐलान किया है। पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि स्थगित हुई 24 ट्रेनों की सेवाओं को दोबारा शुरु किया जा रहा है। इन ट्रेनों के रूट, समय, स्टॉपेज और किराए में अभी तक बदलाव नहीं किया गया है। रेलवे ने बताया कि कोविड-19 को लेकर जारी की गयी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना आवश्यक है।

शनि, 05 जून 2021 - 05:24 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: IndianRailways, train, Postponed, run soon

Courtesy: TV9 BHARATVARSH

Chandni STation

फोटो: Zee News

110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरी ट्रेन तो भरभराकर गिर पड़ा स्टेशन

मध्य प्रदेश में 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन गुज़रने के बाद चांदनी रेलवे स्टेशन भरभराकर गिर पड़ा। दरअसल पुष्पक एक्सप्रेस यहां अपनी सामान्य स्पीड 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुज़र रही थी, जिससे कंपन महसूस हुआ और स्टेशन टूटकर गिरने लगा। हालांकि  हादसे में किसी की जान नहीं गई है। हादसे के बाद पुष्पक एक्सप्रेस को एक घंटे तक रोका गया और बाकी ट्रेनों का संचालन भी करीब आधे घंटे तक प्रभावित रहा।

गुरु, 27 मई 2021 - 06:30 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: train, Indian Railways, Railway Station, Madhya Pradesh

Courtesy: Live Hindustan

oxygen express

फोटो: Telangana Today

भारतीय रेलवे ने 13 राज्यों को पहुंचाई गई 11,800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

भारतीय रेलवे ने मई 19 को जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ने अभी तक देश के 13 राज्यों को 11,800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई है। वहीं पिछले कुछ दिनों से आक्सीजन एक्सप्रेस प्रतिदिन लगभग 800 मीट्रिक टन एलएमओ वितरित कर रही है। मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 521 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश में 2979 मीट्रिक टन और दिल्ली में 3978 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उतारी जा चुकी है, जिसमें दस और राज्य शामिल है।

गुरु, 20 मई 2021 - 11:02 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Indian Railways, Oxygen Supply, train, Oxygen Express

Courtesy: Jagran

Train cancelled

फोटो: DNA India

कोरोना की बढ़ती रफ्तार के मद्देनज़र भारतीय रेलवे रद्द की कई ट्रेनें

कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनें कर दी हैं। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने मई 12 को असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनों को रद्द किया है। रेलवे ने ट्वीटर पर ये जानकारी साझा करते हुए बताया, रेल सेवाओं को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। एनएफआर के अनुसार मई 12 से कुल 31 ट्रेनें रद्द की गई हैं।

बुध, 12 मई 2021 - 05:54 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: IndianRailways, train, Cancelled, Coronavirus

Courtesy: Aajtak News