College, university closed

फोटो: TV9 Bharatvarsh

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में सभी कॉलेजों को 15  फरवरी तक के लिए बंद करने का लिया फैसला

महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने जनवरी 5 को एक अहम मीटिंग के बाद राज्य के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों को फरवरी 15 तक के लिए बंद करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने राज्य में सभी संस्थानों में होने वाली परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ही आयोजित की जाएंगी। संस्थानों के हॉस्टल भी बंद रहेंगे। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन होगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

गुरु, 06 जनवरी 2022 - 05:00 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: COVID-19 outbreak, Coronavirus Pandemic, Omicron variant, Schools, colleges, Universities

Courtesy: AmarUjala

sore throat

फोटो: health enews

केंद्र सरकार ने इन लक्षण वालों को माना कोरोना संदिग्ध, राज्यों को दिए कोविड टेस्ट कराने के आदेश

ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों को खांसी, गले में खराश, बुखार, सिरदर्द, सांस फूलना, शरीर में दर्द, स्वाद की कमी, थकान, दस्त है उन्हें कोरोना संदिग्ध माना जाए। ऐसे मरीजों का कोरोना टेस्ट करवाना होगा। जबतक ऐसे मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती उन्हें कोरोना संदिग्ध माना जाएगा। इस संबंध में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर अवगत कराया गया है।

शुक्र, 31 दिसम्बर 2021 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: Covid-19, Corona virus, COVID-19 outbreak

Courtesy: tv 9 Hindi

Covid 19

फोटो: The Economic Times

कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटे में 8954 नए मामले आए सामने

ओमीक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 8954 नए मामले आए है। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 99 हजार, 203 पर पहुंच गए है, जो बीते 547 दिनों में न्यूनतम स्तर है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या तीन करोड़ 40 लाख 28 हजार 506 हो गई है। अब तक 124 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराकें लग चुकी है।

बुध, 01 दिसम्बर 2021 - 10:50 AM / by रितिका

Tags: Covid-19, Coronavirus Pandemic, COVID-19 outbreak, omicron threat

Courtesy: News 18 Hindi

Covid 19 Guidelines

फोटो: Amazon

सही तरह से मास्क पहनने से 53% कम हो जाएंगे कोरोना मामले: स्टडी

वियॉन में छपी एक स्टडी से पता चला है कि दुनिया भर से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तभी कम हो सकते हैं जब कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए। सिर्फ सही तरह से मास्क पहनने से 53% और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से 25% मामले कम हो सकते है। रिसर्चर्स कोरोना के खिलाफ मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोने को सबसे कारगर हथियार मान रहे है। 

गुरु, 18 नवंबर 2021 - 08:15 PM / by रितिका

Tags: Covid-19, COVID-19 outbreak, Coronavirus Pandemic, Covid-19 guidelines(43)

Courtesy: News 18 Hindi

Corona virus affecting People

फोटो : India TV

कोरोना संक्रमित मरीजों में दिख रहे है साइटोमेगलोवायरस संक्रमण के लक्षण

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में "साइटोमेगलोवायरस" संक्रमण का पता चला है। दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अस्पताल में ऐसे छह मरीज मिले है। डॉक्टरों के मुताबिक सभी मरीजों को स्टेरॉयड की अधिक खुराकें दी गई थी। ये आम हर्रपीज संक्रमण की तरह है, इसमें आंखों, दिमाग और आंतरिक अंगों पर असर होता है। ये बीमारी उन्हें होती है जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है। इसमें मरीजों के फेफड़ों और जिगर में सूजन होती है। कुछ मामलों में मेलोइड ल्यूकेमिया भी दिखा है… read-more

गुरु, 08 जुलाई 2021 - 06:45 PM / by रितिका

Tags: Covid-19, Coronavirus, Coronavirus Pandemic, COVID-19 outbreak

Courtesy: News 18 Hindi

Seero Sarve

फोटो : Times of India

चंडीगढ़: सीरो सर्वे में बच्चों में पाई गई एंटीबॉडी

पीजीआई चंडीगढ़ में 6-18 साल के बच्चो पर किये सीरो सर्वे के अनुसार 756 बच्चों में 519 बच्चों में एंटीबॉडी मिली है, यानि कोरोना की दोनों वेव के दौरान बच्चों पर इसका असर हुआ था। पीजीआई ने सर्वे में CLIA मशीन इस्तेमाल किया, जिससे परिणाम जल्दी आते है। हालांकि ये शुरुआती नतीजे है, सर्वे में कुल 2700 बच्चे शामिल होंगे। कोरोना की तीसरी लहर शुरु होने से पहले ये सीरो सर्वे बच्चों के लिए राहत भरा है।

बुध, 07 जुलाई 2021 - 11:30 AM / by रितिका

Tags: Covid-19, COVID-19 outbreak, Coronavirus Pandemic, Corona Third Wave

Courtesy: Hindi News 18

David Warner

फोटो: News18

आईपीएल: घर लौटने पर हो सकती है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जेल

ऑस्ट्रेलिया मीडिया के अनुसार भारत में कोविड की स्थिति को देखते हुए संघीय सरकार भारत से आने वाले किसी भी व्यक्ति पर अधिकतम 66,000 डॉलर जुर्माना या पांच साल की जेल की सजा सुना सकती है। ऐसे में आईपीएल में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को घर वापिस लौटने की चिंता होने लगी है। बता दें, आईपीएल में खेल रहे सभी खिलाड़ी निजी तौर पर भारत आये हैं इसीलिए ऑस्ट्रेलिया सरकार उनको वापिस लाने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है।

शनि, 01 मई 2021 - 05:27 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: VIVO IPL, Australia, Coronavirus, COVID-19 outbreak

Courtesy: Abplive

Crowds in cemeteries

फोटो: Patrika

शवों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों और कब्रिस्तान में कम पड़ने लगी जमीन

देश में लगातार बढ़ती कोरोना की रफ़्तार में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर में गिरावट आई है, जिसकी वजह से मृत्यु दर में भी नए रिकॉर्ड बनते देखे जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में पिछले चार दिनों में 240 मौतें हो चुकी है, जिससे आईटीओ पर सबसे बड़े कोविड कब्रिस्तान में शवों को दफनाने के लिए जमीन कम पड़ने लगी है वहीं अंतिम संस्कार के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। 

गुरु, 15 अप्रैल 2021 - 08:29 PM / by Shruti

Tags: COVID-19 outbreak, death rate, cremation ground, Funeral

Courtesy: jagran news

Closed Educational Institute

फोटो: The Print

कोरोना कहर: यूपी में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल-कॉलेज अप्रैल 30 तक बंद

कोरोना संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने एक बार फिर राज्‍य भर के कक्षा 1 से 12 तक के शिक्षण संस्‍थानों को अप्रैल 30 तक बंद ही रखने का फैसला लिया है । कोरोना के तय प्रोटोकॉल का पालन कर पहले से तय परीक्षाओं को कराने की छूट सरकार की ओर से दी जा रही है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में उत्तर प्रदेश में रोज़ लगातार केस बढ़ रहे है।

रवि, 11 अप्रैल 2021 - 07:54 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Uttar Pradesh, CM Yogi Adityanath, COVID-19 outbreak, educational institutes

Courtesy: Amarujala News

Labours Migration

फोटो: Jansatta

महाराष्ट्र: लॉकडाउन के डर से वापस घर लौटने लगे हैं मजदूर

पूरे देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के कारण पिछले साल के रिकॉर्ड भी टूट गए हैं। महाराष्ट्र में फिर से पिछले साल वाली स्थिति उत्पन्न हो गयी है। लॉकडाउन के डर से बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग अपने घर लौट रहे हैं जिसकी वजह से उत्तर भारत जाने वाली सभी ट्रेनें फुल है। मजदूरो के गांव लौटने से  महाराष्ट्र के कंपनी मालिक परेशान हैं क्योकि इससे कंपनियों के प्रोडक्शन और सप्लाई पर बुरा असर पड़ रहा हैं। मालिकों को डर है कि मजदूरों के नहीं होने से… read-more

मंगल, 06 अप्रैल 2021 - 02:29 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: COVID-19 outbreak, Coronavirus Pandemic, Lockdown, North India, Migrant Labourers

Courtesy: Amarujala News