फोटो: NPR
अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों और हितों को कुचलने को लेकर भारत में UN में जताई चिंता
अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों और हितों को कुचलने को लेकर भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में चिंता जताई। जिनेवा में भारत के राजदूत पुनीत अग्रवाल ने कहा कि भारत औऱ अफगानिस्तान लंबे समय से साझेदार के रूप में काम कर रहे हैं। ऐसे में वहां शांति और स्थिरता की वापसी सुनिश्चित करना ही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हम अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रमों के बारे में चिंतित हैं, जो महिलाओं और लड़कियों की भलाई को सीधे तौर पर प्रभावित… read-more
Tags: Afganistan, World, Human Rights, Geneva, Women
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: ANI
तालिबान ने मानवधिकार आयोग को किया भंग, वित्तीय संकट का दिया हवाला
तालिबान ने अफगानिस्तान में मानवाधिकार आयोग सहित 5 प्रमुख विभागों को वित्तीय संकट की स्थिति में अनावश्यक मानते हुए भंग कर दिया है। तालिबान सरकार के उप प्रवक्ता इन्नामुल्लाह समांगानी ने रॉयटर्स को बताया, ‘चूंकि इन विभागों को आवश्यक नहीं समझा गया और बजट में इनके लिए राशि का आवंटन नहीं हुआ था, इसलिए इन्हें भंग कर दिया गया है।' अफगानिस्तान को इस वित्तीय वर्ष में $501 मिलियन के बजट घाटे का सामना करना पड़ रहा है।
Tags: Taliban, Afganistan, Human Rights, commission
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Tv9bharatvarsh
भारत को मानवाधिकार सिखाने चला था अमेरिका, एस जयशंकर ने किया सटीक पलटवार
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत में मानवाधिकार के मुद्दे को लेकर अमेरिका के बयान पर सटीक पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली को भी अमेरिका की चिंता रहती है। दरअसल पहले अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बयान दिया था, जिसका जवाब देते हुए भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि हम भी अमेरिका सहित अन्य लोगों के मानवाधिकारों की स्थिति पर अपने विचार रखते हैं। बता दें कि इस हफ्ते भारत-अमेरिका की 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक हुई है।
Tags: America India, Dr S Jaishankar, foreign Minister, Human Rights
Courtesy: Live hindustan
फोटो: India Today
तालिबान को लेकर अमेरिका पर भड़के जावेद अख्तर
प्रसिद्ध शायर एवं गीतकार जावेद अख्तर ने तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने और नागरिकों पर बर्बर अत्याचार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पश्चिमी देश जो मानवाधिकार के रक्षक होने का दावा करते हैं उन्हें शर्म आनी चाहिऐ।… read-more
Tags: Javed Akhtar, United States Of America, Afghanistan, Taliban terrorists, Human Rights
Courtesy: NDTV News
फोटो: Indiatoday.in
अफगानिस्तान संकट पर एक साथ खड़ा हो अंतरराष्ट्रीय समुदाय: संयुक्त राष्ट्र महासचिव
संयुक्त राष्ट्र संघ में अगस्त 16 को भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई गई। इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने अंतरराष्ट्रीय समुदायों को संबोधित करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में लोगों को अकेला न छोड़ा जाए। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश ने कहा कि इस विकट स्थिति में अंतरराष्ट्रीय समुदायों को अफगानिस्तान के लोगों के मानवाधिकारों और उनके सम्मान की रक्षा करनी चाहिए।
Tags: UNSC, Antonio Guterres, Afganistan crisis, Human Rights
Courtesy: India.com
फोटो: SCROLL
जस्टिस अरुण मिश्रा बनाए जाएंगे मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया अध्यक्ष चुना गया है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय नियुक्ति समिति ने मई 31 को नियुक्ति पर मुहर लगाई है। महेश मित्तल कुमार और डॉ राजीव जैन आयोग की सदस्यता में शामिल हैं। आयोग के पूर्णकालिक अध्यक्ष और दो सदस्यों के चयन को लेकर मई 31 को पांच सदस्यीय उच्चस्तरीय पैनल की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल रहे।
Tags: Human Rights, PM Modi, chairman, JUSTICE ARUN MISHRA
Courtesy: Dainik Jagran
फोटो: Republic World
प्रेस स्वतंत्रता दिवस देता है आजाद अभिव्यक्ति का अधिकार
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मई 3, 1993 में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की घोषणा हुई, जिसके बाद दुनिया भर के लोगों ने इसे मनाने शुरू कर दिया। इस दिन हम प्रेस के सिद्दांत,मूल्यांकान और दिवंगत हुए संवाददाताओं को श्रद्धांजलि देते हैं। इस दिन 'गिलेरमो कानो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइड' उस व्यक्ति या संस्थान को मिलता है जिसने प्रेस की आज़ादी में अहम योगदान दिया हो। भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में अभिव्यक्ति की आजादी को… read-more
Tags: World Press Freedom Ranking, Journalism, Human Rights
Courtesy: Brifly News
फोटो: National Geographic Society
भारत के पड़ोसी देशों में हिंदुओं का पलायन जारी, स्थिति चिंताजनक: सीडीपीएचआर रिपोर्ट
सेन्टर फ़ॉर डेमोक्रेसी प्लूरलिज्म एंड ह्यूमन राइट (सीडीपीएचआर) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 7 पड़ोसी देशों में हिन्दुओं की स्थिति बेहद ही नाज़ुक है। जिसमें बांग्लादेश में पिछले 4 दशक से 2.3लाख से ज्यादा लोग लगातार पलायन कर रहे ऐसा ही रहा तो अगले 25 साल बाद बांग्लादेश में एक भी हिन्दू नहीं बचेगा। वहीं दूसरे देशों में, पाकिस्तान में हिन्दू-सिखों की आबादी 3.5 करोड़ से 50-60 लाख रह गयी है। जिसमें अफगानिस्तान में अब मात्र 200 हिन्दू परिवार बचें… read-more
Tags: Migrants, Hindu community, Hindu minority, CDPHR, Human Rights
Courtesy: SANCHCHADOST NEWS
Photo: TheIndianExpress
चीनी संसद में हांगकांग की स्वायत्तता पर हमला करने वाला एक और कानून पास
चीन की संसद (नेशनल पीपुल्स कांग्रेस) ने हांगकांग की स्वायत्तता पर हमला करते हुए नया कानून पास किया। इस कानून के पास होने के बाद हांगकांग प्रशासन को ये अधिकार मिल गया हैं कि वे अब विधायी परिषद के सदस्यों की सदस्यता निरस्त कर सकते हैं। चीन लगातार वहां के पूंजीवादी-लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला कर रहा हैं और अपना कम्युनिस्ट सिस्टम वहां लागू करने की जद्दोजेहद में लगा हुआ हैं। अमेरिका और अन्य पश्चिमी देश चीन के इस कदम के खिलाफ मुखर रहे हैं।
Tags: China, Hong Kong, Protests, Human Rights
Courtesy: AMARUJALA NEWS