Florona

फोटो: Free Press Journal

इजराइल में सामने आया फ्लोरोना का पहला मामला

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच इजराइल में फ्लोरोना का पहला मामला सामने आया है। फ्लोरोना कोविड 19 और इंफ्लूएंजा का डबल इंफेक्शन है। इस वेरिएंट की जानकारी दिसंबर 30 को अरब न्यूज ने दी है। वहीं इजराइल में कमजोर इम्यूनिटी वालों और बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी। बूस्टर डोज के जरिए मरीजों में संक्रमण की दर कम होगी। इससे मौत का जोखिम भी कम होगा। यहां अबतक 1,380,053 मामले सामने आए है।

शनि, 01 जनवरी 2022 - 10:47 AM / by रितिका

Tags: Florona, Israel, Omicron variant, Omicron Scare

Courtesy: Aajtak News

Israel

फोटो: The Times of Israel

इजराइल में आई कोविड 19 की पांचवी लहर

इजराइल में कोरोना वायरस संक्रमण की पांचवी लहर ने धावा बोल दिया है। यहां बीते दिसंबर 18 को ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला संक्रमित मरीज भी मिल चुका है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने बच्चों को भी वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि अधिकतर देशों से यात्राएं बंद करने के कारण ओमिक्रॉन के मामले नहीं बढ़े है, मगर पांचवी लहर शुरु हो गई है। ऐसे में माता-पिता अपने बच्चों को वैक्सीनेशन जरुर लगवाए।

सोम, 20 दिसम्बर 2021 - 07:10 PM / by रितिका

Tags: Israel, Covid-19, Coronavirus

Courtesy: News 18 Hindi

Miss Universe

फोटो: The Independent

भारत की हरनाज कौर संधू ने जीता मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब

इजराइल में दिसंबर 13 की सुबह आयोजित हुए 70वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को भारत की हरनाज कौर संधू ने जीत लिया है। हरनाज़ भारत के लिए यह खिताब जीतने वाली तीसरी सुंदरी हैं। हरनाज से पहले 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब जिता चुकी हैं। हरनाज चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और 2017 में मिस चंडीगढ़ खिताब भी जीत चुकी हैं।

सोम, 13 दिसम्बर 2021 - 10:30 AM / by अजहर फारूक

Tags: Lara Dutta, harnaaz Kaur Sandhu, Miss Universe, Israel

Courtesy: Aaj Tak news

Vaccination

फोटो: The Times of Israel

इजराइल में शुरू हुआ 5 से 11 साल तक के बच्चों का टीकाकरण

कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए इजराइल में नवंबर 23 से 5 से 11 साल तक के बच्चों का टीकाकरण भी शुरू कर दिया गया है। फिलहाल इजराइल कोरोना की चौथी लहर से जूझ रहा है। इस दौरान काफी बच्चे भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे। बच्चों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए इजराइल में बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया है। इजराइल में कोरोना से अब तक आठ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

मंगल, 23 नवंबर 2021 - 05:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Israel, Coronavirus, Vaccination, Covid-19

Courtesy: PTI

Army Chief Genral Naravane

फोटो: Navbharat Times

रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना प्रमुख इजरायल के लिए रवाना

रक्षा मंत्रालय ने नवंबर 14 को जानकारी देते हुए बताया कि थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने देश की पांच दिवसीय यात्रा पर इजरायल के लिए उड़ान भरी। यात्रा के दौरान सेना प्रमुख भारत-इजरायल रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए इजरायल के कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। भारत लौटने से पहले, श्री नरवणे इजरायली रक्षा बलों (IDF) के ग्राउंड फोर्सेज एलिमेंट के मुख्यालय का भी दौरा करेंगे।

रवि, 14 नवंबर 2021 - 04:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: army chief genral naravane, Israel, five days visit

Courtesy: Amar Ujala News

sword

फोटोः Patrika

इजराइल में समुद्र की तलहटी से मिली 900 वर्ष पुरानी तलवार

इजराइल में समुद्र के उत्तरी तट पर एक तलवार मिली है। इसकी खोज अटलिट के रहने वाले श्‍लोमी काटजिन कार्मेल द्वारा की गई है। प्राचीन वस्‍तुओं के प्राधिकरण के अनुसार यह तलवार 900 वर्ष पुरानी है, जो इजरायल की सरजमीं पर युद्ध लड़ने वाले किसी सैनिक की हो सकती है। इस ऐतिहासिक तलवार को प्राचीन वस्‍तुओं के ऑफिस के राष्‍ट्रीय कोष विभाग में रखा गया है। तलवार को साफ कर उसका अध्‍ययन कर उसे प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा।

बुध, 20 अक्टूबर 2021 - 07:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: sword found, Israel, sea, World news

Courtesy: Newsnationtv

Foldable Car

फोटो: Jweekly.com

बहुत जल्द सड़कों पर दौड़ती नज़र आएगी फोल्डेबल कार

फोल्डेबल कार बहुत जल्द सड़को पर दौड़ती नज़र आएगी। इस फोल्डेबल कार को इज़राइल की ऑटोमोबाइल कंपनी सिटी ट्रांसफॉर्मर ने फोल्डेबल कारों के लिए यहां के स्टार्टअप यूनाइटेड हटजाला के साथ करार किया है। सिटी ट्रांसफॉर्मर हटजाला के साथ मिलकर फ्यूचर की कार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे पहले सिटी ट्रांसफार्मर ने CT-1 नाम से एक इलेक्ट्रिक कार तैयार की है, जिसके व्हीलबेस को 1 मीटर तक फोल्ड किया जा सकेगा।

मंगल, 19 अक्टूबर 2021 - 06:00 PM / by अजहर फारूक

Tags: Israel, Automobile, foldable Car, city transformer

Courtesy: Zee News

S Jaishankar

फोटो: Scroll.in

आज से शुरू होगा विदेश मंत्री एस जयशंकर का पांच दिवसीय इजराइल दौरा

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इजराइल के विदेश मंत्री येर लेपिड के निमंत्रण पर अक्टूबर 17 को पांच दिवसीय दौरे पर इजराइल जाएंगे। अपने इस दौरे पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इजराइल के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और मेड इन इंडिया कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है। भारतीय विदेश मंत्री के रूप में एस जयशंकर की यह पहली इजराइल यात्रा है। 

रवि, 17 अक्टूबर 2021 - 11:50 AM / by अमन शुक्ला

Tags: S Jaishankar, National, Israel

Courtesy: Amar Ujala News

Jail Break

फोटो: BBC

कैदियों ने भागने के लिए जेल में चम्मच से खोदी सुरंग: इजराइल

इजराइल में छह कैदियों के जेल से फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इन सभी कैदियों ने अपने भागने के लिए जेल में चम्मच से सुरंग खोद डाली। इस घटना के बाद से जेल प्रशासन सकते में है। पुलिस के मुताबिक फरार हुए छह में से पांच कैदी का सीधा संबंध इस्लामिक जिहाद संगठन से है। फरार कैदियों ककई तलाश में पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 

मंगल, 07 सितंबर 2021 - 09:20 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Israel, Prisoners, Jail Break, Human Interest stories

Courtesy: Zee News Hindi

Airstrike

फोटो: The Indian Express

सीरिया ने इजराइल पर लगाया हवाई हमले का आरोप

सीरिया ने बृहस्पतिवार को इजराइल पर मध्य प्रांत में एक हवाई हमला करने का आरोप लगाया है। पहचान ना बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि एयर डिफेंस ने गुरुवार तड़के हुए हमले में अधिकांश मिसाइलों को मार गिराया। इजराइल कई साल से ईरान से जुड़े सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है, पिछले कुछ दिनों में दूसरी बार सीरिया ने इजराइल पर हमले का आरोप लगाया है वहीं,इजराइल ऐसे किसी हमले से इनकार करता रहा है।

गुरु, 22 जुलाई 2021 - 08:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Israel, syria, Missile, Airstrike

Courtesy: Republic bharat