Two Terrorists Linked To Attack On CRPF Personnel Killed In Srinagar

फोटो: Punjab Kesari

श्रीनगर में मारे गए सीआरपीएफ जवानों पर हमले से जुड़े दो आतंकवादी: जम्मू-कश्मीर

इस महीने की शुरुआत में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले से जुड़े दो आतंकवादी अप्रैल 10 को श्रीनगर में एक मुठभेड़ में मारे गए। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गये और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। अपने ट्विटर हैंडल पर कश्मीर जोन पुलिस ने लिखा: “दो पाकिस्तानी आतंकवादी जो सीआरपीएफ कर्मियों पर हाल ही में हुए आतंकी हमले में शामिल थे, श्रीनगर मुठभेड़ में निष्प्रभावी हो गए। हथियार… read-more

सोम, 11 अप्रैल 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: terrorist, Srinagar, Militants, CRPF

Courtesy: The Print

Jammu And Kashmir Srinagar Records Warmest March

फोटो: Jagran Images

श्रीनगर में 131 वर्षों में दर्ज किया गया सबसे गर्म मार्च : जम्मू-कश्मीर

जम्मू और कश्मीर में इस मार्च में रिकॉर्ड तोड़ तापमान देखा गया। 'कश्मीर मौसम' का संचालन करने वाले एक स्वतंत्र मौसम भविष्यवक्ता फैजान आरिफ ने जानकारी देते हुए बताया कि, साल 1892 के बाद मार्च 2022 श्रीनगर इतना गर्म रहा। इस मार्च श्रीनगर में औसत अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 2004 के बाद से सबसे अधिक था। जबकि औसत न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 131 सालों में सबसे ज़्यादा था। 

मंगल, 05 अप्रैल 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, Srinagar, warmest march

Courtesy: India TV

delhi rain

फोटो: India.com

मौसम विभाग की चेतावनी, दिल्ली व आसपास के इलाकों में होगी बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में जनवरी पांच और छह को बारिश की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने बारिश की चेतावनी देते हुए कहा कि इससे तापमान में गिरावट होगी। एजेंसी ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, खतौली, हरियाणा के कुरुक्षेत्र, करनाल आदि इलाकों में हल्की बारिश की चेतावनी दी है। मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में ओले पड़ने की संभावना है। बारिश और कोहरे के कारण श्रीनगर, बिहार में फ्लाइट्स प्रभावित हुई है।… read-more

मंगल, 04 जनवरी 2022 - 03:55 PM / by रितिका

Tags: Delhi-NCR, Uttar Pradesh, Srinagar, Flights

Courtesy: Aajtak News

Srinagar Administration

फोटो: ABP Bharat

श्रीनगर कश्मीर में प्रशासन ने दोबारा प्राप्त की 25 करोड़ रुपये की राज्य भूमि

श्रीनगर कश्मीर में प्रशासन ने शहर के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान 25 करोड़ रुपये की 46 कनाल और 17 मरला राज्य भूमि को पुनः प्राप्त किया। अभियान श्रीनगर के उपायुक्त मोहम्मद एजाज के निर्देश पर शुरू किया गया था, जिन्होंने कहा कि भूमि अतिक्रमण में शामिल होने से कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा। डीसी ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में लोगों का सहयोग मांगा।

रवि, 02 जनवरी 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Srinagar, Drives, Administration

Three Terrorists Killed In Srinagars Rambagh

फोटो: You Tube

सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के रामबाग में किया तीन आतंकवादियों को ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के रामबाग इलाके में नवंबर 24 को लश्कर-ए-ताइबा के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के टॉप कमांडर मेहरान यासीन शल्ला और उसके दो साथियों को ढेर कर दिया है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तीन आतंकी एक कार में जहांगीर चौक से एयरपोर्ट मार्ग की ओर जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही सुरक्षाबल एक्शन में आ गए और तीनो आतंकियों को मार गिराया। 

गुरु, 25 नवंबर 2021 - 09:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Terrorists, Srinagar, भारतीय सेना

Courtesy: Amar Ujala News

Unesco Creative Cities Network

फोटो: Shortpedia

श्रीनगर यूनेस्को रचनात्मक शहरों के नेटवर्क में शामिल, पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को दी बधाई

पीएम मोदी ने नवंबर 8 को श्रीनगर के यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में शामिल होने पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को ट्वीट करके बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि यह शहर के जीवंत सांस्कृतिक लोकाचार के लिए एक उपयुक्त मान्यता है। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर सोमवार को यूनेस्को के रचनात्मक शहरों के नेटवर्क (यूसीसीएन) में शामिल होने वाली दुनिया भर के 49 शहरों में शामिल हो गयी है। 

मंगल, 09 नवंबर 2021 - 09:50 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, Srinagar, unesco creative cities network

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Terrorist Aaquib Baseer

फोटो: AajTak

आतंकवादियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, जवाबी कार्यवाही में लश्कर का एक आतंकी ढेर

श्रीनगर स्थित नाटीपोरा क्षेत्र में अक्टूबर 8 की रात आतंकवादियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस द्वारा की गई हमले की जवाबी कार्यवाही में लश्कर का एक आतंकी मारा गया। आतंकी के पास से हथियार, गोला-बारूद और एक आईडी कार्ड बरामद किया गया है, जिससे उसके प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ने की जानकारी मिली है। पुलिस ने इलाके को सील कर मौके से भागे दूसरे आतंकवादी की जांच शुरू कर दी है।

शनि, 09 अक्टूबर 2021 - 01:45 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Srinagar, Terrorists Encounter, Lashkar-e-Taiba, Terrorist attack

Courtesy: Bhaskar News

Murder case in Srinagar

फोटो: Hindustan Times

श्रीनगर के जाने-माने कारोबारी और कश्मीरी पंडित की आतंकियों ने की गोली मारकर हत्या

श्रीनगर में आतंकवादियों ने अक्टूबर पांच को प्रसिद्ध फार्मेसी के मालिक माखनलाल बिंदरु कि उनके व्यवसायिक परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी। बिंदरू कश्मीरी पंडित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिन्होंने 1990 के दशक में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद शुरू होने के बावजूद अब तक पलायन नहीं किया था। बिंदरू की हत्या के बाद आतंकवादियों ने गैर स्थानीय भेलपुरी विक्रेता वीरेंद्र सहित स्थानीय टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष मोहम्मद शफी लोन नामक व्यक्ति की भी गोली मारकर… read-more

बुध, 06 अक्टूबर 2021 - 02:35 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Srinagar, Terrorists, kashmiri pandit, murder

Courtesy: India TV news

drone

फोटो: Dronelife

श्रीनगर में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर लगाया गया ड्रोन पर बैन

जम्मू एयर फोर्स बेस पर हमले के बाद सुरक्षा कारणों के मद्देनजर श्रीनगर में ड्रोन के रखने, बिक्री करने और इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया गया है। प्रशासन का आदेश है कि जिनके पास भी ड्रोन अथवा कोई भी ऐसा उपकरण हो तो उसे पास के पुलिस स्टेशन में जमा करायें। सरकारी विभाग जो ड्रोन का इस्तेमाल कृषि, मौसम या आपदा प्रबंधन में करते हैं, उन्हें भी ड्रोन के इस्तेमाल से पहले स्थानीय थाने में सूचना देनी होगी है।

रवि, 04 जुलाई 2021 - 09:35 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Drone Attack, jammu airforce station, Terrorist attack, Banned, Security threat, High Alert, Srinagar, Shrinagar

Courtesy: Ndtv Hindi News

Search Operation in Srinagar

फोटो: Deccan Herald

श्रीनगर में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर आतंकियों ने किया हमला

श्रीनगर के बर्बर शाह इलाके में आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर जून 26 की शाम छह बजे ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में पुलिस और सेना के जवान तो सुरक्षित हैं लेकिन एक व्यक्ति की मौत और एक महिला समेत तीन लोग घायल होने की खबर है। सभी घायलों का इलाज जारी है। हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

रवि, 27 जून 2021 - 04:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Srinagar, Terrorist attack, Terrorism, CRPF, Search Operation

Courtesy: Dainik Bhaskar